भारत लंबे समय के लिए अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली गई। जिसके चलते पहले T20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया, दूसरे T20 मैच में साउथ अफ्रीका को जीत हासिल हुई और 14 दिसंबर के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने तीसरा T20 मुकाबला 106 रनों से जीत लिया। 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम केवल 95 रनों में पर ही सिमट गई। इस बीच भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को पैर में चोट आने की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा।
14 दिसंबर गुरुवार को जोहानस्वर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए तीसरे t20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 201 रन का शानदार स्कोर दक्षिण अफ्रीका के सामने खड़ा किया। जवाबी कार्यवाही में 202 रनों का शानदार स्कोर चेज करने के लिए मैदान में उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 13.5 ओवर में ही 95 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इंडिया 106 रनों से यह T20 थर्ड मैच अपने नाम करने में सफल रही। और दोनों टीमें 1-1 मैच जीत कर बराबरी पर रही।
टीम इंडिया ने कुलदीप की पांच विकेट के स्पेल के दम पर साउथ अफ्रीका को 106 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य था लेकिन कुलदीप की गेंदों के सामने साउथ अफ्रीका की टीम 13.5 ओवर में केवल 95 रन पर ही सिमट गई कुलदीप ने ढाई ओवर की गेंदबाजी में 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इससे पहले सूर्यकुमार यादव की शानदार सेंचुरी और यशस्वी जयसवाल की 60 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने विशाल स्कोर खड़ा किया। सूर्य ने 56 गेंद में 100 रनों की पारी खेली सूर्या ने कल के मैच में 7 चौके और आठ छक्के लगाए।
तीसरी T20 में चमके के यह खिलाड़ी:-
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए थर्ड T20 मैच में भारत के कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए। जिसमें से कुलदीप यादव ,यशस्वी जयसवाल और सूर्यकुमार यादव जो की टीम इंडिया की कप्तानी निभा रहे हैं। उन्होंने शानदार पारी खेली है। कल के मैच में टीम इंडिया के कुलदीप यादव ने पांच विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने केवल ढाई ओवर यानी 2.5 ओवर की गेंदबाजी की और उसी में 17 रन देकर 5 विकेट लिए कल के मैच में कुलदीप यादव चमक उठे।
साथ ही भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अपने कार्यभार को बखूबी निभाया और अपने कप्तान के पद का अनुसरण करते हुए कल के मैच में शानदार पारी खेली। उन्होंने 56 गेंद में 100 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने सात चौके और 8 छक्के जड़े। वहीं उनका साथ यशस्वी जायसवाल ने खूब निभाया। उन्होंने अपनी टीम के इस विशाल स्कोर में 60 रनों का कॉन्ट्रिब्यूशन दिया। इस तरह भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने कल के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया। इस तरह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई तीन मैचों की T20 सीरीज में भारत ने एक मैच में जीत हासिल की वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी एक मैच में जीत हासिल की और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।
कप्तान सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल:-
कल के मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। उन्होंने केवल 56 गेंद में 100 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया को 201 रनों के स्कोर तक पहुंचा लेकिन दुर्भाग्य वश फील्डिंग करते समय पैर में मोच आने की वजह से वह गंभीर चोट के चलते चोटिल हो गए। जिसकी वजह से उन्हें मेडिकल टीम के मेंबर्स के द्वारा गोद में उठाकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। सूर्यकुमार यादव के मैदान से बाहर जाने के बाद रवींद्र जडेजा ने कप्तानी संभाली और टीम इंडिया ने मैच में शानदार जीत हासिल की। इस सीरीज में दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीती है और बराबरी पर रही।
मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि मैं ठीक हूं और चलने में सक्षम हूं। यह चोट इतनी गहरी नहीं लग रही है और गंभीर नहीं है। साथ ही उन्होंने अपनी कप्तानी शानदार शतकीय पारी के बारे में भी बात करते हुए कहा कि खुश हूं कि शतक बना पाया साथ ही उन्होंने टीम इंडिया की जीत पर भी खुशी जाहिर की। यह चोट उन्हें फील्डिंग करते समय मोहम्मद सिराज की बॉल पर रीजा हेंड्रिक्स के शॉट को रोकने वक्त लगी थी।