IND Vs ENG Test Series : इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चार मैच खेले जा चुके है। जिसमें से तीन मैच भारत ने जीते हैं और एक मैच इंग्लैंड ने जीता है। भारत ने तीन मैच जीत कर यह सीरीज अपने नाम कर ली है। अब पांचवा मैच और आखिरी टेस्ट मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है, जो की 7 मार्च से शुरू हो चुका है। यह इस सीरीज का आखिरी मुकाबला है। सीरीज पहले ही भारत जीत चुका है इसीलिए इस मुकाबले से जीत का फैसला नहीं हो सकता।
इस मैच में खिलाड़ी कई रिकॉर्ड बना और तोड़ सकते हैं। यानि खिलाड़ियों के पास यह एक शानदार मौका है जब वह अपना पर्सनल और टीम का स्कोर अच्छा कर सकते हैं। और भारतीय टीम के पास एक सुनहरा मौका है जब वह इंग्लैंड की टीम को पांचवें टेस्ट में हराकर इतिहास रच सकते हैं। एवम भारतीय टीम ऐसा कर रही है। भारत के गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम को उनकी पहली पारी में केवल 218रनों पर ही आउट कर दिया। वहीं भारत के बल्लेबाज़ जब मैदान में उतरे तब उन्होंने भी धांसू खेल दिखाया और 473 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया ।
IND vs ENG Test Series V Test :
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में हो रहा है। पहले दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। बेटिंग करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में सिर्फ 218 रन बनाए और टीम ऑल आउट हो गई थी। इस स्कोर के जवाब में टीम इंडिया ने अपनी शुरुआत बिना किसी दबाव के धमाकेदार रखी। भारत के ओपनिंग बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मैच के दूसरे दिन शतक लगाया।
ऐसा ही हाल अन्य बल्लेबाजों देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान का रहा। इन दोनों खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 50 रन पूरे किए और शानदार स्कोर किया। इस तरह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 8 विकेट पर 473 रन है। भारतीय टीम के पास अभी 255 रन की बढ़त है। स्टंप के समय कुलदीप यादव 27 रन बनाकर और बुमराह 19 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। आज से 3 दिन का खेल शेष है।
IND Vs ENG Test Series V Test Day 2 :
शुक्रवार का दिन भारतीय टीम के नाम रहा। शुक्रवार को पूरा दिन भारतीय बल्लेबाज धुआंधार प्रदर्शन करते रहे। भारत की शुरुआत ही अच्छी रही, भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छा खाता खुला दोनों ने ही शतक जड़े। रोहित शर्मा और शुभमन गिल का विकेट क्रमशः 275 रन और 279 रनों पर गिरा। फिर टीम के नए खिलाड़ी यानी मोर्चा संभाला डेब्यू कर रहे पार्टी चल और सरफराज ने शानदार अर्धशतक लगाए पडीक्कल ने 103 गेंदों में 65 रन और सरफराज ने 60 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड के खिलाफ 136 टेस्ट मैच ऑन के इतिहास में भारतीय टीम ने पहली बार यह कारनामा कर दिखाया है। इससे पहले श्रीलंका 2009, न्यूजीलैंड 1999, ऑस्ट्रेलिया 1998 के खिलाफ टीम ने ऐसा कारनामा किया था। भारत के युवा और नए खिलाड़ियों ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक नई राह दिखाई है ना अच्छा प्रदर्शन करने से टीम को खिलाड़ियों के लिए चुनाव में ज्यादा ऑप्शन मिल गए हैं।
धर्मशाला का मौसम :
देश में तीन अलग-अलग वेदर सिस्टम एक्टिव चल रहे हैं, जिसकी वजह से सभी राज्यों का मौसम बदला हुआ है और उत्तर भारत के राज्यों समेत कई जगह बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। देश के पहाड़ी राज्यों में तो तापमान हिमपात के कारण काफी गिर चुका है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी मौसम नर्म बना हुआ है। यहां भी बर्फबारी जारी है। हिमाचल प्रदेश के तापमान की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस चल रहा है।
साथ ही आने वाले दोनों में धर्मशाला में बारिश की संभावना है। 7 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के मैच मे खलल डालने की संभावना नहीं है। विदेशों से मैच देखने आए फैंस धर्मशाला की बढ़ाई करते नहीं थक रहे, यहां का मौसम सुहावना बना हुआ है जो लोगों को लुभा रहा है।