कर्नाटक के बेंगलुरु में शनिवार को अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड कोई इन जवानों ने प्रशिक्षण के 24 सप्ताह पूरे कर लिए हैं और यूनिट में जाने के लिए तैयार हैं।
उधर जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फेंट्री के अग्नि वीरों के पहले जत्थे की भी पासिंग आउट परेड हुई है। जवान भी अब यूनिट में जाने के लिए तैयार है।
अग्निवीर युवाओं के लिए एक तरह की योजना है जिसमें युवाओं को सेना (नौसेना, वायुसेना और जलसेना)में जाने का मौका मिलता है और वह इस के दौरान 4 वर्षों तक देश की सेवा कर सकते हैं। चयनित हुए 25% जवानों को 4 साल बाद परमानेंट कर दिया जाएगा और बाकी को रिटायरमेंट दे दिया जाएगा।