बॉलीवुड इंडस्ट्री के तीन खानों में से एक खान आमिर खान बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है। बॉलीवुड में हर बार अपनी एक शानदार फिल्म के साथ वापसी करने वाले आमिर खान फिर से एक बार बॉलीवुड में अपनी धांसू फिल्म के साथ एंट्री लेने वाले हैं। बता दें कि आमिर खान ने डेढ़ साल पहले बॉलीवुड से ब्रेक लिया था और कोई भी फिल्म ना करने का अनाउंसमेंट की थी। जिससे कि उनके फैन स्तब्ध रह गए थे और उनके बॉलीवुड में वापसी को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब हाल ही में उनकी तरफ से अपडेट आया है कि आमिर खान जल्द ही अपनी एक फिल्म लापता लेडिस के साथ बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं।

आमिर खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है फिल्म “लापता लेडिस“:-

आमिर खान ने जब से एक्टिंग से डेढ़ साल का ब्रेक अनाउंस किया है तब से फैंस उनके कम बैक का इंतजार कर रहे हैं आमिर के एक्टर के तौर पर फिल्मी पर्दे पर वापसी करने में समय है लेकिन प्रोड्यूसर बनकर वह लोगों के बीच अपनी फिल्म लाने के लिए तैयार हैं उनके प्रोडक्शन में बनी लापता लेडिस की नई रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है।

फिल्म लापता लेडीज काफी दिनों से अपने रिलीज डेट को लेकर चर्चा में चल रही है जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है। तब से यह फिल्म सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई है। यह फिल्म जरा हटके हो सकती है जिस तरह इसका नाम लापता लेडिस है देखना यह है की फिल्म में किस तरह की कहानी बताई गई है। यह फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस की है बता दें की फिल्म में आमिर खान ने एक्टिंग नहीं की बल्कि उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है।

फिल्म “लापता लेडिस” की नई रिलीज डेट:-

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी लापता लेडीज पिछले कुछ वक्त से चर्चा में चल रही है इस फिल्म का डायरेक्शन आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने किया है। जबकि आमिर प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं हालांकि इसमें भी एक अड़चन आ रही है की मूवी की रिलीज को टाल दिया गया है पहले फिल्म 5 जनवरी 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली थी हालांकि अब इस डेट को टाल दिया गया है मेकर्स की तरफ से अब फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है जिसमें उनकी नई रिलीज डेट की घोषणा की गई है फिल्म को दो महीने तक टाल दिया गया है यानी लापता लेडिस 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

बता दें कि इस फिल्म में आमिर खान एक्टर के तौर पर नजर नहीं आएंगे लेकिन उन्होंने यह फिल्म प्रोड्यूस की है जनवरी में आमिर खान की बेटी इरा की शादी है। हो सकता है इसीलिए फिल्म की रिलीज डेट को दिले किया गया हो। लेकिन अब फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है और फिल्म का नया पोस्टर नया धांसू पोस्टर रिलीज किया गया है जो बड़ा ही इंटरेस्टिंग नजर आ रहा है।

फिल्म “लापता लेडिस” में दिखाई देंगे यह सितारे:-

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी यह फिल्म लापता लेडिस में स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें स्टार कास्ट के तौर पर प्रतिभा रांटा ,स्पर्श श्रीवास्तव ,छाया कदम, नितांशी गोयल सहित कई कलाकार नजर आएंगे। बता दे कि किरण ने फिल्म “धोबी घाट” से डायरेक्शन की फील्ड में कदम रखा था। अब वह लापता लेडिस की कहानी लेकर दुनिया के सामने एक बार फिर से अपने निर्देशन का टैलेंट दिखाने जा रही है। गौरतलब है कि 3 जनवरी को आमिर खान की बेटी इरा की शादी है ईरा नूपुर शिखर से शादी करेगी जो की सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर है। खान परिवार फ़िलहाल लापता लेडीज फिल्म के साथ ईरा और नूपुर की शादी की तैयारी में बिजी है।

आमिर करेंगे भतीजी जायन के साथ फिल्म:-

आमिर खान की भतीजी अभिनेत्री जायन मेरी खान ने साल 2020 में फिल्म मिसेज सीरियल किलर से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उसके बाद उन्होंने फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग और वेब सीरीज मेड इन हेवन की दूसरे सीजन में भी काम किया लेकिन उनके अभिनय इसके सफलता को मन मुताबिक उड़ान नहीं मिल सकी। ऐसे में अब उन्हें आमिर का साथ मिला है जायन आमिर के भाई और फिल्मकार मंसूर खान की बेटी हैं खबर है कि आमिर ने अपने प्रोडक्शन में बन रही फिल्म “प्रीतम प्यारे” के लिए जायन को कास्ट किया है इस फिल्म में जाइन के साथ अभिनेता संजय मिश्रा मुख्य भूमिका में रहेंगे।

बतौर अभिनेता अपनी पहली फिल्म महाराज सीरीज रिलीज होने से पहले आमिर के बेटे जुनैद खान इस फिल्म से प्रोडक्शन में भी कदम रखेंगे। इस इमोशनल ड्रामा फिल्म में आमिर भी मेहमान भूमिका में नजर आएंग्रे। इसके अलावा आमिर अपने प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत जुनैद के लिए भी दो फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि आमिर के प्रोडक्शन हाउस में ज्वाइन के पेशेवर सफर को कितनी तेजी मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *