संजय दत्त ने अपनी सुपरहिट जोड़ी मुन्ना और सर्किट की जोड़ी को एक बार फिर से दर्शकों के सामने लाने की हिंट दी है। संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है। जो कि दर्शकों को सबसे ज्यादा हंसाने में कामयाब रही है और दर्शक इस फिल्म को आज भी देख कर ताजा महसूस करते है। आज भी इस जोड़ी को देखना उतना ही पसंद करते हैं जितना उन्होंने पहली बार में पसंद किया था। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म ने संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी को बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियां में से एक बना दिया है। दोनों ने मुन्ना और सर्किट बनकर लोगों को खूब हंसाया है और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।
विधु विनोद चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म के अब तक दो पार्ट आ चुके हैं जिसमें से मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई है। मुन्ना भाई की सफल फ्रेंचाइजी के बाद इसके तीसरे पार्ट को लेकर चर्चाएं चल रही हैं जब से संजय दत्त ने इस फिल्म के आने की हिंट दी है तब से यह खबर सुर्खियों में बनी हुई है। अब हाल ही में मुन्ना भाई एमबीबीएस के 20 साल पूरे होने पर संजय दत्त ने ऐसी हिंट देकर लोगों को चौंका दिया है और फैंस को खुश कर दिया है।
बता दें कि मुन्ना भाई फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस दर्शकों के दिल के सबसे ज्यादा करीब मानी जाती है। इस फिल्म ने सालों तक दर्शकों को खूब हंसाया है और खूब एंटरटेन किया है इसके बाद आई फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई ने भी दर्शकों के दिलों पर अलग छाप छोड़ी है लेकिन यह पहली वाली फिल्म से ज्यादा बेहतर नहीं कर पाई लेकिन अब इसके तीसरे पार्ट के आने का सभी को बेसब्री से इंतजार है जब से संजय दत्त ने इस बात की हिंट दी है तब से यह सुर्खियां बटोर रही है।
जल्द ही बड़े पर्दे पर लौट सकती है मुन्ना-सर्किट की जोड़ी:-
मुन्ना भाई एमबीबीएस के 20 साल यानि दो दशक पूरे होने पर सबके चहेते मुन्ना ने अपने आधिकारिक एक अकाउंट पर राजकुमार हिरानी की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में उन्होंने फिल्म की कुछ क्लिप्स शेयर करते हुए अपने पिता को याद किया है जिसमें उनके पिता सुनील दत्त से लेकर उनके जिगरी यार अरशद वारसी और फिल्म की लीड एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह सहित सब नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते ही इस फिल्म की पुरानी यादें ताजा की है साथ ही फिल्म के 20 साल होने पूरे होने का जश्न मनाया है
इस वीडियो को शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा है की हंसी ,भावनाओं और ढेर सारी जादू की झप्पी को दो दशक पूरे हो चुके हैं। मुन्ना भाई एमबीबीएस के 20 साल पूरे होने का जश्न जो कभी ना भूलने वाले मोमेंट से भरपूर है इस फिल्म को जो प्यार और सपोर्ट मिला है उसके लिए बहुत ही आभारी हूं उम्मीद करता हूं कि मुन्ना भाई 3 भी जल्द ही बने। ऐसा कहकर संजय दत्त ने अपने फैंस और दर्शकों को मुन्ना भाई तीन आने की उम्मीद दे दी है या उन्होंने यह बता दिया है कि मुन्ना भाई तीन जरूर आएगी। संजय दत्त ने मुन्ना भाई एमबीबीएस के 20 साल पूरा होने के साथ ही कहीं ना कहीं यह हिंट दे दी है कि इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है हालांकि ऐसा कब होगा इसका अंदाजा तो स्टार कास्ट को भी नहीं है।
और अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है संजय दत्त के अलावा अरशद वारसी ने भी इस कॉमेडी फिल्म के 20 साल पूरे होने पर अपने मुन्ना उर्फ संजय दत्त के साथ एक फोटो शेयर किया है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा 20 साल हो गए पर ऐसा लगता है कि कल की ही बात है मुन्ना और सर्किट को इतना सारा प्यार देने के लिए मैं आप सबका शुक्रिया अदा करता हूं। आपको बता दें कि इससे पहले संजय दत्त और अरशद वारसी का मुन्ना और सर्किट के कस्टम्स में एक वीडियो सामने आया था जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह मुन्ना भाई 3 के लिए शूट कर रहे हैं।
बता दें कि संजय दत्त आजकल साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी नजर आने लगे हैं वह साउथ की हर एक्शन मूवी में कोई ना कोई कैमियो रोल करते हुए या लीड रोल विलन का करते हुए नजर आते हैं उन्हें फैंस विलेन के रोल में काफी ज्यादा पसंद करते हैं उनकी एंट्री पर लोग पागल होते नजर आते हैं साथ ही आप लोग एक्शन के साथ-साथ उनकी कॉमेडी भी देखना चाहेंगे और उम्मीद कर रहे हैं कि वह मुन्ना भाई के रूप में एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपने सर्किट के साथ लौटे और लोगों को इस तरह हसाए जिस तरह उन्होंने पहले मुन्ना भाई बनकर लोगों को गुदगुदाया है मुन्ना भाई एमबीबीएस के साथ ही उन्होंने लोगों को एक अलग संदेश दिया खुश रहने का और दूसरों को खुश रखने का, अब जब फिल्म को 20 साल हो चुके हैं तो इस फिल्म के दोनों लीड कैरेक्टर मुन्ना और सर्किट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहीं ना कहीं दर्शकों को इसके तीसरे पार्ट आने की हिंट दे दी है।