IND Vs SA 2nd test match: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में लंबे समय के लिए अपने दौरे पर है जहां वह तीनों फॉर्मेट में मैच खेल चुके हैं और आखिरी फॉर्मेट टेस्ट फॉरमैट का सीरीज का दूसरा मैच बाकी है जो की 3 जनवरी से शुरू होने वाला है यह टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में होगा। बता दें कि भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका से बड़ी ही शर्मा के तरीके से हार चुकी है अब भारतीय टीम के पास अपनी नाक बचाने का एक मौका बाकी है। भारत केप टाउन में जितने भी मैच खेला है अभी तक उसे क्लीन तरीके से जीत हासिल नहीं हुई है भारतीय कप्तान और प्लेयर्स का कोशिश होगी कि वह कल होने वाला मैच जीते।

बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पारी से और विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने उस मैच में अपनी पहली पारी में केवल 245 रन बनाए।इसके बाद साउथ अफ्रीका ने डीन एल्गर (185) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 408 रन जोड़े थे। टीम इंडिया की दूसरी पारी 34.1 ओवर में केवल 131 रन पर सिमट गई। जबकि भारत के शानदार प्लेयर राहुल ने शतक बनाए। अब भारत की कोशिश दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज बराबर करने की होगी।

भारत के पास केपटाउन के न्यूलैंडस क्रिकेट स्टेडियम मे पहला टेस्ट जीतने का मौका :

इस बार भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का शानदार मौका है। केपटाउन में टीम इंडिया को पहली टेस्ट जीत का इंतजार रहेगा। केपटाउन में टीम इंडिया के टेस्ट आंकड़ों की बात की जाए तो यहां भारतीय टीम ने अब तक छह टेस्ट खेल चुकी हैं। इसमें से चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है, वहीं दो मैच बराबरी पर खत्म हुए हैं। यानी अभी तक टीम इंडिया को यहां पर एक भी बार जीत हासिल नहीं हुए हैं। और भारत को पहली टेस्ट जीत का इंतजार है।

भारत की पहली टेस्ट सीरीज तो पहले ही हाथ से चली गई है, लेकिन कोशिश ये जरूर होगी कि आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज हार से बचा जाए और इसे बराबरी पर लाया जाए। भारत की यही भारतीय टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। देखना होगा कि 3 जनवरी को जब कप्तान रोहित शर्मा टॉस के लिए आएंगे तो क्या रणनीति होगी और किस प्लेइंग इलेवन के साथ वे मैदान में उतरने का फैसला करते हैं।

क्या भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कर सकते हैं बदलाव?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने जहां रवींद्र जडेजा की चोट के कारण रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया था, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू करने का मौका मिला। लेकिन रविचंद्रन अश्विन न तो गेंदबाजी में कोई कमाल कर पाए और न ही बल्लेबाजी में उस तरह के हाथ दिखा पाए, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। उन्होंने मैच की पहली पारी में 11 बॉल पर आठ रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में अश्विन के बल्ले से कोई रन ही नहीं आया, वे पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसीलिए इस बार उनका मैच में खेलना मुश्किल नज़र आता है।

गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने 19 ओवर में 41 रन खर्च किए और एक ही सफलता उनके हाथ लगी। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी की जरूरत ही नहीं पड़ी। यानी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं कहा जा सकता। इस बीच अगर रवींद्र जडेजा की चोट ठीक होती है और वे पूरी तरह से फिट होकर खेलने की स्थिति में होते हैं तो हो सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा जडेजा को वापस प्लेइंग इलेवन में लाने की कोशिश की जाए। ऐसे में अश्विन को बाहर बैठना पड़ सकता है।

टीम में प्लेइंग इलेवन में दूसरे बदलाव के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार की हो सकती है। प्लेइंग इलेवन में एंट्री इसके बाद अगर डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो उन्होंने मैच में 20 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 94 रन देकर एक सफलता हासिल की। प्रसिद्ध विशुद्ध गेंदबाज हैं। ऐसे में उनके बल्लेबाजी की उम्मीद नहीं की जा सकती। यानी प्रसिद्ध का डेब्यू भले हो गया हो, लेकिन वे उस तरह से अपनी छाप नहीं छोड़ पाए, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। ऐसे में हो सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मुकाबले में मुकेश कुमार के बारे में विचार करें। मुकेश का टेस्ट करियर अभी तक कुछ खास नहीं रहा है, उन्होंने एक टेस्ट खेलकर दो विकेट लिए हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से वे काफी धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि वे अगले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध की जगह आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *