इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के लिए अब माहौल माने लगा है आईपीएल 2024 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 22 मार्च 2024 से आईपीएल शुरू होने जा रहे हैं। IPL का पहला मैच 22 मार्च को के खेला जाएगा। सोशल मीडिया पर भी आईपीएल के बारे में चर्चाएं होने लगी है। आईपीएल के लिए शेड्यूल जारी हो चुका है। अब हाल ही में एस धोनी ने आईपीएल को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बड़ा अपडेट दिया है जिससे कि के बाद यह खबर खूब वायरल हो रही है।

धोनी ने सोशल मीडिया पर बढ़ाया सस्पेंस :

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और आईपीएल में CSK के कप्तान धौनी ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर फैन्स के बीच सस्पेंस बढ़ा दिया है। वैसे ही आईपीएल के लिए अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। आईपीएल के दीवाने आईपीएल शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। संकेत दिए हैं कि वो अब इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में नए रोल में सामने आ सकते हैं। उनकी इस पोस्ट से फैन्स की धड़कनें बढ़ गई हैं। धोनी को लोग मैदान पर खेलते देखना काफी पसंद करते हैं।

उनके फैंस उन्हें मैदान पर खेलते देखने के लिए ipl का इंतज़ार करते हैं। लेकिन धौनी के पोस्ट ने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है, धोनी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘नए सीजन और नई ‘ भूमिका’ के लिए इंतजार नहीं कर सकता, बने रहें!’ अपनी इस पोस्ट में माही ने खुलासा नहीं किया है कि उनका नया रोल क्या होने वाला है। ऐसे में फैन्स के बीच सस्पेंस बढ़ गया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास :

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान 42 साल के धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। मगर वो आईपीएल में खेलते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 बार आईपीएल खिताब जिताया है। धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई टीम ने पिछला यानी 2023 सीजन भी अपने नाम किया था। तब उन्होंने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराया था।

चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ी :

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होन जा रही है। आईपीएल की शुरुआत से पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर सामने आई है और फैंस को भी सदमे में ला दिया है। स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे इंजरी के चलते आठ हफ्ते के लिए क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने वाले हैं। ऐसे में उनका आईपीएल 2024 में खेलना काफी मुश्किल दिख रहा है। जो कि धौनी की टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है हालाकि टीम में और भी कई खिलाड़ी मौजूद हैं।

डेवोन कॉन्वे के बाएं अंगूठे की सर्जरी होगी, जिसके चलते वह काफी हफ्तों तक फील्ड पर नहीं लौटेंगे। कॉन्वे को हाल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विकेटकीपिंग करने के दौरान ये अंगूठे में चोट लगी थी। इंजरी के चलते कॉन्वे को तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा था।इंजरी के चलते वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए।

BCCI ने 17 दिन का आईपीएल शेड्यूल किया था जारी :

बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के लिए जो शेड्यूल जारी किया है वह 17 दिन का है जिसमें 21 मैच खेले जाएंगे। इस दौरान 4 डबल हेडर मैच खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स टीमें पहले डबल हेडर मैच में टकराएंगे। दिन का यह पहला मैच होगा जो 23 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा जबकि दिन के दूसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम सीजन की शुरुआत अपने घर से करेगी। उसका पहला मैच लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *