ड्रैगन बोट फेस्टिवल का रविवार को आखिरी दिन था। उस समय शनिवार को 40 से अधिक प्रतिभागी दलों ने ड्रैगन बोट में सवार होकर रेस की ।
खास बात यह है कि इस रेस में हर उम्र के लोगों ने भाग लिया ।अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए वोट के साथ ही झील के किनारे मौजूद सैकड़ों लोगों ने ड्रम और तालियां बजाते हुए अपनी टीम का समर्थन किया है।
यह नवा साल है, जब यह उत्सव मनाया जा रहा है।
आमतौर पर एक वोट पर जोड़े में 8 से 20 पेडलर बैठते हैं साथ ही 1इस्तियार पर्सन ड्रैगन टेल के पास नाव को नेविगेट करता है।
इस ड्रैगन बोट फेस्टिवल की शुरुआत 2300 साल पहले चीन में हुई थी ।वहां से यह कल्चर यूरोप में आया और अब यह रेस यूरोप में ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुई।