फिल्म “कांतारा” को सुपर डुपर हिट बनाने वाले दर्शकों के लिए अब एक अच्छी खबर आ गई है मेकर्स के द्वारा जल्द ही “कांतारा 2” लाने का ऐलान किया गया है। फिल्म कांतारा के रिलीज होने के बाद अब दर्शक इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं जो जल्द ही दर्शकों के सामने बड़े पर्दे पर होगा। कन्नड़ की सुपरहिट फिल्म कांतारा ने जबर्दस्त सफलता देखी थी। जिसके बाद फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने इसके प्रीक्वेल का ऐलान कर दिया था। कांतारा के फैंस लंबे वक्त से प्रीक्वेल का इंतजार कर रहे हैं इस बीच कांतारा 2 की शूटिंग शुरू होने को लेकर ऑफीशियली अपडेट सामने आया है।

जल्द सिनेमाघर में आएगी फिल्म “कांतारा 2” :-

पिछले साल फिल्म कांतारा ने पूरी दुनिया में डंका बजाया था कम बजट में बनी इस फिल्म ने हैरान करने वाली परफॉर्मेंस दी थी। दर्शकों को यह इतनी ज्यादा पसंद आई थी कि दर्शक इसके दूसरे पार्ट का इंतजार करने लगे हैं आलम यह है की फैंस लंबे समय से कांतारा 2 के रिलीज की राह देख रहे हैं। जब से फिल्म बनने की अनाउंसमेंट हुई है तब से फिल्म का इंतजार कर रहे है। अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है बताया जा रहा है कि दर्शकों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है और “कांतारा 2” दर्शकों के लिए सिनेमाघर में उतारी जाएगी।

कांतारा को ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। उन्होंने फिल्म में लीड रोल भी निभाया था। फिल्म की सफलता ने उन्हें पेन इंडिया स्टार बना दिया है। पिछले काफी समय से ऋषभ शेट्टी का कांतारा के पार्ट 2 पर काम कर रहे हैं अब जल्द वह फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं। इसके लिए कॉस्ट, बजट, सेट सब कुछ रेडी हो चुका है बस देर है तो शूटिंग शुरू होने की जल्द ही शुभ मुहूर्त में शूटिंग भी शुरू होने वाली है।

कांतारा के पीछे साउथ का नामी प्रोडक्शन हाउस हॉम्बल फिल्म का हाथ है। पहले पार्ट की शानदार सफलता को देखते हुए मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कांतारा 2 को पहले से भी ज्यादा आकर्षक और दिलचस्प अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया जाए। सूत्रों की माने तो कांतारा 2 की शूटिंग के लिए मेकर्स ने बहुत बड़ा और भव्य सेट तैयार करवाया है। कांतारा की सफलता को देखते हुए फिल्म के हीरो और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने कांतारा 2 का ऐलान किया था जो फिल्म का प्रीक्वल है। फिल्म का सेट तैयार होने के बाद 27 नवंबर से फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने जा रही है। सबसे पहले सेट तैयार होने के साथ सेट पर शुभ मुहूर्त के साथ पूजा की जाएगी। जहां ऋषभ शेट्टी और प्रोड्यूसर विजय बाकी कास्ट और क्रू मौजूद रहेंगे। इसके बाद दिसंबर से फिल्म की बाकी स्टार कास्ट से पर्दा भी उठाया जाएगा।

बता दे की फिल्म कांतारा कन्नड़ भाषा की एक शानदार फिल्म है जिसे पहले केवल एक ही भाषा में रिलीज किया गया था लेकिन धीरे-धीरे इसकी पापुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने इसे रीजनल लैंग्वेज के अलावा कई और लैंग्वेज में रिलीज करवाया। इसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी आंधी मचाई की सुपरहिट फिल्म बन गई और दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर बता दिया कि यह फिल्म का पहला पार्ट है यानी अब इसके अगले पार्ट के लिए तैयार हो जाइए।

कॉपीराइट मामले में फंसी थी कांतारा:-

कांतारा के गाने को लेकर इस साल की शुरुआत में कॉपीराइट के सामने आया केरल के म्यूजिक बैंड ने दावा किया था कि कांतारा का गाना वराह रूपम उनके गाने नवरसम गाने से कॉपी किया गया है। बैंड ने सोशल मीडिया पर कांतारा के मेकर्स पर आरोप लगाया था और इसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कांतारा ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। उन्होंने फिल्म के लीड रोल भी निभाया था फिल्म की सफलता ने उन्हें पेन इंडिया स्टार बना दिया। इन दिनों ऋषभ शेट्टी कांतारा के प्रीकोल पर काम कर रहे हैं। अब वह जल्दी ही फिल्म की शूटिंग नवंबर से ही शुरू की जाएगी और दर्शक इस फिल्म को जल्द ही सिनेमाघर में देख पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *