सार :

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान जल्द ही बड़े परदे पर फिर से वापसी करने करने वाले हैं| दिग्गज अभिनेता आमिर खान अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलो पर राज करते है उनके फैंस उन्हें एक बार फिर परदे पर देखने के लिए बड़े ही उत्सुक हैं| बता दे की आमिर खान अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हों वह साल में एक फिल्म लाते हैं लेकिन वह धमाकेदार होती है| लेकिन कुछ सालो से उन्हें फिल्मों में नही देखा गया है| लेकिन अब अमीर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी की खबर है की वह बड़े दिनों बाद बड़े परदे पर फिर से वापसी कर रहे हैं जी हां आमिर खान एक नई फिल्म लेकर आने वाले हैं जिसका नाम है “सितारे जमीन पर” | फिल्म को लेकर काफी अपडेट भी सामने आ रहे है आआइए जानते ही पूरी खबर विस्तार से|

बता दें कि अमीर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहें हैं| फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू गई थी फिल्म से अब फोटोज भी वायरल होने लगे हैं| हाल ही में आमिर खान और फिल्म में उनकी को स्टार जेनेलिया का पिक्चर खूब वायरल हो रहब है बताया जा रहा है की यह फोटो फिल्म के सेट से वायरल हुआ है मतलब फिल्म की शूटिंग पूरी जोरों शोरों पर चल रही है| कुछ समय पहले अपने एक इंटरव्यू में आमिर ने फिल्म को लेकर काफी बातें शेयर की थीं उन्होंने फिल्म की रिलीज को लेकर भी बात की थी |

सितारे जमीन पर फिल्म का तारे जमींन पर से हैं संबंध :

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर 13 साल पहले बड़े परदे पर आई थी इस फिल्म ने लोगों के दिलो को खूब जीता | सभी को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी| और अब 13 साल बाद आमिर “सितारे जमीन पर” ला रहें हैं, बता दे की यह फिल्म तारे जमीन पर का दूसरा पार्ट है लेकिन यह इससे बिल्कुल हटके होने बाली है यानी इस नई फिल्म की कहानी पहले पार्ट से अलग होगी| आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया था की यह पहले पार्ट से अलग है और इसके कैरेक्टर भी पिछली फिल्म से बिलकुल अलग होने वाले है| उन्होंने बताया था की तारे जमीन पर ने सभी को रुलाया था लेकिन इसका दूसरा पार्ट यानी “सितारे जमीन पर” आपको हसाएगी| बता दे की आमिर खान अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हों वह साल में एक फिल्म लाते हैं लेकिन वह धमाकेदार होती है| लेकिन कुछ सालो से उन्हें फिल्मों में नही देखा गया है| लेकिन अब अमीर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी की खबर है की वह बड़े दिनों बाद बड़े परदे पर फिर से वापसी कर रहे हैं

सितारे जमीन पर की स्टार कास्ट:

आमिर खान को आखिरी बार लाल सिंह चड्डा फिल्म में देखा गया था इस फिल्म से एक्टर ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था यह फिल्म बॉयकॉट बॉलीवुड के हत्थे चढ़ गई और फिल्म फ्लॉप रही | और फिर इस फिल्म के बाद आमिर लगभग 2 साल बाद वापस एक्टिंग कर रहे हैं| और वह सितारे जमीन पर से फिर एक बार बड़े परदे पर वापसी कर रहे है| वह जल्द ही फिल्म में शानदार एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं| बता दे की यह अमीर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है| अमीर ने हाल ही में अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट की शूटिंग भी शुरू कर दी है| फिल्म को लेकर ज्यादा कोई जानकारी सामने नहीं आई है मगर फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर इतना खुलासा जरूर हुआ है की फिल्म में जेनेलिया डिसूजा आमिर के साथ फिल्म में अहम किरदार निभाने बाली हैं| वही फिल्म तारे जमीन पर के लीड रोल निभाने बाला बच्चा दर्शील अब एक बार फिर फिल्म में नजर आने वाले है| बता दे की फिल्म के सेट से आमिर खान और फिल्म में उनकी को स्टार जेनेलिया का पिक्चर खूब वायरल हो रहब है बताया जा रहा है की यह फोटो फिल्म के सेट से वायरल हुआ है मतलब फिल्म की शूटिंग पूरी जोरों शोरों पर चल रही है|

क्या होगी फिल्म की कहानी ?

सुपरस्टार आमिर खान जब भी कोई फिल्म लेट है तो वह बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देती है| कुछ ऐसा ही आमिर एक बार फिर करने जा रहे हैं| रिपोर्टर्स की माने तो अमीर की इस नई फिल्म की कहानि बिलकुल हटके होने बाली है| यानी इस नई फिल्म की कहानी पहले पार्ट से अलग होगी| अमीर ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया था की यह पहले पार्ट से अलग है और इसके कैरेक्टर भी पिछली फिल्म से बिलकुल अलग होने वाले है| उन्होंने बताया था की तारे जमीन पर ने सभी को रुलाया था लेकिन इसका दूसरा पार्ट यानी सितारे जमीन पर आपको हसाएगी| आमिर इस बार अपनी इस नई फिल्म में बास्केट बॉल कोच के रूप में नजर आने वाले हैं, जो लर्निंग डिसेबिलिटी वाले लोगों को ओलंपिक के लिए तैयार करेंगे|

बता दे की यह अमीर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है| अमीर ने हाल ही में अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट की शूटिंग भी शुरू कर दी है| फिल्म को लेकर ज्यादा कोई जानकारी सामने नहीं आई है मगर फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर इतना खुलासा जरूर हुआ है की फिल्म में जेनेलिया डिसूजा आमिर के साथ फिल्म में अहम किरदार निभाने बाली हैं| शूटिंग पूरी जोरों शोरों पर चल रही है| कुछ समय पहले अपने एक इंटरव्यू में आमिर ने फिल्म को लेकर काफी बातें शेयर की थीं उन्होंने फिल्म की रिलीज को लेकर भी बात की थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *