नॉक आउट मुकाबला SA Vs AUS:-

16 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच खेला गया। यह दोनों ही टीमें इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करती नजर आई है। कुछ ऐसा ही मैच दूसरे सेमीफाइनल में देखने को मिला पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम केवल 212 रनों पर ढेर हो गई, इसके बाद मैदान में इस छोटे से स्कोर को चेज करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम का मनोबल सातवें आसमान पर था, शुरुआत में अच्छे रनों से शुरुआत करते हुए शानदार मैच चल रहा था वहीं दक्षिण अफ्रीका का मनोबल बहुत गिरा हुआ था क्योंकि इतना छोटा स्कोर सेमीफाइनल नॉकआउट में बनने पर उनके जीत के प्रतिशत बहुत कम हो चुके थे। वहीं गेंदबाजों का मनोबल भी टूटता नजर आया और सही गेंदबाजी नहीं हुई। जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया की टीम को शुरुआत में हुआ लेकिन फिर धीरे-धीरे दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने लय पकड़ी और एक के बाद एक विकेट लेते गए। तब यह मैच कांटे की टक्कर का हो गया।

बता दें कि इस वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआत से ही बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है वह हर मैच में बहुत अच्छा स्कोर करने में सफल रहे हैं कई बार उन्होंने 300 से ज्यादा का स्कोर अपनी विपक्ष टीमों को दिया जिससे कि उन्हें शानदार जीत मिली लेकिन सेमीफाइनल में वह नहीं खेल सके उनके बल्लेबाज नहीं चल सके और पूरी टीम 212 रनों पर ही देर हो गई जिससे कि उन्हें इसका खामयाजा भुगतना पड़ा और सेमीफाइनल मैच अपने हाथों से निकाल दिया।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने एक-एक रन बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को मोहताज कर दिया और सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ा। इतने छोटे से स्कोर के लिए भी दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के छक्के छुड़ा दिए और शानदार गेंदबाजी कर के ऑस्ट्रेलिया को संघर्ष करने के लिए मजबूर कर दिया। लेकिन यह स्कोर इतना छोटा था कि जल्द ही संघर्ष करने के बावजूद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह स्कोर हासिल कर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना ली और दक्षिण अफ्रीका बाहर हो गई।

दक्षिण अफ्रीका हुई वर्ल्ड कप से बाहर:-

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने कल के मैच में अपने पूरे दांव पेज लगा दिए कि वह ऑस्ट्रेलिया के टीम के बल्लेबाजों को आउट कर सकें लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया क्योंकि स्कोर बहुत कम था जिसकी वजह से आसानी से चेज हो सका। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका वही टीम है जो इस पूरे वर्ल्ड कप 2023 में 9 लीग मैचेस में केवल दो मैच हारी और बाकी सभी जीत गई फिर भी वह सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से जीत हासिल नहीं कर पाए। दक्षिण अफ्रीका कई बार सेमीफाइनल से बाहर हुई है सेमीफाइनल में आने के बाद दक्षिण अफ्रीका फाइनल में अभी तक नहीं पहुंच पाई है कल दक्षिण अफ्रीका के पास अपने इतिहास को बदलने का दिन था लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैच जीत ले गए।

आखिरी जंग में भारत और ऑस्ट्रेलिया होंगे आमने-सामने:-

वर्ल्ड कप 2023 की मेजबान टीम भारत फाइनल में पहुंच चुकी है, वही कल के मैच के बाद फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम का भी ऐलान हो चुका है दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब 19 नवंबर को सबसे बड़ा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। यह मुकाबला भारत के लिए सबसे बड़ा परीक्षा का दिन होने वाला है क्योंकि लंबे समय बाद भारत के पास वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करने का एक सुनहरा मौका है। भारत चाहेगा कि यह खिताब इस बार भारत के हिस्से में ही आए और भारत वर्ल्ड कप चैंपियन बने।

वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया भी इस बार वर्ल्ड कप फाइनल में आने के बाद वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगा लेकिन अगर हम भारत और ऑस्ट्रेलिया का कंपैरिजन करें तो भारत इस बार शानदार पोजीशन में चल रहा है सभी लीग मैच जीतने के बाद भारत ने सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने लीग मैचेस में अपने शुरुआती दो मैच हारे हैं उसके बाद टीम ने लय पकड़ी और सभी मैच जीते और फॉर्म में आए। वही सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम कहीं ना कहीं लड़खड़ाती हुई नजर आई है इसीलिए भारत के पास एक यह सुनहरा मौका है जब भारत वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर सकता है।

भारत की टीम इस बार शानदार बल्लेबाज और गेंदबाजों से सजी हुई है पूरी अपॉर्चुनिटी है जब वह शानदार स्कोर बना सकते हैं और जल्द ही विपक्ष की टीम के बल्लेबाजों को आउट भी कर सकते हैं पूरी तरह संपूर्ण होने की वजह से भारत वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *