वर्ल्ड कप 2023 इस बार पूर्ण रूप से भारत में आयोजित किए गए यह अब अपने अंतिम चरणों में ही चल रहा है। वर्ल्ड कप 2023 का केवल एक मैच यानी फाइनल बचा हुआ है जो की 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा है। हम कह सकते हैं कि इस वर्ल्ड कप 2023 की सबसे बेहतर टीमों के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल होने वाला है। भारत पहले ही अपने सभी में लीग मैच जीत कर लीड में चल रहा था, वही न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में जीतने के बाद भारत डायरेक्ट फाइनल में पहुंच गया था।
उसी तरह वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हुए मैच में तीन विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 212 रन बनाए और 213 रन का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया जब मैदान में यह छोटा सा स्कोर चेज करने निकली तो संघर्षरत होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर जैसे तैसे यह मैच जीत लिया। अब ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया और भारत अब 19 नवंबर को आमने-सामने होंगे। यह सभी के लिए एक बड़ा दिन होने वाला है और इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है।
वर्ल्ड कप 2023 में भारत रहा ऑस्ट्रेलिया से काफी आगे:-
इस वर्ल्ड कप 2023 में भारत का पड़ला सभी से भारी रहा और अपने सभी मैच जीत कर भारत प्वाइंट टेबल में हमेशा ऊपर रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरुआत के दो मैच लगातार हार कर अपना ग्राफ नीचे गिरा लिया। उसके बाद धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपनी लय पकड़ी और वह वापस गेम में आए।
अगर पिछले मैचों की बात करें तो 2019 से 2023 के बीच भारत ऑस्ट्रेलिया में कुल 13 वनडे मैच हुए हैं इनमें से 10 भारत में हुए हैं और तीन ऑस्ट्रेलिया में, भारत में होने वाले 10 में से 7 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं। इस वर्ल्ड कप के टॉप सेवन बल्लेबाजों में तीन टीम इंडिया से है और ऑस्ट्रेलिया से एकमात्र डेविड वार्नर सूची में छठे नंबर पर है। विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाकर इस वर्ल्ड कप में सबसे ऊपर है जिन्होंने अभी तक 711 रन बनाए हैं वहीं रोहित शर्मा ने 550 रन बनाकर पांचवें नंबर पर है और सातवें नंबर पर श्रेयस अय्यर 526 रन बनाकर है।
इस वर्ल्ड कप के पिछले चार मुकाबले में भी तीन भारत ने हीं जीते हैं वर्ल्ड कप के टॉप फाइव गेंदबाजों में भी दो टीम इंडिया के ही है मोहम्मद शमी 23 विकेट लेकर शीर्ष पर है और जसप्रीत बुमराह 18 विकेट के साथ सूची में चौथे नंबर पर अपना स्थान बनाए हुए हैं टॉप फाइव गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा ही 22 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर है इससे हम कह सकते हैं कि अभी तक इस वर्ल्ड कप में भारत का पड़ला ऑस्ट्रेलिया से काफी ज्यादा भारी है।
भारत के लिए 19 नवंबर होगा परीक्षा का दिन:-
भारत ने अभी तक इस वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले जीते हैं और टीम इंडिया काफी अच्छी फार्म में चल रही है सभी खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन एक बात और ध्यान रखने वाली है होगी की फाइनल मुकाबले बहुत ही टक्कर का और कड़ा मुकाबला होने वाला है। भारत के लिए यह एक चुनौती पूर्ण मुकाबला हो सकता है क्योंकि इतिहास उठाकर देखें तो 27 सालों से फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कभी भी हार का सामना नहीं किया है और हमने इस वर्ल्ड कप में भी देख लिया है की शुरुआत में लड़खड़ाती हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल तक पहुंच चुकी है इसलिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम को अब हल्के में नहीं लेना होगा। फाइनल में भारत को कमर कसकर मैदान में उतरना होगा अगर हम भारत ऑस्ट्रेलिया का इतिहास उठा कर देखें तो: –
ऑस्ट्रेलिया अब तक सात बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा है और सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन बना है 1975 और 1996 में ही उसे वर्ल्ड कप फाइनल में हार मिली है उसका फाइनल में सक्सेस रेट 71% है जो काफी ज्यादा है और अगर भारत की बात करें तो भारत ने तीन वर्ल्ड कप फाइनल 2011, 2003 और 1983 खेल चुका है इसमें से दो बार भारत वर्ल्ड कप चैंपियन बना है सक्सेस रेट भारत का 67% है। भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल में सिर्फ एक बार भिड़े हैं 2003 के उस मैच में ऑस्ट्रेलिया 125 रन से जीता था। दोनों टीमों में ज्यादा अंतर तो नहीं है लेकिन फिर भी जीत का प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया का ज्यादा है।
1980 से 2023 के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया में 150 वनडे मैच हुए हैं इनमें से 83 बार ऑस्ट्रेलिया और 57 बार भारत जीता है 10 मैच वेनतीजे रहे हैं इसीलिए भारत को ऑस्ट्रेलिया कडी टक्कर दे सकता है। भारत को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अपना प्लान अभी तक के प्लेनों से अलग और बेहतर बनाना होगा। तब भारत आसानी से यह वर्ल्ड कप चैंपियनशिप अपने नाम कर सकता है
फाइनल में मौजूद होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:-
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर यानि रविवार को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:00 बजे से अहमदाबाद गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद होंगे। वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड स्टार भी शामिल होंगे। भारतीय वायु सेवा का एयर शो भी रखा गया है यानी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच पूरी तरह से मजेदार होने वाला है मैच के साथ-साथ सभी को इंटरटेनमेंट का डबल डोज भी मिलने वाला है।