बाहुबली स्टार प्रभास और रजनीकांत साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने हस्ती माने जाते हैं। यह दोनों ही अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में चल रहे हैं जहां रजनीकांत की अगली फिल्म लाल सलाम चर्चा में चल रही है और जल्द ही रिलीज होने वाली है। वहीं प्रभास की फिल्म कलकी भी मोस्ट अवेटेड फिल्म बताई जा रही है जिसका इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं।
लेकिन फ्रेंस के लिए अभी एक चौंकाने वाली खबर है कि रजनीकांत और प्रभास दोनों ही सुपरस्टार्स की फिल्मों को पोस्टपोन कर दिया गया है यह फिल्में जिस रिलीज़ डेट्स को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली थी उनको अब बढ़ा दिया गया है। रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम और प्रभास दीपिका की फिल्म कल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बताई जा रही है साल 2024 में यह फिल्में बड़े रिकॉर्ड कायम कर सकती हैं और एक बार फिर बड़ी बजट फिल्मों को पीछे छोड़ सकती हैं साथ ही प्रभास की फिल्म अपने खुद की ही फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन:-
सुपरस्टार रजनीकांत जल्द ही फिल्म लाल सलाम में दिखाई देंगे कुछ दिनों पहले ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है अब फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आ गई है की फिल्म जहां जनवरी में रिलीज होने वाली थी अब इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। जो रजनीकांत के फैंस के लिए एक शौक है इसकी जानकारी फिल्म निर्माता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिलीज डेट को पोस्टपोन करने की बात पर लिखा कि यह हमारे रथ उत्सव का जश्न मनाने का समय है अब लाल सलाम 9 फरवरी को सिनेमाघर में दस्तक देगी।
पहले यह फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली थी अब यह एक महीने बाद फरवरी में 9 फरवरी को रिलीज होगी यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है इसमें रजनीकांत कैमियो करते नजर आएंगी फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में नजर आने वाले हैं डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत इस फिल्म से पूरे 9 साल बाद अपने करियर में फिर से एक बार वापसी करने वाली है ऐश्वर्या रजनीकांत की बेटी है बता दें कि ऐश्वर्या तमिल फिल्मों 3 और वै राजा बै के निर्देशन के लिए मशहूर हैं।
फिल्म को तमिल, तेलुगू ,हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। लाइका प्रोडक्शन के सुबास्करन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत जल्द ही थलाइवा 170 में भी नजर आएंगे इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी दिखाई देंगे तकरीबन 32 साल बाद दोनों सुपरस्टार्स एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।
बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म कलकी 2898 AD भी हुई पोस्टपोन:-
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर प्रभास ‘सालार’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रहे हैं। रिबेल स्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898- एडी में पहली बार साथ काम कर रहे हैं। दर्शक इस शानदार जोड़ी को पहली बार बड़े पर्दे पर देखेंगे। इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी को साई-फाई फिल्म में देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। लेकिन आप दीपिका और प्रभास के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दीपिका पादुकोण और प्रभास की आगामी फिल्म Kalki- 2898 AD की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गयी है, ऐसे में अब आपको दोनों को साथ में देखने के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना।
इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं यह एक शानदार निर्देशक हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रभास के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं। ये फिल्म पहले साल 2024 के शुरुआती महीने जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट फाइनली पोस्टपोन कर दी गई है। प्रोजेक्ट-के की रिलीज डेट बदलने की घोषणा खुद फिल्म के लीड एक्टर प्रभास ने अपने एक नए पोस्टर के साथ की है।
इस नए पोस्टर में प्रभास ने हाथ में एक शस्त्र पकड़ा हुआ है और वह सुपरहीरो कॉस्टयूम में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर पर रिलीज डेट 9 मई 2024 लिखी हुई है। यानी कि अब दीपिका पादुकोण और प्रभास स्टारर ये मूवी वर्ल्डवाइड इस साल 9 मई को रिलीज होगी।