Salar Vs Dunki :-
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शानदार सुपरस्टार्स शाहरुख खान और प्रभास की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दिसंबर 2023 में साथ में ही क्रिसमस के मौके पर रिलीज की गई थी। दोनों ही फिल्मों का फैंस बड़ी बेसब्री से रिलीज होने का वेट कर रहे थे। जब 21 दिसंबर को फिल्म डंकी रिलीज हुई तो इसने अपने ओपनिंग डे पर ही शानदार कमाई करते हुए 30 करोड रुपए कमा लिए, उसके बाद इसके दूसरे दिन रिलीज हुई फिल्म सालार ने शानदार कमाई की और सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ साल 2023 की फर्स्ट डे सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई जिसने अपने ओपनिंग डे पर 90 करोड रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
सालार और डंकी के बीच कमाई की जंग:
बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास इन दिनों फिल्म ‘सालार’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। फिल्म को 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर झंडा गढ़ दिए थे और इसे अभी भी दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। इसने 7वें दिन ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ भी बॉक्स ऑफिस पर धीमी चाल से ही मगर लगातार बिजनेस कर रही है। इसने 8 दिनों के भीतर वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इसका देशभर में भी अच्छा खासा कलेक्शन रहा है।
दोनों फिल्मों ने कहां कितना कलेक्शन किया है, हम आपको यह सब बताने जा रहे हैं। प्रभास की ‘सालार पार्ट 1 सीजफायर’ को तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया गया था। इस मूवी ने महज 6 दिनों के भीतर ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। बुधवार को इसकी कमाई अच्छी खासी रही। मगर गुरुवार को इसका कलेक्शन नीचे गिर गया। एक्सपर्ट की मानें तो इसके कलेक्शन पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन और वेकेशन का असर पड़ा है। फिल्म ने इंडिया में 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है।
शाहरुख की डंकी का 8 दिनों में कितना रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
वहीं, इसके साथ ही अगर शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार फिल्म इंडिया में 200 करोड़ और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ तक पहुंच गई है। मूवी की रिलीज को 8 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने 8वें दिन इंडिया में 9 करोड़ का बिजनेस किया था। हालांकि, अभी तक के सभी कलेक्शन में ये सबसे कम कमाई रही है। फिल्म ने पहले ही 305 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। ऐसे में अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस रविवार तक ये 350 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
डंकी एक नॉन एक्शन फिल्म है। इसके बावजूद इसने 150 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। पैंडेमिक के बाद सिर्फ एक्शन फिल्मों का ही बोलबाला रहा है।
नॉन एक्शन फिल्में जैसे रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और तू झूठी मैं मक्कार भी डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए तक ही कमा सकी थीं। इस हिसाब से देखें तो पैंडेमिक के बाद डंकी पहली नॉन एक्शन फिल्म होगी जो 200 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी। साथ ही इसने नॉन एक्शन फिल्मों में एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए इस साल शानदार कमाई की है और अभी यह बॉक्स ऑफिस पर धीमी चाल से कमाई करने में लगी हुई है।
सालार को ज्यादा पसंद कर रहे दर्शक!
एक्सपर्ट का मानना है कि लोग इस एक्शन फिल्म को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आजकल दर्शन एक्शन फिल्मों को ज्यादा पसंद करते नजर आ रहे हैं जैसा कि हम इस साल देख सकते हैं साल की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म पठान से हुई जो एक्शन से भरपूर थी उसके बाद बैक टू बैक आई एक्शन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया है।
जिसमें पठान जवान टाइगर 3 केजीएफ एनिमल जैसी फिल्में शामिल है इन फिल्मों ने करोड़ों की कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है वहीं अब रिलीज हुई फिल्म सालार ने दर्शकों के को फिर से इंटरटेन किया है लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 800 करोड़ से ऊपर का आंकड़ा पार कर लिया है फिल्म ने काफी सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अभी फिल्म सालार प्रभास की अन्य फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी वाली है।
looks like a geniune piece of knowledge. shukriya for sharing this