वर्ल्ड कप 2023 है भारत के लिए शुभ:

वर्ल्ड कप 2023 अभी तक भारत के लिए बहुत ही शुभ साबित हुआ है भारत ने अपने अभी तक के सभी मैच जीते हैं चाहे वह लीग मैच हो या कल का सेमीफाइनल मैच भारत ने सभी तगड़ी से तगड़ी टीमों को जोरदार मात दी है और सभी मैच अपने नाम किए हैं भारत ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर अपने पिछले वर्ल्ड कप का बदला भी पूरा कर लिया है। अब भारत के पास केवल एक लक्ष्य है कि वह फाइनल वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम करें और भारत के खिलाड़ियों में यह काबिलियत भी है क्योंकि अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में भारत के अलावा कोई भी ऐसी मजबूत टीम नहीं जो भारत का सामना कर सके इसीलिए भारत के हवाले से वर्ल्ड कप 2023 का बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है और शुभ माना जा रहा है।

इस वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाड़ियों के लिए भी बहुत ज्यादा अच्छा रहा क्योंकि भारत के कई खिलाड़ियों ने कई पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा और कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। जिसमें से रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली , मोहम्मद शमी, श्रेयश एयर कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़कर नए रेकॉर्ड्स बनाए हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाड़ियों ने बनाए नए रेकॉर्ड्स और तोड़े पुराने रिकॉर्ड्स:

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने कई पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़कर नए रेकॉर्ड्स बनाए हैं। जिसमें से हम सबसे पहले हाल ही में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच की बात करते हैं जिसमें कई रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाए गए हैं विराट कोहली ने 50 व वनडे इंटरनेशनल शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है जबकि भारत के शानदार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप में पांच विकेट हाल प्राप्त करने वाले गेंदबाज में अपना नाम शामिल कर लिया है और वहीं वह 7 विकेट लेने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

इसके अलावा कई और रिकॉर्ड्स भी इस इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में बने हैं जिसमें रोहित शर्मा भी शामिल है दरअसल इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 सेमी फाइनल मैच दुनिया का सबसे ज्यादा एक साथ देखा जाने वाला क्रिकेट मैच बन गया है इसी वर्ल्ड कप के दौरान इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड लीग मैच में विराट कोहली के शतक तक पहुंचाने के दौरान 4.3 करोड़ लोग disney+ हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर लाइव मुकाबला देख रहे थे वही वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में यह संख्या 10 मिलियन और बढ़कर 5.3 मिलियन हो गई यह भी अपने आप में एक शानदार रिकॉर्ड है।

वर्ल्ड कप 2023 में 3.5 करोड़ का करंट व्यूअरशिप इंडिया वर्सेस पाकिस्तान लीग मैच के दौरान दर्ज की गई थी जबकि इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड लीग मैच के दौरान यह संख्या 4.4 करोड़ के आसपास पहुंची जबकि सेमीफाइनल में यह आंकड़ा 5 करोड़ के पार चला गया यह एक ग्लोबल रिकॉर्ड बन गया है क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने लाइव स्ट्रीमिंग अच्छी है इस उपलब्धि से बीसीसीआई के सचिव जैसा भी खुश हैं उन्होंने स्टार भारत के एक हैंडल को रिट्वीट करते हुए लिखा इतिहास फिर से लिखा गया नए माइलस्टोन बनाए गए जैसे ही टीम इंडिया जोरदार अंदाज में फाइनल में पहुंची भारतीय प्रशंसकों ने इस जीत को भाई वाकई खास बना दिया उन्होंने इस मौके पर हॉटस्टार को भी बधाई दी।

IND vs NZ world cup semifinal match:-

वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों के विशाल स्कोर से हरा दिया और वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया भारत के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को बुरी तरह धोया और एक विशाल स्कोर 397 का खड़ा किया इसके बाद मैदान में इस विशाल स्कोर को चेंज करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम केवल 327 रनों पर ढेर हो गई और 70 रनों से हार गए साथ ही वह इस वर्ल्ड कप से भी बाहर हो चुके हैं और भारत अब फाइनल में पहुंच चुका है।

वही इस वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा इसके लिए भारत की टीम तो पक्की हो चुकी है और भारत के साथ कौन सी टीम खेलेगी उसका मुकाबला जल्द ही हो जाएगा क्योंकि वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही शुरू होने जा रहा है जिसमें दूसरे फाइनल टीम का पता चल जाएगा और भारत के साथ उसका मुकाबला 19 नवंबर को होगा।

वर्ल्ड कप 2023 में बने शानदार रिकॉर्ड्स:

  • मोहम्मद शमी ने एक दिवसीय विश्व कप संस्करण में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने के जहीर खान की रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया शमी ने इस वर्ल्ड कप में 23 विकेट लिए हैं और जहीर खान के 2011 में 21 विकेट लेने के पिछले रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है और नया रिकॉर्ड अपने नाम बना लिया है।
  • रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 50 छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
  • विराट कोहली ने इतिहास रचते हुए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपना बना दिया कोहली ने ऐसा कर सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है कोहली के नाम व अब वनडे में 50 शतक दर्ज हो गए हैं।
  • श्रेयस अय्यर वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं अय्यर ने 67 गेंद पर शतक लगाया था इसके अलावा नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं के एल राहुल ने 62 गेंद पर शतक लगाया है राहुल वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं इस मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा है जिन्होंने 63 गेंद पर शतक लगाया था वहीं अब श्रेयस अय्यर ने 671 गेंद पर शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है।
  • एक वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं कोहली ने यहां भी सचिन को पीछे छोड़ दिया है सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में कुल 673 रन बनाए थे जबकि कोहली के नाम इस वर्ल्ड कप में अब तक कुल 711 रन दर्ज हो चुके हैं।
  • वनडे में शमी ने इतिहास रच दिया है अब शमी भारत की ओर से वनडे में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन चुके हैं ऐसा कर शमी ने स्टुअर्ट बिन्नी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है बिन्नी ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ चार रन देकर 6 विकेट लिए थे अब शमी ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में 57 रन देकर 7 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है।
  • मोहम्मद शमी ने 48 साल पहले बनाए गए एक खास रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है शमी अब वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने वाले गेंदबाज बन गए हैं ऐसा कर उन्होंने 1975 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में गिरी गिल्मोर के द्वारा किए गए गेंदबाजी परफॉर्मेंस को पीछे छोड़ दिया है 1975 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ गैरी गिलमोर ने 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
  • मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया है शमी ने यह कारनामा केवल 17 पारियों में करने में सफलता पाई है ऐसे कर शमी ने मिशेल स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है स्टार्क ने 19 पारियों में 50 विकेट वर्ल्ड कप में पूरे किए थे।
  • भारत में वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में चार विकेट के नुकसान पर 397 रन का स्कोर बनाया। जो वर्ल्ड कप नॉकआउट में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *