भारत की टॉप टेक कंपनी zoho अपना खुद का AI मॉडल बना रही है जो कि गूगल और chat GPT को टक्कर देगा। भारत की टॉप पैक कंपनी Zoho अब AI की फील्ड में मैदान में उतर चुकी है।

भूतहा भारतीय कंपनी जो हो ने अपना खुद का लाज लैंग्वेज मॉडल बना रही है यह काफी कुछ ओपन एआई के चैट जीपीटी और गूगल के PaLM2 मॉडल जैसा ही होगा इस प्रोजेक्ट को खुद कंपनी के फाउंडर और सीईओ श्रीधर वेंबु देख रहे हैं और इस पर भारत में कंपनी की R&D की ओर से काम किया जा रहा है।

शॉर्ट टर्म के लिए हमने CHATGPT के साथ इंटीग्रेशन तैयार किया है लेकिन हम इसके साथ अपने स्वामित्व वाले लार्ड्स लैंग्वेज मॉडल भी बना रहे हैं जो सारांश निकालने व्याख्या करने और उसमें बदलाव करने और नए कार्यक्रमों को अनुकूल बनाने में सक्षम होगा हालांकि हमने इसके लिए कोई निश्चित समय रेखा तय नहीं की है_

जोहो की ओर से खुद का लाज लैंग्वेज मॉडल बनाने की घोषणा ओपन AI के फाउंडर और CEO सेम ऑल्टमैन की ओर से की गई एक टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के कुछ दिनों बाद आई है उनका है कि भारत किए थे स्टार्टअप के लिए 10 मिलियन डॉलर की फंडिंग फंडिंग के साथ एक मूलभूत LLM पर काम करना और उसे तैयार करने की उम्मीद कम है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *