Entertainment News: एनिमल बनकर इस वक्त रणबीर कपूर हर किसी के दिल पर राज कर रहे हैं। फैंस से लेकर सितारों तक हर कोई संदीप रेड्डी वांगा की मूवी में उनकी एक्टिंग देखने के बाद तारीफों के पुल बांध रहा है। इस लिस्ट में एक नाम अब संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त का भी जुड़ गया है। त्रिशाला दत्त और कोई नहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त की बेटी है। जिनके साथ रणबीर कपूर की फोटो वायरल हो गयी है।

आखिर क्या है फोटो का सच?

रणबीर कपूर की 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। संदीप रेड्डी वांगा की इस मूवी में रणबीर कपूर ने एक ऐसा किरदार अदा किया था, जो अपने पिता की जान के लिए क्रिमिनल तक बन जाता है।फिल्म देखकर थिएटर से जो भी ऑडियंस बाहर आई, वो रणबीर कपूर के अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थका। राम गोपाल वर्मा से लेकर बड़े-बड़े एक्टर्स रणबीर के अभिनय के कायल हो गए।

इसी लिस्ट में एक नाम संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त का भी हैं, जिनकी हाल ही में रणबीर कपूर संग एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं

रणवीर कपूर और संजय दत्त की लाडली त्रिशाला दत्त की हाल ही में न्यूयॉर्क में हैंग आउट करते हुए फोटो सामने आई है। इस फोटो को त्रिशाला दत्त की आईडी से भी शेयर किया गया है। फोटो में फुल स्लीव टीशर्ट और कैप लगाए रणबीर कपूर जहां बेहद ही कूल लुक में नजर आ रहे हैं, तो वहीं त्रिशाला दत्त हमेशा की तरह ब्लैक नेट ड्रेस में बोल्ड और ब्यूटीफुल लग रही।

त्रिशला ने शेयर किया यह फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर:

इस फोटो को त्रिशाला ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए त्रिशाला ने लिखा, “जब एनिमल आपसे खुद मिलने आया है”। दोनों को साथ में देखकर कुछ फैंस ने प्यार लुटाया, तो वहीं कुछ मजाकिया अंदाज में एक्ट्रेस आलिया भट्ट की खिंचाई करते हुए नजर आए।

रणवीर और त्रिशला की फोटो पर फैंस ने किया शानदार कमेंट्स:-

इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही इस फोटो को देखने के बाद कुछ यूजर्स ये मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं कि संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त के साथ फोटो में नजर आ रहे व्यक्ति रनवीर कपूर हैं। कुछ लोग इसे फोटोशॉप बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “फोटोशॉप है ये फोटो दूसरे यूजर ने लिखा, “ये रणबीर कपूर नहीं है, ये फोटो एडिट है”।

एक अन्य यूजर ने लिखा, “रणबीर कपूर ने ये चेहरे पर कौन सा फिल्टर लगाया है”। आपको बता दें कि रणबीर कपूर बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त की बायोपिक में उनका किरदार अदा कर चुके हैं। दोनों ही काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *