IND Vs ENG Test Series V Test Today Day One :

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में आज से पांचवा मुकाबला शुरू हो इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है। भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की आखिरी मुकाबला में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि इस सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें से भारत भारत ने अजय बढ़त बना ली है और तीन मैच जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली है।

इंग्लैंड ने इस सीरीज में केवल पहला मैच और एक ही मैच जीता है इसके बाद भारत ने जीत का सिलसिला शुरू किया और वह सीरीज जीत गए। आज का मैच जीत के लिहाज से नहीं खेला जा रहा है यह केवल रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने के लिए खेला जा रहा है आज के मैच के लिए भारतीय टीम में बुमराह की वापसी हो चुकी है। भारत की संभावित प्लेईंग इलेवन में रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल , शुभमन गिल, रजत पटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरैल ,रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन ,कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

218 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी :

आज सुबह 9:00 से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवा मैच खेला जा रहा है। जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और केवल 218 रनों पर ही इंग्लैंड की टीम सिमट गई पहली पारी में इंग्लैंड ने 218 रन का लक्ष्य भारत को दे दिया है। धर्मशाला की पिच स्पिनर्स के लिए जन्नत मानी जा रही थी और कुछ ऐसा ही आज के मैच में देखा गया। भारत के गेंदबाजों की शुरुआत काफी अच्छी रही।

पहले सेशन के खेल में इंग्लैंड की टीम नहीं सोरन बना बना लिए थे और दो विकेट खो चुके थे। इंग्लैंड की टीम जैक क्राउली तीसरे विकेट के तौर पर आउट हुए क्रौली ने अपनी टीम के लिए 79 रन बनाए। और अगर बियर स्टोर की बात की जाए तो उन्होंने केवल 29 रन बनाए और पवेलियन वापस लौट गए। इंग्लैंड की टीम ने 175 रनों पर अपना छठा विकेट गवा दिया था। और फिर एक के बाद एक विकेट गिरते गए और केवल 218 रनों पर ही इंग्लैंड की टीम ऑल आउट हो गई।

शानदार फॉर्म में नजर आई भारतीय गेंदबाज :

भारत को पहली सफलता कुलदीप यादव ने दिलवाई। कुलदीप यादव की गेंद पर शुभमन गिल ने पीछे दौड़ते हुए बेहतरीन कैच पड़कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई थी। इंग्लैंड का पहला विकेट 64 रन के स्कोर पर गिरा आउट होने वाले बल्लेबाज बैन डकैट रहे, उन्होंने टीम के लिए 27 रन बनाएं। इंग्लैंड की पहली पारी में भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए और अश्विन ने चार खिलाडियों को पवेलियन भेजा, वही रविंद्र जडेजा के खाते में केवल एक विकेट ही आया। टीम के लिए जैक क्राउली के रूप में कुलदीप यादव ने तीसरा विकेट लिया। क्राली ने अपनी टीम के लिए 79 रनों का शानदार स्कोर बनाया लेकिन वह अपने शतक से चूक गए।

रिकॉर्ड बनाने उतरेगा मैदान में भारत :

इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर ही सिमट चुकी है। अब भारतीय टीम के बल्ले बल्लेबाज मैदान में उतरेंगे भारत पहले ही यह सीरीज जीत चुका है इसीलिए भारत के खिलाड़ियों पर अब केवल रिकॉर्ड बनाने की जिम्मेदारी है। इंग्लैंड की बल्लेबाजी के समय भारतीय गेंदबाजों का बोल बाला रहा है।अब देखना यह होगा कि भारत के बल्लेबाज क्या कमाल दिखाते हैं और मैदान में भारत के लिए कितने रनो का स्कोर खड़ा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *