इमरान हाशमी अब साउथ मूवीस में आजमाएंगे अपनी किस्मत ।साउथ मूवी में डेब्यू करने जा रहे इमरान “ओजी” मूवी में दिखेंगे।
इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी “टाइगर 3” को लेकर चर्चा में हैं । इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में नजर आएंगे।
वहीं अब इमरान को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है कि वे जल्द ही साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की अपकमिंग मूवी ओजी मैं दिखाई देंगे और अपना साउथ डेवयू करेंगे।
हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से इमरान का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया है उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा “जब हमारे पास ओजी है तो हमारे पास एक विलन भी होना चाहिए जो शक्तिशाली हो ,आप सभी को पेश कर रहा हूं इमरान हाशमी”
तेलुगु इंडस्ट्री में अपने डेब्यू को लेकर इमरान ने कहा : मैं फिल्म ओजी से साउथ इंडस्ट्री में अपने डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हूं । फिल्म की कहानी काफी अच्छी है साथ ही कल्याण सुजीत सर और फिल्म की टीम के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं।