“बाहुबली स्टार प्रभास और कृति सेनन की आदि पुरुष मूवी 16 जून को रिलीज हो गई है, इसने पहले दिन पठान मूवी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल “
16 जून को रिलीज हुई आदिपुरुष पर ज्यादातर नेगेटिव रिव्यू आ रहे हैं, जनता डायलॉग से खुश नहीं है ,किसी को प्रभास की एक्टिंग नहीं भाई ,तो किसी को लुक्स पर आपत्ति है ;इसके चलते हुए फिर भी मूवी ने फर्स्ट डे काफी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।
फर्स्ट डे कमाई का रीजन एडवांस बुकिंग रहा जनता ने आदिपुरुष के लिए एडवांस बुकिंग कर दी थी इसलिए ट्रेड पंडित इसकी बढ़िया ओपनिंग की उम्मीद कर रहे थे, यह सच भी साबित हुआ है हालांकि फाइनल नंबर अभी नहीं आए हैं फिर भी शुरुआती रुझान में आदि पुरुष पहले दिन ही 100 करोड़ के पार दिखी।
मूवी का फर्स्ट डे वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 135 करोड़ हो सकता है और वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 150 करोड़ के पार जा सकता है इसने बाहुबली 2 के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जिसने पहले दिन 121 करोड़ से खाता खोला था।