Semifinal 1 IND Vs NZ:-
वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान टीम भारत के खिलाड़ियों की जितनी तारीफ की जाए वह कम है, भारत का हर खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी समझता दिखाई दे रहा है और अपने तरीके से अपना सबसे बेहतर मैच खेलते नजर आ रहा है। सभी गेंदबाज हो या बल्लेबाज अपनी अहमियत समझते हुए टीम के लिए खेल रहे हैं और आज का दिन है कि भारत अब वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुका है।
इस बार भारत वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी पूरी तरह कर रहा है इससे पहले भारत आंशिक रूप से मेजबान रहा, जिसमें कुछ मैच ही भारत में हुए लेकिन इस बार वर्ल्ड कप के सभी मैच भारत में आयोजित किए गए। भारत के खिलाड़ी अपने घरेलू मैदान को अच्छी तरह समझते हैं और खेलना जानते हैं जिसका फायदा उन्होंने पूरी तरह उठाया है। भारत पूरा कॉन्फिडेंस में दिखाई दिया और 15 नवंबर को हुए सेमीफाइनल मैच में भारत ने जीत का झंडा गाढ़ दिया। मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड के साथ पहला सेमीफाइनल मैच खेला यह मैच बहुत ही अहम था जिसमें भारत को जीतना बहुत ही जरूरी था।
बता दें कि भारत को कई बार न्यूजीलैंड ने ही सेमीफाइनल में वर्ल्ड कप से बाहर किया है इसीलिए भारत के हवाले से यह मैच जीतना बहुत जरूरी था और न्यूजीलैंड को बुरी तरह हारना भी जरूरी था जो कि भारत के खिलाड़ियों ने बखूबी निभाया। भारत के खिलाड़ियों ने कल के मैच में शानदार जीत हासिल की है।
अगर शुरुआत से बात करें तो भारत ने शुरुआत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और भारत के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजों ने इतना शानदार खेल-खेला की उन्होंने न्यूजीलैंड की जोरदार टीम के सामने 397 पर चार विकेट करके विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और न्यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए और उनके मनोबल को पूरी तरह तोड़ दिया। इसके बाद इस विशाल स्कोर का सामना करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की टीम बड़ी ही लड़खड़ाती हुई शुरुआत में नजर आई। उसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया लेकिन हमारे खिलाड़ी गेंदबाज जो इस वर्ल्ड कप में लगातार अपनी अहमियत साबित कर रहे हैं। मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को शानदार तरीके से आउट किया और टीम को वापस मैच में वापसी कराई।
इस वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 397 रनों का बड़ा स्कोर बनाया और बाद में न्यूजीलैंड को 327 रनों पर समेट कर हिसाब भी बराबर कर लिया। पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इसी न्यूजीलैंड से हारकर भारतीय टीम बाहर हुई थी। यह किसी वर्ल्ड कप नॉकआउट मुकाबले का सबसे बड़ा स्कोर रहा भारतीय पारी में सूर्यकुमार एक रन पर आउट हो गए बाकी सभी बल्लेबाजों ने 100 प्लस स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। कल के मैच में बड़े स्कोर की नींव रखी रोहित शर्मा ने जो टॉस जीतकर शानदार पारी खेलते नजर आए। रोहित और शुभमन गिल ने केवल 32 गेंद पर ही टीम को 50 रनों के आंकड़े तक पहुंचा दिया था। इस समय तक रोहित ने लगातार टीम के रन रेट को 9 प्लस का बनाए रखा।
नवे ओवर में रोहित 47 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। रोहित ने पारी के दौरान कप्तान के रूप में वनडे में 2000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। कल के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए। जिसमें कोहली का नाम सबसे आगे आता है रोहित के बाद कोहली जब मैदान में उतरे तो उन्होंने शुभमन के साथ मोर्चा संभाला दोनों ने 93 रनों की साझेदारी की हालांकि गिल को 23वे ओवर में हैमस्ट्रिंग की परेशानी हुई और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। उनके बाद आए श्रेयश ने विराट के साथ मिलकर 163 रनों की साझेदारी की अय्यर ने भी घरेलू मैदान पर आक्रामक रूप अपनाया और बहुत शानदार पार्टनरशिप के साथ 100 रनों का स्कोर पूरा किया। वहीं विराट ने वनडे में 50 वां शतक पूरा किया वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
भारतीय टीम ने पिछले वर्ल्ड कप का किया हिसाब बराबर:
वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल इस वानखेड़े स्टेडियम पर था जहां भारत ने 2011 में खिताब जीता था तब धोनी ने कप्तानी पारी खेली थी तो अब कप्तान रोहित ने ट्रेंड बोल्ट के खिलाफ 2019 सेमीफाइनल का बदला भी ले लिया है रोहित ने बोल्ट के पहले ओवर में ही दो चौके जमाए वहीं 2019 सेमीफाइनल में पहला चौका 5.5 ओवर के बाद आया था।
2019 सेमीफाइनल से तुलना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि उसे तुलना से ही रोहित की पारी के इंपैक्ट का पता चलेगा। कल के मैच में रोहित शर्मा ने 29 गेंद पर 47 रन बनाए और बोल्ट को शानदार तरीके से धोया। बोल्ट के खिलाफ आक्रामक खेलते हुए रोहित शर्मा ने कीवी टीम से 2019 सेमीफाइनल का बदला भी ले लिया। उसी के साथ भारत के और भी खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, श्रेयस अय्यर ने 100 रन से ज्यादा बना कर अपना शतक पूरा किया और न्यूज़ीलैंड टीम के छक्के छुड़ा दिए। इतना शानदार स्कोर खड़ा किया की कीवी टीम का मनोबल टूट गया और वह भारतीय टीम के सामने टिक ही नहीं पाए। भारतीय टीम के बल्लेबाजों के सामने की भी टीम के गेंदबाजों को सेमीफाइनल में बहुत ही ज्यादा संघर्ष करना पड़ा।
भारत अब वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में, होगा तगड़ा मुकाबला: –
15 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ हुए भारत के सेमीफाइनल मैच में भारत को शानदार जीत के साथ ही सेमीफाइनल खेलने के बाद अब फाइनल का टिकट मिल चुका है और भारत की टीम फाइनल में पहुंचने वाली वर्ल्ड कप 2023 की पहली टीम बन चुकी है। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। इससे पहले आज यानी 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह टीम 19 नवंबर को भारत के साथ फाइनल मैच खेलेगी।
भारत ने लीग मैच में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों को शानदार तरीके से हराया था। अब यह इन दोनों टीमों में से कोई एक टीम भारत के साथ फाइनल मैच खेलने वाली है इसका भारत को फायदा भी मिलेगा क्योंकि भारत पहले ही इन टीमों को लीग मैच में हरा चुका है और उनकी कमियों को भारतीय खिलाड़ी बखूबी तरीके से जानते हैं। अब देखना यह होगा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का फाइनल खेलने का प्लान ए क्या है और वह किस तरह से फाइनल के लिए मैदान में अपने खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे।