साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या अपनी फिल्म “कंगूबा” को लेकर बड़ी ही चर्चा में चल रहे हैं। फिल्म कंगूबा से आए दिन मेकर्स नए पोस्टर और मोशन पोस्टर रिलीज करते रहते हैं। फिल्म के पोस्टर बड़े ही इंटरेस्टिंग लग रहे हैं और सूर्या के फैंस फिल्म के आने का बड़ा ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। फिल्म बड़ी बजट फिल्म होने के कारण इसमें शानदार वीएफएक्स और एनीमेशन का उपयोग किया गया है। सूर्या साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार तो है ही साथ ही वह अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और लोगों के दिलों पर राज करते हैं जब उनकी फिल्म की अनाउंसमेंट हुई तब उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने लगे थे और जब पोस्टर सामने आया तब लोगों की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई। सूर्या के फैंस नहीं बल्कि एक्शन मूवीस के लवर भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सूर्या की फिल्म “कंगूबा” होगी एक पैन इंडिया फिल्म:-

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगूबा एक पैन इंडिया फिल्म बताई जा रही है। यह फिल्म 38 भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन सिरूथाई शिवा ने किया है इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार सूर्या ही लीड रोल में नजर आएंगे। अब फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है कि यह फिल्म बहुत ही शानदार होने वाली है और 38 लैंग्वेज के साथ-साथ यह एक 3D मूवी है। रिपोर्टर्स के मुताबिक कंगुबा के 3d और आईमैक्स संस्करण भी सिनेमाघरो में रिलीज किए जाएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब कोई तमिल फिल्म 38 भाषाओं में दर्शकों के बीच आएगी। फिल्म अगले साल रिलीज होगी फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फिल्म के पोस्टर और मोशन पोस्टर आदि देखकर दर्शकों को अब फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार है।

फिल्म में सूर्या कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आने वाले हैं सूर्य ने अभी तक अपने एक्टिंग करियर में इस तरह का रोल नहीं निभाया है। बता दें कि इस साल अप्रैल में कांगूबा का ऐलान हुआ था इस फिल्म में सूर्य के अलावा बॉबी देओल और दिशा पाटनी भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी शिवा ने ही लिखी है यह फिल्म 3D में 10 भाषाओं में बनाई गई है इसमें ऐक्टर और कॉमेडियन योगी बाबू भी अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।

किस तरह की है यह फिल्म की कहानी:-

एंट्री से पहले फिल्म में यशोगान बताया गया है जो एक योद्धा के पराक्रम को अद्भुत तरीके से दर्शाता है यशोगान उस वीर योद्धा की पिछली कई पीढियां को याद करता है जो आपको स्क्रीन पर नजर आने वाली है इसके पोस्टर बड़े ही शानदार है। एक पोस्टर में ऐक्टर के फेस पर जानवर का मास्क लगा हुआ है। जिससे उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। इसमें ऐक्टर जंगल में नजर आ रहे हैं। उनके गले में बाघों के नाखून की माला है।

फिल्म से रिलीज़ हो रहे पोस्टर्स में सूर्य का लुक सबसे हटके है जो बड़ा ही खतरनाक नज़र आ रहा है।बहुत ही उत्सुक करने बाला है। सूर्य की फिल्म का यह लुक हॉलीवुड मूवीज की फिल्म की याद दिलाता है और आपको हॉलीवुड मूवीज से कंपेयर करने को मजबूर कर देता है। मेकर्स ने कांगुवा की रिलीज डेट के बारे में बताते हुए कहा है कि हमें सूर्य की 42वी फिल्म के शीर्षक के बारे में काफी सोच विचार करना पड़ा। सूर्या इस बार एकदम डिफरेंट रोल में नजर आने वाले हैं हम फिल्म की शूटिंग पूरी कर जल्द से जल्द रिलीज़ डेट की घोषणा करेंगे।

सूर्या की फिल्म “कांगुबा” को रिलीज कर मेकर्स करेंगे करोड़ की कमाई:-

सूर्या की फिल्म कंगुवा के मेकर्स ने फिल्म को 38 भाषा में रिलीज करने की बात का ऐलान हाल ही में किया है। कंगुवl के मेकर्स ने इतिहास रचने की तैयारी कर ली है दुनिया भर में 38 भाषाओं में इस फिल्म को रिलीज करने के बाद फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करने को तैयार है फिल्म को 2024 में रिलीज किया जाएगा। जिस तरह से फिल्म बड़े स्तर पर बनाई गई है और यह एक अलग कहानी पेश करती है उसे देखने के लिए दर्शन बड़े ही उत्साहित हैं बता दें की फिल्म में सूर्य के साथ लीड रोल में दिशा पाटनी भी नजर आएंगी।

कंगुवा की दुनिया असली और कड़ी होगी और दर्शकों को एक नया विजुअल अनुभव करावेगी। मानवीय भावनाएं ,दमदार प्रदर्शन और बड़े पैमाने पर पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन सींस फिल्म का मूल आधार होंगे। कंगुवा शिवा द्वारा निर्देशित फिल्म है जिसमें बैटरी पलानीस्मी की सिनेमैटोग्राफी और रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक स्कोर है फिल्म की बाकी दूसरी स्टार कास्ट का खुलासा आने वाले समय में किया जाएगा। टीम जल्द ही फिल्म के बारे में दिलचस्प फैक्ट्स को दुनिया के सामने लाएगा जो मेगा स्टार सूर्या के फैंस के उत्साह को और अधिक बढ़ा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *