अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल में नजर आएंगी डायना पेंटी। अपकमिंग मूवी सेक्शन 84 की शूटिंग हुई खत्म।
डायना पेंटी को पिछली बार फिल्म “ब्लडी डैडी” में देखा गया था ।इस मूवी के में उनके साथ शाहिद कपूर ने लीड रोल निभाया था। अब वह अपनी आने वाली फिल्म “सेक्शन 84” में अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं ।
वहीं फिल्म में निमृत कौर और अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे ।इसका निर्देशन रिभु दास गुप्ता द्वारा किया जा रहा है ।
अब डायना ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी यह एक कोर्ट ड्रामा फिल्म है फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है।