सार :
आईपीएल 2024 का आगाज आज से होने जा रहा है वह भी क्रिकेट के दिग्गजों की टीमों के घमासान से। चेन्नई में आज शुक्रवार के दिन आईपीएल 2024 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और बेंगलुरु के बीच होगा। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे अच्छे कप्तान के रूप में नाम कमाने वाले महेंद्रसिंह धोनी और किंग कोहली की टीम आज भिड़ेगी। बीते दशक में भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली आईपीएल 17 के ओपनिंग मुकाबले में आमने-सामने होंगे यानी हम कह सकते हैं कि इस बार आईपीएल की शुरुआत जबरदस्त धमाके के साथ होने होने वाली है। हार जीत का फैसला तो मैच में ही होगा लेकिन दर्शकों का फुल एंटरटेन होगा क्योंकि आईपीएल की सबसे बेहतरीन दो टीमें आमने-सामने होगी।
“चेन्नई सुपर किंग्स” vs “रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु”
चेन्नई में आज यानी शुक्रवार को मैदान सजना जा रहा है बीते दशक में भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली आईपीएल 17 का आगाज करने जा रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में आज रात 8:00 बजे से शुरू होगा। यह दोनों टीमें पहले भी काफी बार आमने-सामने आई है लेकिन इस बार कुछ खास होने वाला है। आईपीएल में रोमांस हमेशा बना रहता है इसीलिए मैदान पर मुकाबला पहले मुकाबले के टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं इसके साथ ही टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर करोड़ों दर्शक मैच देखने के लिए जुड़ेंगे। आज से फिर क्रिकेट प्रेमियों का त्योहार शुरू होने वाला है।
अगर दोनों टीमों के बेस्ट खिलाड़ीयों महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की बात की जाए तो दोनों ही खिलाड़ियों ने मैदान पर सैकड़ो रिकॉर्ड बनाए हैं और तोड़े हैं। विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहले सीजन 2008 से जुड़े है उन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए कभी नहीं खेल इस दौरान कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपनेनाम किया है। उन्होंने 2016 में ही चार शतक भी लगाए थे यह एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी है। इसी तरह महेंद्र सिंह धोनी तो किसी से पीछे नहीं है वह बेस्ट कप्तान होने के साथ-साथ बेस्ट प्लेयर भी हैं और टीम को साथ रखना और खिलाना जानते हैं।
- चेन्नई सुपर किंग्स “महेंद्र सिंह धोनी” : आईपीएल की शानदार टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे शानदार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं उन्होंने कुल 250मैच खेले जिस दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी में कुल पांच ट्रॉफी टीम को दिलवाई है। महेंद्र सिंह धोनी भारत के क्रिकेट के इतिहास के सबसे बढ़िया और जबरदस्त कप्तान केरूप में उभर कर आए हैं विकेट कीपिंग में उनका कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता वहीं आईपीएल में उन्होंने कम कमाल नहीं दिखाए हैं। बता दे कि धोनी को आईपीएल का डेथ मॉन्स्टर भी कहा जा सकता है। धोनी ने आईपीएल में डेथ ओवर में सर्वाधिक 2632 रन बनाए ह इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 187.533 का रहा है।
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु “विराट कोहली” : अपने आईपीएल करियर की शुरुआत से ही एक ही फ्रेंचाइजी से जुड़े रहने वाले विराट कोहली ने कम रिकॉर्ड नहीं बनाए हैं। उन्होंने कभी भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अलावा किसी दूसरी टीम के साथ नहीं खेला है। इस दौरान कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा 7263 रन बनाकर टॉप स्कोरर है। विराट कोहली 2016 में ही चार शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे यह एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड है।
सीएसके का प्रदर्शन आरसीबी के खिलाफ कितना शानदार रहा है इसका निर्णय करना बहुत आसान है, दोनों टीमों के बीच 2021 से 2023 तक खेले गए पिछले पांच मैचों में से धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने चार मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने एक मैच में जीत हासिल की थी। धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की टीम अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम पर इस सीजन का पहला मैच खेलेगी। सीएसके को उसके होम ग्राउंड पर हराना किसी भी टीम के लिए हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता है। आरसीबी के पास दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि पूर्व कप्तान विराट कोहली क्या इस सीजन में भी फाफ डुप्लेसिस के साथ ओपनिंग करने आएंगे।सीएसके की टीम में चोटिल डेवॉन कॉन्वे नहीं रहेंगे, लेकिन धोनी की टीम के पास न्यूजीलैंड के युवा सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र मौजूद हैं और इसकी पूरी उम्मीद है
नया सीज़न नए नियम , जानें इस बार आईपीएल नियमों में क्या बदलाव हुए :
आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है। धोनी और कोहली के टीमों के बीच कड़ी टक्कर के साथ इस आईपीएल सीजन 17 का आगाज होगा। आरसीबी इस बार टूर्नामेंट में नए नाम और नई जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी। तो वही चेन्नई सुपर किंग्स में इस बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी देखने को नहीं मिलने वाली। इस आईपीएल में टीमों में तो कई बदलाव हुए ही हैं, साथ ही आईपीएल खेलने के नियमों में भी कई बदलाव किए गए हैं। जैसा कि रिव्यू सिस्टम को लेकर बड़ी अपडेट आई थी, वही कुछ छोटे-छोटे नियमों को बदला गया है। जिससे इस बार आईपीएल में और भी ज्यादा आनंद आने वाला है।
- पुराने रिव्यू सिस्टम को किया अपडेट, लागू हुआ नया नियम : आईपीएल 2024 के इस सीजन 17 में पुराने रिव्यू सिस्टम को हटा दिया गया है और स्मार्ट रिव्यू सिस्टम को लागू कर दिया गया है। इसमें अंपायर्स को काफी सहूलियत होने वाली है निर्णय लेने के लिए। जिससे कि गलत फैसला होने की गुंजाइश बहुत कम हो गई है। इस नियम के आने के बाद टीवी अंपायर और हाई हॉक अंपायर एक ही कमरे में बैठ सकेंगे। इससे टीवी अंपायर को फैसला लेने में काफी मदद मिलेगी। इस नियम से टीवी ब्रॉडकास्ट डायरेक्टर की भूमिका खत्म हो जाएगी। और माइनर सी गलती को भी आसानी से पकड़ लिया जाएगा।
- एक ओवर में गेंदबाज फेक सकेंगे दो बाउंसर : आईपीएल के इतिहास का यह सीजन 17 है आईपीएल 2024 में गेंदबाजों को एक छूट दी गई है। जिसमें गेंदबाजों को दो बाउंसर फेंकने की छूट दी गई है यानी अब गेंदबाज एक ओवर में दो बाउंसर फेंक सकते हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में केवल एक ही बाउंसर फेंकने का नियम है। हालांकि बीसीसीआई ने आगामी सीजन के लिए बदलाव किया है इससे पहले घरेलू टूर्नामेंट और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यह नियम लागू किया गया था।
- स्टॉप क्लॉक को लेकर भी नियम में हुआ बदलाव : आईपीएल में स्टॉप क्लॉक नियम लागू नहीं किया जाएगा जिसे आईसीसी ने हाल ही में व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्थाई रूप से लागू किया है। इस नियम के तहत गेंद गेंदबाजों को अगले ओवर की शुरुआत के लिए 60 सेकंड का समय मिलेगा। जिसके लिए दो वार्निंग मिलेगी। ऐसा नहीं करने पर गेंदबाजी करने वाली टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगेगी। यह एक इंटरेस्टिंग नियम है अब नए नियमों के साथ आईपीएल 2024 देखनेका आनंद दुगना हो गया है दर्शकों को इस बार आईपीएल 2024 में काफी एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा।
आखिर धोनी क्यों नहीं करेंगे इस बार सीएसके की कप्तानी : आईपीएल 2024 से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने एक फैसला ले लिया था जिसको दर्शकों को काफी धक्का लगा है। टीम ने इस सीजन के लिए ऋतुराज गायकवाड को कप्तानी सौंप दी है। यानी महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वे सीजन में बतोर खिलाड़ी खेलेंगे। बता दें कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस को फाइनल में पछाड़ देते हुए पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी। महेंद्र सिंह धोनी का सफर चेन्नई सुपर किंग्स में बतौर कप्तान बेहद ही शानदार और जानदार रहा है। हालांकि साल 2022 में की सीजन की शुरुआत में कप्तानी की कमान रविंद्र जडेजा को सौंप थी लेकिन जडेजा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और बीच सीजन में जडेजा को कप्तानी से हटाकर महेंद्र सिंह धोनी को दोबारा कप्तान बना दिया गया था। अगर रितुराज गायकवाड की बात करें तो ऋतुराज का प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार रहा है। आखिरी सीजन में ऋतुराज ने 16 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 147 के स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए थे।
चोटिल होने के कारण नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों के नाम अपनी टीम के अनुसार कुछ इस प्रकार हैं।
- चेन्नई सुपर किंग्स : डेवोन कॉन्व, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे
- मुंबई इंडियन : जेसन बेहरनडॉर्फ, दिलशन मदुशंका, सूर्यकुमार यादव
- दिल्ली कैपिटल्स : हैरी ब्रुक, लुंगी एनगिडी
- गुजरात टाइटंस : मोहम्मद शमी, रॉबिन मिंज
- कोलकाता नाइटराइडर्स : जेसन रॉय, गेस एटकिंसन
- राजस्थान रॉयल्स : प्रसिद्ध कृष्णा
- लखनऊ सुपर जेंट्स : मार्क बुड
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : —-
- पंजाब किंग्स : —-
- सनराइजर्स हैदराबाद : —-
दोनों टीमों के संभावित प्लेईंग इलेवन :
चेन्नई सुपर किंग्सः रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठार्कुर, दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरुः विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभु देसाई, दिनेश कार्तिक, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा।