IND Vs ENG test series III Test :
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मातु की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है आज मैच का चौथा दिन है चौथा दिन है तीसरे दिन तक भारत ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी थी और 322 रनों की बढ़त बना ली थी भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को काफी कम रन पर ही समेट दिया और तीसरे दिन अपनी दूसरी बड़ी की शुरुआत भी कर दी वही यशस्वी जायसवाल ने अपना शतक भी पूरा किया।
IND Vs ENG III Test Day 4 :
भारत और इंडिया के बीच हो रही आज पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आज चौथा दिन है और भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी खेल रही है। जिसमे भारत ने 350 से जयादा का स्कोर कर लिया है। भारत शानदार खेल जारी रखे है जिसमे जयसवाल अपने 200 रन के स्कोर तक हैं। भारत लगभग 500 रन से आगे है।
यशस्वी जयसवाल ने रचा इतिहास :
भारत के शानदार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन शतक लगाया। उनके करियर का ये तीसरा टेस्ट शतक है। उनकी वजह से ही टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में ड्राइविंग सीट पर पहुंच गई है। भारतीय टीम की इंग्लैंड के खिलाफ कुल बढ़त 322 रनों की हो गई है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं। मैच में शतक लगाते ही जायसवाल ने केन विलियमसन को एक खास मामले में पीछे कर दिया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 104 रन बनाए। उन्होंने 122 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। पहले 35 रन बनाने के लिए उन्होंने 73 गेंदों का सामना किया। इसके बाद के 65 रन उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में ही बना दिए। लेकिन पीठ में दिक्कत होने की वजह से वह रिटायर हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए। उन्होने फिर भी काफी अच्छा गेम खेला। 104 रनों की पारी खेलते ही वह साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने केन विलियमसन को पीछे कर दिया है। यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में 463 टेस्ट रन बनाए हैं। वहीं विलियमसन ने 403 टेस्ट रन बनाए हैं।
- यशस्वी जायसवाल- 463 रन
- केन विलियमसन- 403 रन
- रचिन रवींद्र- 301 रन
- रोहित शर्मा- 295 रन
- डेविड वेडिंघम- 291 रन
Thank you for your articles. They are very helpful to me. May I ask you a question?
yes please
Thanks for the concepts you write about through this site. In addition, quite a few young women who seem to become pregnant usually do not even try and get medical care insurance because they are full of fearfulness they would not qualify. Although some states at this moment require that insurers supply coverage no matter the pre-existing conditions. Prices on these types of guaranteed options are usually higher, but when taking into consideration the high cost of medical care it may be your safer way to go to protect one’s financial potential.
You’ve been great to me. Thank you!
You helped me a lot with this post. I love the subject and I hope you continue to write excellent articles like this.
I really appreciate your help