कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15: सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 अब समाप्त हो चुका है। जिसे समाप्त होने पर होस्ट अमिताभ बच्चन ने नाम आंखों से शो की जनता और दर्शकों को अलविदा कहा। बता दे की सोनी टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो में शुमार “कौन बनेगा करोड़पति” के 15वें सीजन का 29 दिसंबर को आखिरी दिन रहा जहां अमिताभ बच्चन के साथ-साथ टीवी शो के सेट पर उपस्थित लोग भी भावुक होते नजर आए।

खत्म हुआ “कौन बनेगा करोड़पति” का सीजन 15:

सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ है “कौन बनेगा करोड़पति” सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। हर साल दर्शक नए सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। शो की खास बात अमिताभ बच्चन हैं, जो पिछले 23 सालों से इससे जुड़े हुए हैं। सिर्फ एक सीजन को छोड़कर  अमिताभ बच्चन ने सभी सीजंस को होस्ट किया है। लोग उन्हें होस्ट के रूप में बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।

अमिताभ बच्चन सोनी टीवी के सबसे पॉपुलर शो “कौन बनेगा करोड़पति” के हर एपिसोड को खास बनाना जानते हैं। चाहे अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर करना हो या फिर कंटेस्टेंट्स के साथ हंसी-मजाक, शो की टीआरपी को टॉप पर ले जाने में बिग बी का बड़ा हाथ रहा है। 14 सक्सेसफुल सीजन के बाद इन दिनों 15वां सीजन प्रसारित हो रहा चुका है। जिसका आखिरी एपिसोड 29 दिसंबर को टेलीकास्ट हुआ जिसको अमिताभ बच्चन ने नाम आंखों से अलविदा भी कहा।

“कौन बनेगा करोड़पति” लास्ट एपिसोड में नम हुई सबकी आंखें:

कौन बनेगा करोड़पति सोनी टीवी का सबसे ज्यादा पॉपुलर रियलिटी शो माना जाता है। इस टीवी शो के 15 सीजन की शुरुआत 14 अगस्त 2023 से हुई थी इसके होस्ट लंबे समय से इस शो से जुड़े बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन थे। उन्होंने शानदार तरीके से शो को होस्ट किया और 29 दिसंबर को 15वें सीजन का अंतिम एपिसोड का टेलीकास्ट हुआ जिसमें उन्होंने अपनी नाम आंखों और भरे गले से टीवी शो के दर्शकों को अलविदा कहा।

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के लास्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ शो के सेट पर उपस्थित सभी की आंखें नम हो गई। जब उन्होंने शो के लास्ट एपिसोड में अलविदा कहा तब शो पर उपस्थित ऑडियंस की आंखों में भी आंसू आ गए साथ ही गुरु और सारे शो के मेंबर्स भावुक नजर आए। शो को चाहने वाले दर्शक अब कौन बनेगा करोड़पति के अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस फेमस शो का अगला एपिसोड कब आएगा।

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 15 को अलविदा कहते हुए कहा, “तो देवी और सज्जनों, अब हम जा रहे हैं और कल से मंच नहीं सजेगा।” क्लिप में एक महिला, अमिताभ बच्चन को भगवान का लाडला बताती हैं। वह कहती हैं, “हम में से किसी ने भी भगवान को नहीं देखा है, लेकिन आज हम भगवान के सबसे लाडले को देख रहे हैं। “

अमिताभ बच्चन ने ऐसा कहते हुए स्टूडियो में बैठी ऑडियंस को भी भावुक कर दिया और अमिताभ बच्चन ने अपने शब्दों को आगे ले जाते हुए कहा, “अपनों से यह कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आएंगे। न तो कहने की हिम्मत हो पाती है और ना ही मन होता है। मैं अमिताभ बच्चन, इस दौर के लिए इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं शुभरात्रि।” इस दौरान अमिताभ बच्चन की आंखें नम हो जाती हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर भारी मन से दर्शकों को आखिरी बार शुभरात्रि कहा।

कौन बना KBC सीजन 15 का पहला करोड़पति:

टीवी का मोस्ट पॉपुलर क्विज बेस्ड गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीज़न भी खूब सुर्खियों मे रहा। फिलहाल शो अब खत्म हो चुका है और लोग अब इसके अगले सीजन का आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन बता दे कि इस सीजन 15 का पहला करोड़पति कौन बना? कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 में महेंद्रगढ़, हरियाणा के 12 साल के मयंक हॉट सीट पर पहुंचने में कामयाब रहे, मयंक ने इस दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए तमाम सवालों के सही जवाब दिए और इसी के साथ मयंक ने 1 करोड़ रुपये जीतने वाले सबसे कम उम्र के प्रतियोगी बनकर इतिहास रच दिया। हालांकि मयंक 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाये।

मयंक की तरह कई लोगों के सपने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 ने सच कर दिखाए हैं कंटेस्टेंट्स ने अपनी सूझबूझ और कड़ी मेहनत से यह किताब अपने नाम किया। वहीं कंटेस्टेंट अपने परिवार और अपने सपने पूरे करने में सफल रहे। जो लोग इस सीजन में अपनी किस्मत नहीं आजम पाए अब वह सभी कौन बनेगा करोड़पति के अगले सीजन आने का इंतजार कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 16 कब आएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *