भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे T20 सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर पांच विकेट से यह मैच अपने नाम किया। यह मुकाबला बड़ा ही टक्कर का रहा आखरी बॉल में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करते हुए तीसरी मैच से इस सीरीज का खाता खोला। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 223 रनों का स्कोर रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आसानी से चेज करते हुए 225 रन बनाकर हासिल कर लिया और इस टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की।

IND Vs AUS T20 third match:-

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मैच असम के गुवाहाटी बारसपारा स्टैडियम में 28 नवंबर को खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू बेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 222 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंद में 123 रन बनाकर शानदार पारी खेली जवाब में आखिरी ओवर में भारतीय टीम को 21 रन बचाने थे।

प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन टीम इंडिया यह रन नहीं बचा सकी मैक्सवेल और बेड ने रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। बेड ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया फिर दूसरी गेंद पर एक रन आया, इसके बाद तो मैक्सवेल ने तीसरी गेंद पर छक्का लगाया फिर चौथी गेंद पर चौका लगाया पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर मैक्सवेल ने T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चौथा शतक पूरा किया। उन्होंने 47 गेंद में शतक बनाया। आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को दो रन की दरकार थी और मैक्सवेल ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मैक्सवेल ने 48 गेंद पर 104 रन बनाकर नाबाद रहे। कल का मैच मैक्सवेल के लिए बहुत ही खास भी था और उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए इसे यादगार बना दिया। वही मैथ्यू बेड ने 16 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

बता दें कि अब ग्लैन मैक्सवेल अपने 100 वे अंतरराष्ट्रीय मैच में रोहित शर्मा के साथ T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की t-20 सीरीज में वापसी भी कर ली है

भारतीय ओपनर ऋतुराज ने भी खेली शानदार पारी:-

भारतीय ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के करियर के पहले T20 इंटरनेशनल शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 222 रन बनाए। ऋतुराज ने 123 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया ने फील्डिंग चुनी पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले यशस्वी जयसवाल कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। 24 रन के टीम स्कोर पर ईशान किशन 0 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए, फिर ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तान सूर्यकुमार के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 57 रन की साझेदारी की, सूर्यकुमार ने 29 गेंद पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन फिर भी ऋतुराज क्रीज पर जमे रहे और लगातार बड़े शॉट जमा कर अपना पहला शतक पूरा किया।

ऋतुराज ने और तिलक ने चौथे विकेट के लिए 59 गेंद पर 141 रन की साझेदारी की और टीम का स्कोर 222 रनों तक पहुंचाया। इन खिलाड़ियों ने शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया की ओर से ऑस्ट्रेलिया के सामने 223 रनों का शानदार लक्ष्य रखा, जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने हासिल कर जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट का तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने ग्लैन मैक्सवेल के शानदार शतक के दम पर जीता।

सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में तीसरा T20 भारत के हाथ से निकला: –

इस T20 टूर्नामेंट सीरीज में भारत की ओर से नेतृत्व सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। ऐसा पहली बार है जब सूर्यकुमार यादव भारत के कप्तान बने हैं और टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। बता दें कि यह T20 सीरीज 5 मैचों की होने वाली है। जिसमें से तीन मैच हो चुके हैं शुरुआत के दो मैच भारतीय टीम ने शानदार तरीके से जीतकर अपने नाम किये। वहीं तीसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार स्कोर खड़ा करने के बावजूद भी यह मैच नहीं जीत पाए और ऑस्ट्रेलिया ने चौके, छक्के जढ़ते हुए मैच को अपने नाम किया।

अगर भारत कल का मैच जीत लेता तो यह सीरीज भारत के नाम हो जाती, लेकिन अब बाकी दो मेचो में भारत को किसी एक मैच में जीत हासिल करनी होगी। तभी भारत के नाम यह सीरीज हो सकेगी क्योंकि भारत पहले ही दो मैच जीत चुका है। अब भारत को सीरीज जीतने के लिए एक और जीत की आवश्यकता है। अब दो मैच और बाकी है अगर ऑस्ट्रेलिया यह दोनों ही मैच जीत जाती है तो यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम हो जाएगी लेकिन अगर भारत इन दोनों में से किसी एक मैच को भी जीत लेता है तो भारत यह सीरीज जीत जाएगा और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत लेगा।

भारत की स्क्वाड में हुआ बदलाव दीपक चाहर को मिली जगह:-

तीसरा T20 मुकाबले से पहले भारत के तेज गेंदबाज को भारतीय स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया। उनकी जगह टीम में स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर को शामिल किया गया। मंगलवार को बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी शादी के लिए घर लौट गए हैं। बीसीसीआई ने लिखा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार गुवाहाटी में तीसरे t20 से पहले भारतीय स्क्वाड से रिलीज होने की मांग बीसीसीआई से की थी मुकेश कुमार की शादी हो रही है इसलिए उन्हें रिलीज कर दिया गया है। वह इस दौरान अपनी शादी की रस्मों को पूरा करेंगे हालांकि बीसीसीआई ने यह बताया कि मुकेश चौथी t20 से पहले भारतीय टीम के साथ एक बार फिर जुड़ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *