बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर अभी अपने टॉक शो कॉफी विद करण में बिजी है और वह काफी चर्चा में भी चल रहा है। करण जौहर के शो कॉफी विद करण इसका यह सीजन 8 है। इस बार भी करण जौहर का यह शो शानदार टीआरपी ला रहा है। शो के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ आई थी जो की काफी वायरल हुआ था। इसके बाद कई सारे स्टार्स अभी तक करण के शो में शिरकत कर चुके हैं और सभी एपिसोड वायरल हो रहे हैं।
हाल ही में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में नीतू कपूर और जीनत अमान शामिल हुई थी। करण जौहर का यह शो बस अपने अंतिम चरणों पर पहुंच चुका है बता दे की सीजन 8 का पहला एपिसोड 26 अक्टूबर को आया था। अब खबरें आ रही है कि क करण के इस शो की लास्ट एपिसोड में बॉलीवुड के शानदार अभिनेता आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण के साथ आने वाले हैं।
करण के शो पर लास्ट एपिसोड में नजर आएंगे आमिर खान और किरण राव:-
कॉफी विद करण का आठवां सीजन पिछले साल 26 अक्टूबर को शुरू हुआ था। शो के इस सीजन के अब तक 10 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं अब तक सुनने में आया है कि इस सीजन के 13 यानी फाइनल एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी एक वाइफ किरण राव के साथ कॉफी कोच पर नजर आएंगे। और अपनी जिंदगी के और पर्सनल लाइफ के कुछ राज खोलेंगे जैसा कि हम जानते हैं कि करण जौहर सेलिब्रिटीज की जाती जिंदगी के बारे में खोद खोद कर सवाल पूछते हैं और पर्सनल लाइफ कॉफी कोउच पर डिस्कस करते हैं।
शो से जुड़े सूत्रों से पता चला है कि आमिर खान और किरण दोनों ही इस कंट्रोवर्शियल शो में आने के लिए तैयार नहीं थे हालांकि बाद में दोनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट लापता लेडिस के बारे में सोचकर शो पर आने के लिए तैयार हो गए हैं सुनने में आया है कि एपिसोड में दोनों ने अपने तलाक समेत हर एक मुद्दे पर बात की है इससे पहले आमिर खान और किरण राव कॉफी विद करण सीजन 4 के तीसरे एपिसोड में साथ नजर आए थे यह 15 दिसंबर 2013 में रिलीज हुआ था जहां आमिर खान इस साल पांचवीं बार कारण के शो का हिस्सा बनेंगे वहीं किरण इस शो पर दूसरी बार नजर आएंगी।
यह एपिसोड 18 जनवरी को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर सरिता होगा इस बीच शो के पिछले एपिसोड ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है जिसमें सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर आए थे यह एपिसोड काफी ज्यादा वायरल हुआ और लोगों ने से काफी पसंद किया साथ ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई शॉर्ट वीडियो और मेंस बना रहे हैं जो काफी वायरल हो रहे हैं जिस तरह कॉफी विद करण सीजन 8 का पहला एपिसोड बहुत वायरल हुआ था जिसमें दीपिका पादुकोण ने अपनी जाति जिंदगी के बारे में कुछ बातें कही थी जिससे कि वह काफी टोल भी हुई थी और सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके मेंस बनकर काफी मजाक भी बनाया था।
कॉफी विद करण सीजन 8 में अब तक आ चुके हैं यह सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटी:-
कॉफी विद करण सीजन 8 का पहला पहला एपिसोड 26 अक्टूबर को शुरू हुआ था जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मेहमान बनकर आए थे जिन्होंने अपनी जिंदगी के काफी राज खोले और काफी मजेदार बातें की उनके साथ ही अभी तक शो में काफी सेलिब्रिटी शिरकत कर चुके हैं जिनमें काफी बड़े-बड़े सितारे शामिल हैं। बॉबी देओल, सनी देओल , अजय देवगन ,रोहित शेट्टीकरीना कपूर ,आलिया भट्ट ,काजोल, रानी मुखर्जी ,शर्मिला टैगोर ,सैफ अली खान ,जानवी कपूर ,खुशी कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह समेत कई सितारे करन के शो पर आकर कॉफी काउच की शोभा बढ़ा चुके हैं।
अब बारी नीतू कपूर और जीनत अमान की है। जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के बाद हिंदी सिनेमा की सक्सेसफुल अभिनेत्रियां रहीं नीतू और जीनत करण के शो में दिखाई देंगी। ज़ीनत और नीतू कपूर अपने समय की बेहतरीन अदाकारा रह चुकी हैं। दोनों ने साथ में ‘यादों की बारात’, ‘धरम-वीर’ और ‘हीरालाल-पन्नालाल’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। अब दोनों करण जौहर के चैट शो में साथ नजर आएंगी। ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के अपकमिंग एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो भी सामने आया है।