IND Vs ENG Test Series V Test : इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चार मैच खेले जा चुके है। जिसमें से तीन मैच भारत ने जीते हैं और एक मैच इंग्लैंड ने जीता है। भारत ने तीन मैच जीत कर यह सीरीज अपने नाम कर ली है।अब पांचवा मैच और आखिरी टेस्ट मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाला है, जो की 7 मार्च से शुरू होगा। यह इस सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा। सीरीज पहले ही भारत जीत चुका है इसीलिए इस मुकाबले से जीत का फैसला नहीं हो सकता।

लेकिन खिलाड़ी कई रिकॉर्ड बना और तोड़ सकते हैं। यानि खिलाड़ियों के पास यह एक शानदार मौका है जब वह अपना पर्सनल और टीम का स्कोर अच्छा कर सकते हैं। और भारतीय टीम के पास एक सुनहरा मौका है जब वह इंग्लैंड की टीम को पांचवें टेस्ट में हराकर इतिहास रच सकते हैं। अब देखना यह होगा की पांच वे टेस्ट मैच में भारतीय टीम किस रणनीति से मैदान में उतरेगी और किस रणनीति से इंग्लैंड की टीम पांचवा मैच खेलेगी।

पांचवी में टेस्ट के लए लिए इंग्लैंड टीम ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान :

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है। इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग-11 में सिर्फ एक बदलाव किया है। उन्होंने तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की जगह तूफानी गेंदबाज मार्क वुड को दे दी है। उन्हें चौथे टेस्ट में आराम दिया गया था और उनकी जगह रॉबिन्सन खेले थे। सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। आखिरी टेस्ट जीतकर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी।

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन :

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), शोएब बशीर, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

भारतीय टीम टॉस के समय घोषित करेगी प्लेइंग 11 :

भारतीय टीम गुरुवार को टॉस के समय ही प्लेइंग-11 घोषित करेगी। जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम इंडिया मजबूत हुई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सिराज और आकाश दीप में से दूसरा पेसर कौन होता है। वहीं, रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है। रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडीक्कल।

पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी मैच में डाल सकती है खलल :

देश में तीन अलग-अलग वेदर सिस्टम एक्टिव चल रहे हैं, जिसकी वजह से सभी राज्यों का मौसम बदला हुआ है और उत्तर भारत के राज्यों समेत कई जगह बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। देश के पहाड़ी राज्यों में तो तापमान हिमपात के कारण काफी गिर चुका है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी मौसम नर्म बना हुआ है। यहां भी बर्फबारी जारी है। हिमाचल प्रदेश के तापमान की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस चल रहा है।साथ ही आने वाले दोनों में धर्मशाला में बारिश की संभावना है। 7 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाना है लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 7 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।उसके बाद बारिश थम जाएगी लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसीलिए मैच के पहले दिन बारिश का सामना हो सकता है और बारिश मैच में खलल डाल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *