बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार ऋतिक रोशन अभी अपनी फिल्म वार 2 को लेकर बिजी चल रहे हैं। और जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म “फाइटर” को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म और बेजोड़ फिल्म बताई जा रही है। जिसको लेकर मेकर्स आए दिन फिल्म से अपडेट देते रहते हैं। मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज किया है। जो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आया है और अब रितिक रोशन के और दीपिका पादुकोण के फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में रितिक रोशन तो मेंन लीड रोल में दिखाई देंगे ही साथ उनके दीपिका पादुकोण भी फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी और अनिल कपूर भी अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।
नए साल में रिलीज होगी ऋतिक ,अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर:-
बता दे की रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फिल्म फाइटर जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म 2024 में 26 जनवरी को सिनेमाघरो में आने वाली है। यह फिल्म एयरफोर्स पर बेस्ड बताई जा रही है। जिसमें रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर एयर फोर्स ऑफीसर्स बने हुए हैं और यह फिल्म देशभक्ति से ओतप्रोत बताई जा रही है, जो बिल्कुल सही मौके यानी 26 जनवरी पर रिलीज की जाएगी। यह फिल्म भारत के पहले एरियल एक्शन पर बेस्ड है जोकि शानदार तरीके से फिल्माया गया है।
इस फिल्म में ऋतिक दीपिका और अनिल कपूर शानदार एरियल एक्शन करते नजर आने वाले हैं। साथ ही दर्शकों को पहली बार बड़े पर्दे पर रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी। यह फिल्म 26 जनवरी को बिल्कुल सही मौके पर रिलीज होने वाली है इस समय लोग देशभक्ति से भरे हुए होते हैं और वह इस तरह की देशभक्ति फिल्म देखने के लिए उत्साहित होते हैं। 26 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म फाइटर के पास अच्छी कमाई करने का शानदार अवसर है और यह सिनेमाघरो में धमाल मचा सकती है। अब देखना यह होगा की फिल्म फाइटर में मेकर्स ने एरियल एक्शन के साथ किस स्टोरी को दिखाया है और इसे दर्शन कितना पसंद करेंगे।
फाइटर का टीजर है शानदार, देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत:-
कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने फिल्म फाइटर से इसका शानदार ट्रेलर रिलीज किया था। इस ट्रेलर को देखकर दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया है और कुछ ही घंटे में इस पर मिलियंस में व्यूज भी आ गए। टीचर को देखने के बाद फिल्म को देखने की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। टीज़र को शानदार तरीके से पेश किया गया है जिसमें शानदार एरियल एक्शन दिखाया गया है। फिल्म के टीजर में रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर एयर फोर्स की यूनिफॉर्म में नजर आए हैं। इस बीच ट्रेलर में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री को भी शानदार तरीके से पेश करके दिखाया गया है।
जिस तरह फिल्म से मेकर्स ने पोस्टर्स और टीजर रिलीज किया है। उससे फिल्म की कहानी का काफी ज्यादा अंदाजा लगाया जा सकता है। वैसे तो पता ही है कि यह फिल्म देशभक्ति पर बेस्ड होगी, यानी भारतीय वायु सेना के शौर्य और साहस को दिखाएंगी, साथ ही यह देश के पहले एरियल एक्शन को भी दर्शकों के सामने दिखाने जा रही है। फिल्म के टीज़र को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है और लोगों ने इसे पसंद किया है। जहां लोग भारत की वायु सेना के पहले एरियल क्रिया को देखने के लिए उत्सुक है। वहीं बड़े पर्दे पर पहली बार दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन की केमिस्ट्री को देखने के लिए भी बड़े उत्साहित हैं। अभी तो फिल्म के हीरो ऋतिक रोशन अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं लेकिन इसके बाद उनकी अपकमिंग फिल्म और मोस्ट अवेटेड फिल्म war 2 भी आने वाली है।
वर्क फ्रंट में रितिक की वार 2 का सबको है इंतजार:-
अगर फिल्म फाइटर के में हीरो ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वह अगले साल यानी 2024 में अपनी मोस्ट अपडेटेड फिल्म war 2 ला रहे हैं। फिल्म वार 2 काफी समय से चर्चा में चल रही है और यह क्रिया से भरपूर फिल्म बताई जा रही है। जिसका एक्शन लवर को काफी समय से इंतजार है इस फिल्म में एक और इंटरेस्टिंग एलिमेंट यह है कि इसमें RRR फिल्म के हीरो जूनियर एनटीआर भी शानदार तरिके से शानदार एक्शन करते नजर आने वाले हैं यानी पहली बार दर्शक बड़े पर्दे पर साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ अभिनय करता देखेंगे। बता दे कि अभी इस फिल्म के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स ने शूटिंग नहीं शुरू की है इनके शूटिंग शेड्यूल जल्द ही जारी किए जाएंगे और यह फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं।
इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर ने अन्य सीन शूट करना शुरू कर दिए हैं। और जब ऋतिक और जूनियर एनटीआर के दूसरे प्रोजेक्ट्स के शेड्यूल समाप्त हो जाएंगे , तब यह दोनों सुपरस्टार्स अपनी फिल्म वार 2 की शूटिंग शुरू करेंगे। शूटिंग के डिले होने की वजह जब पूछी गई तो मेकर्स ने यही बताया कि दोनों ही सुपरस्टार्स को अभी डेट्स नहीं मिल पा रही हैं और उन्हें वह अपनी दूसरी फिल्मों में बिजी होने के कारण फिल्म की शूटिंग कुछ समय बाद शुरू करेंगे लेकिन उन्होंने यह भी बताया की फिल्म के अन्य शूटिंग शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो गई है और फिल्म पर काम जारी है। वहीं अगर फिल्म के दूसरे एक्टर्स की बात की जाए तो अनिल कपूर भी बैक टू बैक काफी सारी फिल्मों में नजर आ रहे हैं फाइटर से पहले वह एनिमल फिल्म में शानदार अभिनय करते नजर आए हैं।