इलाके की लड़ाई में बाग किशन की जान गई । नौरादेही में 3 दिन से चल रहा था इलाज।

नौरादेही अभ्यारण में संघर्ष के दौरान जख्मी हुए बाग N 2 किशन की शनिवार को मौत हो गई है ,अभ्यारण के सुरक्षाकर्मियों को बाघ नाले के नजदीक मृत मिला था ।

3 दिन से उसका उपचार चल रहा था बाघ N 2 नौरादेही का पहला बाघ था ।

जिसे कान्हा टाइगर रिजर्व से 2018 में लाया गया था। किशन और बाघिन राधा N 1 के जोड़े से अब नौरादेही में 12 बाघ बाघिन हो गए हैं किशन की उम्र 11 साल से अधिक हो गई थी।

बाघ की मौत की प्रारंभिक कारण 2 साल पहले बाहर से अभ्यारण में आए बाघ N 3 से टेरिटोरियल फाइट में आए जख्म और अंदरूनी चोट बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *