IND Vs ENG III Test :

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कल से तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला 15 फरवरी से 19 फरवरी तक खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के दो मुकाबला हो चुके हैं जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक में जीत पाई है अभी यह सीरीज बराबरी पर चल रही है तीसरे मैच से यह पता लगेगा कि कौन सी टीम बढ़त बना रही है। इस बार तीसरे मैच में भारतीय टीम में ज्यादातर नए खिलाड़ी शामिल है।

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेलना जाएगा। इस मैच से एक दिन पहले प्लेइंग 11 पर बड़ा अपडेट आया है। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने टीमों की घोषणा कर दी है जो तीसरे टेस्ट से खेलेंगे।

यह भारतीय दिग्गज बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर :

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। वहीं रवींद्र जडेजा के खेलने पर संशय बना हुआ है। सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैचों से श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में सफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का चांस मिल सकता है।

भारतीय टीम में ज्यादातर नए खिलाड़ी :

राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा जडेजा कुलदीप और अश्विन के अलावा सभी नई पीढ़ी के प्लेयर खेलते नजर आने वाले हैं। साथ ही चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को तो सीरीज के लिए चुना ही नहीं गया था ऐसे में बीसीसीआई का प्लान साफ है कि वह टेस्ट में भी एक नई पीढ़ी की टीम को तैयार करना चाह रहे हैं और उन्हें आजमाना चाह रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज में दो मैच हो चुके हैं और तीन मैच अभी भी होना बाकी है;

  • तीसरा मैच 15 फरवरी से 19 फरवरी तक राजकोट में होगा।
  • चौथा टेस्ट 23 फरवरी से 27 फरवरी तक रांची में चलेगा।
  • पांचवा टेस्ट मैच और आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से 11 मार्च तक धर्मशाला में होगा।

तीसरे टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की संभावित टीम :

तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडीक्कल।

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड प्लेइंग 12 :

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

इंग्लैंड टीम में तीसरे मैच में हो सकता है खेलने में बदलाव :

बता दे कि भारत और इंग्लैंड दोनों ने ही अपने प्लेइंग इलेवन टीम की घोषणा कर दी है। राजकोट टेस्ट में अगर जेम्स एंडरसन और मार्क वुड एक-साथ खेलते हैं तो एक स्पिनर को बाहर बैठना पड़ सकता है। सीरीज के दूसरे मैच में बतौर स्पिनर शोएब बशीर, रेहान अहमद और टॉम हार्टले को खेलने का मौका मिला था। बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं। वहीं, दो टेस्ट मैचों में रेहान ने आठ आउट लिए हैं और शोएब बशीर को पिछले मैच में ही डेब्यू का मौका मिला था। इस मैच में शोएब बशीर ने 4 विकेट लिए थे। ऐसे में शोएब बशीर को तीसरे टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *