क्रिकेट का विश्व कप 2023 इस बार भारत में आयोजित किया गया था, जो की 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच हुए फाइनल मैच के बाद समाप्त हो चुका है। इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम किया। वर्ल्ड कप फाइनल दोनों ही बेहतर टीमों के बीच हुआ। दोनों ही टीमों ने अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच खेला। वर्ल्ड कप के समाप्त होने के बाद कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आई और टीम इंडिया को कुछ ने सपोर्ट किया तो कुछ ने दुखी होने के कारण टीम इंडिया को खरी खोटी भी सुनाई। ऑस्ट्रेलिया छठी बार यह ख़ीताब अपने नाम करने में सफल रही। वर्ल्ड कप के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नई मैच सीरीज शुरू होने जा रही है।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज:-

वर्ल्ड कप के समाप्त होते ही भारत और ऑस्ट्रेलिया अब भारत में ही तीन दिवसीय T20 सीरीज खेलने वाले हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में खेले गए अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रेस्ट दे दिया है। इस T20 सीरीज में पूरे ही नए खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान जिन खिलाड़ियों ने मैच खेले हैं उन सभी को रेस्ट दिया गया है। साथ ही मैनेजमेंट ने कई खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचेस को भी बदला है ताकि उन सभी को वर्ल्ड कप में खेलने की वजह से हुए स्ट्रास और थकावट से थोड़ा आराम मिल सके इसीलिए नए खिलाड़ी और कोचों को इस T20 सीरीज में जगह मिली।

इस T20 सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। यह मैच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह एक मल्टीपरपज स्टेडियम है। वही टीम में लंबे समय से चोटिल चल रहे जसप्रीत बुमराह जिन्होंने वर्ल्ड कप में ही एंट्री ली है वह भी इस T20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे। उन्हें भी रेस्ट दिया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 में नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या:-

साथ ही वर्ल्ड कप में अपने तीसरे मैच के दौरान हार्दिक पांड्या बॉलिंग करते हुए अपनी बाल पकड़ने के चलते इंजर्ड हो गए थे। चोटल होने के कारण उन्हें आगे के मैच खेलने से रोक दिया गया था क्योंकि वह फिट नहीं थे। जिससे उनके फैंस निराश भी हुए थे और विश कर रहे थे की हार्दिक पांड्या को वह वर्ल्ड कप में एक बार विश्व फिर से खेलते देखे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और हार्दिक पांड्या विश्व कप में नहीं खेल सके इसी के चलते प्रयास लगाए जा रहे थे कि ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड कप के बाद होने वाली T20 सीरीज में हार्दिक पांड्या खेल सकते हैं।

23 नवंबर से शुरू होने जा रही ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की तीन दिवसीय T20 सीरीज जो भारत में होने वाली है उसमें हार्दिक पांड्या का खेलना नामुमकिन सा बताया जा रहा है। चोटिल होने के कारण पहले ही उन्हें वर्ल्ड कप में नहीं खिलाया गया। उसके बाद अब इस सीरीज में भी उनका खेलना नामुमकिन सा नजर आ रहा है वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं जिससे कि वह मैदान में उतरे। इसीलिए सूत्रों के अनुसार यह पता चला है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ 23 नवंबर से होने वाली T20 सीरीज में हार्दिक पांड्या का खेलने नामुमकिन सा है टीम इंडिया ने T20 सीरीज में अपने खेले जाने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन की लिस्ट भी उजागर कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 के लिए सूर्यकुमार को मिली कप्तानी:-

बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के साथ 23 नवंबर से होने वाली T20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तान घोषित किया गया है। इन तीन मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार यादव ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप में भी खेले थे वही ईशान किशन भी वर्ल्ड कप के ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस सीरीज में भी खेलने वाले हैं इनके अलावा ज्यादातर खिलाड़ी नए चुने गए हैं जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर आदि पहले वाले खिलाड़ी हैं और नए खिलाड़ी सभी फ्रेशर्स हैं।

सूर्यकुमार यादव T20 में आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं इसीलिए उन्हें इस सीरीज का कप्तान बनाया गया है। साथ ही एनसीए अध्यक्ष बीबीएस लक्ष्मण इस सीरीज में भारतीय टीम के मुख्य कोच रहेंगे। कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप से ही लगातार टीम के साथ बने हुए हैं उन्हें आराम देने के लिए यह फैसला लिया जा रहा है। तकनीकी रूप से द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट वर्ल्ड कप तक ही था ऐसे में बीसीसीआई द्रविण्ड के भविष्य के बारे में जल्द ही जानकारी दे सकती है आयरलैंड का दौरा करने वाली टीम को ही इस दौरे पर चुना जा सकता है हालांकि इसमें कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलेंगे टीम में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *