पुष्पा 2 से आई बड़ी ख़बर : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिसका सभी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं साल 2024 में रिलीज की जाएगी फिल्म से आए दिन कोई ना कोई अपडेट सामने आता रहता है और आज जो खबर सामने आई है वह फैंस को काफी ज्यादा खुश करने वाली है क्योंकि फिल्म में बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर दिग्गज अभिनेता की इंट्री होने की ख़बर सामने आ रही है। अगर ऐसा होता है तो फिल्म पुष्पा 2 अभी तक की फिल्मों के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी और धांसू कमाई करेगी

फिल्म “पुष्पा 2: द रूल” साल 2024 में रिलीज होने वाली है। जब से फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है, तब से फैंस फिल्म के आने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि दिसंबर 2021 में रिलीज हुई फिल्म “पुष्पा द राइज” ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ़ दिए थे और दर्शकों को बहुत ज्यादा इंप्रेस करने में सफल रही थी। यह फिल्म कोरोना कल के लॉक डाउन के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली एक ऐसी फिल्म रही जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया और उसकी दूसरे पार्ट के आने का तभी से इंतजार कर रहे हैं।

आखिर कौन है वह अभिनेता जिसकी पुष्पा 2 में होने जा रही है एंट्री :

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट फेमस फिल्म फ्रेंचाइजी पुष्पा का दूसरा पार्ट जल्द आने वाला है। पुष्पा 2 को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है। ‘पुष्पा 2’ को लेकर कुछ महीने पहले खबर आई थी कि मेकर्स फिल्म में किसी एक बॉलीवुड एक्टर लेने वाले हैं। इसके बाद ये भी अफवाह उड़ी थी कि मनोज वाजपेयी की ‘पुष्पा 2’ में एंट्री हो गई हैं। हालांकि, एक्टर ने इन खबरों का खंडन किया था और सिर्फ अफवाह बताया था, की वह फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं।

वहीं, अब एक और बॉलिवुड के दिग्गज सुपरस्टार की एंट्री की खबर सामने आई है। ‘पुष्पा 2’ को लेकर अब एक बार फिर खबर आई है कि फिल्म में एक बॉलीवुड एक्टर की एंट्री हो गई है, जो हिंदी के साथ- साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी पॉपुलर हैं। सूत्रों के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ की कास्ट में खलनायक एक्टर संजय दत्त शामिल हो गए हैं। अगर ऐसा होता है तो फिल्म सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी।

कई साउथ फिल्मों में डाल चुके हैं जान :

फिल्म पुष्पा 2 में संजय दत के शामिल होने की खबरें फैल रही है अब यह कितनी सच और कितनी झूठ है इसकी पुष्टि अभी आधिकारिक रूप से नहीं हुई है। वैसे संजय साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों में धांसू रोल निभाने के लिए जानें जाते हैं। फिल्म केजीएफ से लेकर जवान तक संजय दत्त ने शानदार रोल निभाए हैं। फिल्म में उनके होने से फिल्म की कमाई में अलग ही उछाल आ जाता है। लोग उन्हें विलेन के रूप में और कई धांसू करैक्टर करने के रूप में पसंद करते हैं। उनके फैंस उन्हें पुष्पा 2 में देखने के लिए बेहद ही खुश हैं।

कब होगी “पुष्पा 2” रिलीज़ :

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता अल्लू अर्जुन की पुष्पा द रोल यानी पुष्पा 2 का जब से अनाउंसमेंट हुआ है तब से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करके फिल्म की रिलीज डेट को उजागर कर दिया था। फिल्म का नया पोस्टर किसी एक्टर या एक्ट्रेस से जुड़ा हुआ नहीं था यह फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ा हुआ था। इसी के जरिए फिल्म की रिलीज को रिवील किया था। ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। रिलीज होने की बात सुन दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।

पुष्पा द राइज में अल्लू अर्जुन के किरदार का शुरुआती सफर दिखाया गया था। फिल्म में एक्टर लाल चंदन के तस्कर के रोल में नजर आए थे, जो धीरे- धीरे एक बड़ा स्मगलर बन जाता है। इस बीच तेजी से आगे बढ़ते पुष्पा राज के सामने कई दुश्मन आ खड़े होते हैं, जिनके साथ एक्टर पुष्पा 2 में भिड़ते हुए दिखाई देंगे। जिसका इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *