वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होते ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से T20 सीरीज शुरू हो चुकी है। 23 नवंबर को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच t20 सीरीज की 5 मैचों में से पहले मैच खेला गया। इस T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के सिलेक्टर्स ने सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान चुना। सूर्यकुमार यादव ने शानदार कप्तानी करते हुए T20 सीरीज के इस पहले मैच में भारत को शानदार जीत हासिल करवाई। ऐसा पहली बार है जब सूर्यकुमार यादव टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और कप्तानी निभा रहे हैं।

दो विकेट से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया:-

भारत में पांच मैचों की T20 सीरीज में से जीत के साथ शुरुआत कर दी है भारत ने विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के फाइनल में मिली हार के बाद यह जीत प्रशंसकों को थोड़ी राहत पहुंचा सकती है। टीम इंडिया सीरीज में 1- 0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। भारत टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 208 रन बनाए। टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनाकर मैच को जीत लिया। रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया लेकिन सेट सीन की गेंद नो बॉल हो गई ऐसे में रिंकू के खाते में छक्का नहीं जुड़ा।

मैच में खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन देते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया और आखिरी ओवर में मैच एक रोमांचक पड़ाव पर पहुंच गया लेकिन फिर भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले T20 सीरीज का मैच जीत लिया है। इस मैच में भारत के कप्तान बने सूर्यकुमार यादव ने अपना रंग दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया वहीं ईशान किशन ने भी टीम के खाते में अच्छे रन जोड़े। बता दें कि सूर्यकुमार यादव वैसे भी T20 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने कल के मैच में वैसा ही किया।

फर्स्ट मैच रहा बड़ा ही रोमांचक:-

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसके चलते पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 208 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा। वहीं भारत की टीम जब बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी तब भारत ने दो विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया भारत ने 208 रनों का लक्ष्य 19.5 ओवर में ही पूरा कर लिया और 209 रन बनाए। रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया लेकिन सीन अबाउट की गेंद नो बॉल हो गई ऐसे में रिंकू के खाते में छक्का नहीं जुड़ा। भारत ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बना लिए थे टीम इंडिया को जीत के लिए 6 गेंद पर सात रन बने थे रिंकू सिंह और अक्षर पटेल क्रिस पर थे सीन अवार्ड की गेंद पर रिंकू ने सामने की ओर चौका लगाया इसके बाद पांच गेंद पर तीन रन की आवश्यकता थी रिंकू ने अगली गेंद पर एक रन ले लिया उसके बाद अक्षर पटेल तीसरी गेंद पर आउट हो गए उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए रवि बिश्नोई चौथी गेंद पर एक रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए।

भारत को दो गेंद पर दो रन बनाने थे। पांचवीं गेंद पर रिंकू सिंह ने लेग साइड में शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े एक रन पूरा हुआ और दूसरे रन के प्रयास के चलते अर्शदीप सिंह रन आउट हो गए। फिर मुकाबला बड़ा ही टक्कर का हो गया क्योंकि आखिरी गेंद पर एक रन बनाने थे इस समय रिंकू स्ट्राइक पर थे अगर वह आउट हो जाते या रन नहीं बना पाते तो मुकाबला सुपर ओवर में जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रिंकू ने सीन अबाउट की गेंद पर छक्का लगाया दुर्भाग्य से यह छक्का रिंकू के खाते में जुड़ा नहीं क्योंकि वह नोबॉल थी ऐसे में छक्के की जगह एक रन भारत के खाते में जुड़ा और टीम इंडिया एक शेष गेंद रहते ही मैच को जीत गई रिंकू सिंह ने 14 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

सूर्यकुमार यादव ने निभाया कप्तान का फर्ज:-

209 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज 15 गेंद के अंदर पवेलियन लौट गए। ऋतुराज गायकवाड पहले ओवर में खाता खोले बगैर रन आउट हो गए। वह एक बॉल का सामना भी नहीं कर सके। तीसरे ओवर में यशस्वी जयसवाल पवेलियन लौट गए। यशस्वी ने 8 गेंद पर 21 रन बनाए उसके बाद दो विकेट गिरने के बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की सूर्यकुमार ने 42 गेंद पर 80 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए, वहीं ईशान किशन ने 39 गेंद पर 58 रन बनाए उन्होंने दो चौके और पांच छक्के लगाए।

सूर्यकुमार यादव ने अपने कप्तान होने का फर्ज बखूबी निभाया और टीम के लिए शानदार रन जुटाए है। वही उनके साथ ईशान किशन ने भी अच्छा प्रदर्शन दिया और शानदार स्कोर के साथ टीम को जीत तक ले गए। इसके बाद तिलक वर्मा ने 12 और अक्षर पटेल ने दो रन बनाए और रिंकू सिंह नाबाद रहे। उन्होंने भी एक बेहतर पारी खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। इस T20 सीरीज का अब दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जो की 26 नवंबर यानि रविवार को होगा। टीमें एक बार फिर एक दूसरे के का सामना करने मैदान में उतरेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *