IND Vs ENG Test Series V Test :
भारत और इंग्लैंड के बीचके खेली जा रही पांच मातु की टेस्ट सीरीज में पांचवा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। यह मैच 7 मार्च से शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी धर्मशाला यानी हिमाचल प्रदेश के मौसम के मिजाज बिगड़े हुए हैं। हिमाचल प्रदेश देश के उन पहाड़ी राज्यों में शामिल है जहां अभी भारी बर्फबारी और बारिश जारी है। नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से यह मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज का पांचवा मुकाबला धर्मशाला में होना है।
पहाड़ी राज्यों में जारी है बर्फबारी :
देश में तीन अलग-अलग वेदर सिस्टम एक्टिव चल रहे हैं, जिसकी वजह से सभी राज्यों का मौसम बदला हुआ है और उत्तर भारत के राज्यों समेत कई जगह बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। देश के पहाड़ी राज्यों में तो तापमान हिमपात के कारण काफी गिर चुका है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी मौसम नर्म बना हुआ है। यहां भी बर्फबारी जारी है। हिमाचल प्रदेश के तापमान की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस चल रहा है।
साथ ही आने वाले दोनों में धर्मशाला में बारिश की संभावना है। 7 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाना है लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 7 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।उसके बाद बारिश थम जाएगी लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसीलिए मैच के पहले दिन बारिश का सामना हो सकता है और बारिश मैच में खलल डाल सकती है।
टेस्ट सीरीज जीत चुका है भारत :
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चार मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से तीन मैच भारत ने जीते हैं और एक मैच में इंग्लैंड को सफलता मिली है। यानि भारत यह सीरीज जीत चुका है। इंग्लैंड टीम इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतने में सफल रहे थे, उसके बाद तो मानो भारत ने जीत की झड़ी लगा दी। भारत और इंग्लैंड के बीच अब इस टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाला है। पांचवा टेस्ट मैच 7 मार्च से 11 मार्च तक खेला जाएगा।
धर्मशाला में होने वाला मैच जीत का फैसला तो नहीं कर सकता क्योंकि भारत पहले ही यह सीरीज जीत चुका है लेकिन 5वे टेस्ट में कई रिकॉर्ड्स बन सकते हैं और कई रिकॉर्ड्स टूट भी सकते हैं। इंग्लैंड अपना सम्मान बचाने के लिए यह मैच जीतने की कोशिश करेगा और भारत रिकॉर्ड्स बनाने की कोशिश करेगा। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड के हक में रहा, तो भारत दूसरे टेस्ट से फिर जीतता चला गया। भारत ने सीरीज में जोरदार तरीके से वापसी करते हुए लगातार तीन टेस्ट जीत लिए हैं।
पांचवी टेस्ट में संभावित भारतीय टीम :
भारत ने दूसरे मैच के बाद ही अपनी टीम अगले तीन माचो के लिए टीम घोषित कर दी थी। पहले मैच में जिन खिलाड़ियों को खिलाया गया था। चोटिल होने के कारण उनको आराम दिया गया जैसे राहुल को दूर रखा गया और टीम में नए खिलाडियों को आजमाया गया। टीम में ज्यादातर खिलाड़ी नए शामिल हुए कुछ ने अपना डेब्यू किया। बीसीसीआई का यह फ़ैसला सही साबित हुआ और टीम इण्डिया के खिलाडियों ने जानदार प्रदर्शन कर टेस्ट सीरीज को जीत लिया।
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडीक्कल।