भारतीय टीम अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे के अंतिम चरणों में पहुंच चुकी है भारत और दक्षिण अफ्रीका एक दूसरे के खिलाफ सभी तरह के फॉर्मेट खेल चुके हैं जिसकी शुरुआत T20 फॉर्मेट से हुई थी उसके बाद ओडीआई और फिर अब टेस्ट सीरीज जारी है जिसमें से एक टेस्ट हो चुका है और 3 जनवरी यानी आज से तीसरा टेस्ट दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। जो कि कैपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। बता दें कि भारत केपटाउन में अभी तक एक भी टेस्ट क्लीन चिट लेकर जीता नहीं है अभी तक यहां भारत के 7 टेस्ट क्रिकेट हो चुके हैं जिसमें से भारत ने एक भी टेस्ट में जीत हासिल नहीं की है।

अभी तक भारत ने यहां पर खेले सात टेस्ट मैचों में एक में भी जीत हासिल नहीं की है पांच मैच भारत हार चुका है वही दो मैच ड्रॉ हुए हैं। अभी चल रही टेस्ट सीरीज में भी भारत पीछे चल रहा है दक्षिण अफ्रीका दो मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में भारत का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर से पानी में बह चुका है। लेकिन भारत के पास अपना सम्मान बचाने का आज आखिरी मौका है आज होने व शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज भारत के लिए सम्मान बचाने के लिए एक निर्णायक मुकाबला साबित होगी।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दूसरे मैच से पहले कहीं खास बातें:-

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के कारणों पर रोहित शर्मा ने सभी सवालों का खुल कर जवाब दिया है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी को लेकर रोहित ने कहा की हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी की थी। रोहित शर्मा ने टीम में गेंदबाज़ी को लेकर सवाल का जवाब देते हुए कहा की प्रसिद्ध कृष्णा से गेंदबाज़ी कराना कही न कही हर खिलाड़ी की अपनी क्षमता होती है और उन्होंने प्रदर्शन भी किया और नए लड़को की टीम है तो हम सबको अपना रोल मालूम है और हम उसपे ही काम करेंगे।

साथ ही रोहित ने कहा की हम मैच भले हार गए लेकिन विदेशी धरती पर हमारी कोशिश यही होती हैं की सीरीज नहीं हारना हैं और इसलिए हमारी कोशिश होती है की भले हम सीरीज को अपने हाथों से नहीं निकलने दे इसीलिए भारतीय टीम आज से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को अपने हाथ से निकलने से बचाएगी और सीरीज में बराबरी करने के लिए पूरी कोशिश करेगी।

 दूसरे टेस्ट से पहले, रोहित ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट “अंतिम चुनौती” है और उन्हें लगता है कि लाल गेंद का क्रिकेट वह जगह है जहां कोई भी इसमें शामिल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ शीर्ष गुणवत्ता का खेल देखना चाहता है.टेस्ट क्रिकेट पर रोहित शर्मा ने कहा “ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे बड़ी चुनौती है और आप उस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना चाहेंगे. हर किसी की अपनी समस्याएं होती हैं।

मुझे पूरा यकीन है कि इसके पीछे कोई कारण है, मुझे नहीं पता इसका कारण क्या है. निश्चित रूप से. टेस्ट क्रिकेट एक ऐसी चीज है जहां आप सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते है। सर्वश्रेष्ठ और शीर्ष खिलाड़ी उपलब्ध हैं.मुझे नहीं पता कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में आंतरिक बातचीत क्या है या क्या चर्चाएं हैं लेकिन रोहित ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हालांकि मेरा नजरिया काफी हद तक टेस्ट क्रिकेट पर होना चाहिए क्योंकि इस खेल में आपके सामने यह सबसे बड़ी चुनौती है और हम हर दिन चुनौती झेलना चाहते हैं.”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में करेंगे बदलाव:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने जहां रवींद्र जडेजा की चोट के कारण रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया था, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू करने का मौका मिला। लेकिन रविचंद्रन अश्विन न तो गेंदबाजी में कोई कमाल कर पाए और न ही बल्लेबाजी में उस तरह के हाथ दिखा पाए, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। उन्होंने मैच की पहली पारी में 11 बॉल पर आठ रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में अश्विन के बल्ले से कोई रन ही नहीं आया, वे पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसीलिए इस बार उनका मैच में खेलना मुश्किल नज़र आता है।

गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने 19 ओवर में 41 रन खर्च किए और एक ही सफलता उनके हाथ लगी। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी की जरूरत ही नहीं पड़ी। यानी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं कहा जा सकता। इस बीच अगर रवींद्र जडेजा की चोट ठीक होती है और वे पूरी तरह से फिट होकर खेलने की स्थिति में होते हैं तो हो सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा जडेजा को वापस प्लेइंग इलेवन में लाने की कोशिश की जाए। ऐसे में अश्विन को बाहर बैठना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *