फिलीपिंस के पास समुद्र में जा रहे एक क्रूज जहाज में “एमबी एस्पैरांझ स्टार” आग लग गई।
फिलीपींस के 2 प्रांतों के बीच यात्रा कर रहे जहाज में 65 यात्री और क्रु मेबर्स 55 सदस्यों सहित कुल 120 लोग सवार थे।
आग जहाज के एक छोर पर दो डेट में लगी थी सूचना पर कोस्ट गार्ड के दो जहाजों ने लोगों को बचाया 5 घंटे से लगी आग बुझाई गई ।आग पर काबू पा लिया गया और क्रूस में उपस्थित यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।