IND Vs ENG Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चार मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से तीन मैच भारत ने जीते हैं और एक मैच में इंग्लैंड को सफलता मिली है। यानि भारत यह सीरीज जीत चुका है। भारत और इंग्लैंड के बीच अब इस टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाला है। पांचवा टेस्ट मैच 7 मार्च से 11 मार्च तक खेला जाएगा।
धर्मशाला में होने वाला मैच जीत का फैसला तो नहीं कर सकता क्योंकि भारत पहले ही यह सीरीज जीत चुका है लेकिन 5वे टेस्ट में कई रिकॉर्ड्स बन सकते हैं और कई रिकॉर्ड्स टूट भी सकते हैं। इंग्लैंड अपना सम्मान बचाने के लिए यह मैच जीतने की कोशिश करेगा और भारत रिकॉर्ड्स बनाने की कोशिश करेगा। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड के हक में रहा, तो भारत दूसरे टेस्ट से फिर जीतता चला गया। भारत ने सीरीज में जोरदार तरीके से वापसी करते हुए लगातार तीन टेस्ट जीत लिए हैं।
इंग्लैंड ने सीरीज गवाने के बाद क्रिकेट से लिया ब्रेक :
इंग्लैंड के खिलाड़ी आखिरी टेस्ट से पहले करीब एक हफ्ते तक ब्रेक पर रहेंगे। पांचवे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के खलाड़ी ब्रेक पर जा चुके हैं, इस ब्रेक के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी नेट प्रेक्टिस नहीं करेंगे। यह ब्रेक बेंगलुरु और चंडीगढ़ में रहने वाला है। 4 मार्च को इंग्लैंड की टीम धर्मशाला पहुंच जाएगी। मैच से 3 दिन पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी मैदान पर वापस आकर प्रैक्टिस कर सकेंगे। हालांकि इंग्लैंड के खिलाड़ी गोल्फ खेलते हुए नजर आ सकते है।
बता दें कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने सीरीज का आगाज धमाकेदार तरीके से किया था। इंग्लैंड की टीम ने हैदराबाद का टेस्ट मैच सीरीज में बढ़त बना ली थी। और सभी को लगने लगा था कि इंग्लैंड फिर इस सीरीज पर कब्जा कर सकती है। लेकिन इंग्लैंड का यह सपना पूरा नहीं हो सका और भारत ने दूसरे मैच से जीत का सिलसिला शुरू कर दिया और फिर भारत सीरीज जीतने पर ही रुका। अब पांचवा मैच धर्मशाला में रखा गया है इसमें भी भारतीय टीम शानदार जज्बे के साथ मैदान पर उतरेगी।
पांचवे टेस्ट के लिए भारतीय टीम :
भारत ने दूसरे मैच के बाद ही अपनी टीम अगले तीन माचो के लिए टीम घोषित कर दी थी। पहले मैच में जिन खिलाड़ीयो को खिलाया गया था चोटिल होने के कारण उनको आराम दिया गया जैसे राहुल को दूर रखा गया और टीम में नए खिलाडियों को आजमाया गया। टीम में ज्यादातर खिलाड़ी नए शामिल हुए कुछ ने अपना डेब्यू किया। बीसीसीआई का यह फ़ैसला सही साबित हुआ और टीम इण्डिया के खिलाडियों ने जानदार प्रदर्शन कर टेस्ट सीरीज को जीत लिया।
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडीक्कल।
सीरीज के जीतने पर और चौथा मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि “सीरीज बहुत संघर्षपूर्ण रही है और अजेय बढ़त हासिल करना काफी सुखद है, मेरा काम युवाओं को अच्छा खेलने का माहौल देना है। जिन खिलाड़ियों में टेस्ट की भूख नहीं है वह देखकर पता चल जाता है उन खिलाड़ियों को खिलाने का क्या फायदा”?वहीं चौथे टेस्ट के हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का भी बयान आया है उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “शानदार टेस्ट मैच था, स्कोर बोर्ड पर दिखेगा की भारत पांच विकेट से जीत गया लेकिन यह पूरी कहानी नहीं है। हमारे स्पिनर्स के पास कम अनुभव था हमने संघर्ष किया और यह सुखद है, उन्होंने भारत में खेले गए टेस्ट के मैदान की पिचों के बारे में कहा कि पिचे सभी टेस्ट मैचों में अच्छी रही है”।