सार :
बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी डॉन का तीसरा पार्ट बनने जा रहा है| इसके लिए मेकर्स डॉन के कैरेक्टर के लिए रणवीर सिंह को फाइनल किया है| जबसे इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तबसे यह चर्चा का विषय बनी हुई है| फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस के मन यह बड़ा सवाल है की फिल्म कब आयेगी| लेकिन बता दे की अभी फिल्म की शूटिंग भी शुरू नही हुई है| जिसके लिए मेकर्स ने अपडेट दिए है, आइए जानते हैं की फिल्म को लेकर क्या अपडेट आय हैं|
विस्तार :
DON 3 की शूटिंग को लेकर आई बड़ी खबर : फिल्म डॉन 3 बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी है| इसका तीसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है, जिसमे रणवीर कपूर डॉन के रोल में नजर आएंगे| रणवीर सिंह की फिल्म डॉन 3 की शूटिंग डेट में बदलाव हुआ है| पहले इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही अगस्त माह में शुरू होने बाली थी, लेकिन नई अपडेट से यह पता चला है की अब फिल्म की शूटिंग अगस्त के बजाए साल 2024 के अंत में शुरू होगी| शूटिंग की डेट में बदलाव का कारण है की अभी तक फिल्म की कास्टिंग पूरी नहीं हुई है और फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर अभी भी फिल्म में विलन के रोल के लिए नाम सोच रहे है मतलब अभी तक विलन का रोल कोन करेगा यह फाइनल नहीं हुआ है| और दूसरी बात यह है की फिल्म के हीरो यानी रणवीर कपूर सितंबर में पिता बने वाले हैं| ऐसे में फिल्म की शूटिंग लेट होने की संभावना है|
क्या होगी फिल्म की स्टार कास्ट : बता दें कि फिल्म डॉन 3 के निर्देशन की कमान फरहान अख्तर ने संभाली है| फिल्म में लीड रोल में रणवीर सिंह का नाम फाइल हो चुका है| पहले इस रोल के लिए कई एक्टर्स का नाम सामने आया था लेकिन कुछ दिनों पहले ही रणवीर सिंह का नाम फाइनल हुआ था जिसके बाद कई लोगों ने इस पर अप्पत्ति जाहिर की थी क्योंकि लोगों ने डॉन के रोल में हमेशा शंरूख खान को देखा है| और अमिताभ बच्चन की डॉन में उन्होंने एक लेबल सेट किया था जिसे शानरूख खान ने बेहद अच्छे से निभाया था| लेकिन रणवीर सिंह का नाम सभी को चौका देने वाला था| वहीं फीमेल लीड रोल में कियारा आडवाणी का नाम सामने आया था| और वह जल्द ही बड़े परदे पर रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं| वही ऐसी खबरें सामने आ रही हैं की फिल्म में विलन के रोल ए इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं लेकिन अभी तक इस नाम पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है| और इस बात पर इमरान हाशमी ने भी बात करते हुए बताया था कि यह एक अफवाह है| इसमें कोई सच्चाई नहीं है|
फिल्म में एक और हीरोइन की एंट्री की बात सामने आई है| जिसमे जान्हवी कपूर की एंट्री की बात सामने आई थी| कुछ समय पहले ही फिल्म के डायरेक्टर ने इस बात का खुलासा किया था की वह जुलाई में अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग करने जा रहे है इसीलिए अभी वह उसी फिल्म पर फोकस करेंगे| एक यह वजह भी है की डॉन 3 की शूटिंग में देरी हो रही है| बता दे की डॉन फिल्म फ्रेंचाइजी काफी पुरानी फिल्म है, डॉन की पहली फिल्म साल 1978 में आई थी जिसमे अमिताभ बच्चन ने लीड रोल निभाया था और इसमें उन्होंने डबल रोल निभाया था| उसी की तर्ज में साल 2006 में शाहरुख खान की फिल्म डॉन आई थी जिसमे शाहरुख ने कमाल कर दिया था और लोगों ने उन्हें इस रोल में काफी पसंद किया था| फिर इसकी सफलता को देखते हुए साल 2011 में इसका दूसरा पार्ट आया| उसमे भी शाहरुख खान ने अहम भूमिका निभाई थी| बता दे की रणवीर सिंह को आलिया भट्ट के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आखिरी बार देखा गया था।
डॉन 3 में चुनें जाने पर कियारा आडवाणी ने जताई थी बेहद खुशी :
वहीं बात करें ‘डॉन 3’ की तो फरहान अख़्तर इसे निर्देशित करने वाले हैं फरहान ने इससे पहले दर्शकों को खास तोहफा दिया था। फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर कियारा आडवाणी के होने की बात का खुलासा किया था कियारा आडवाणी को लीड फीमेल किरदार के लिए चुना गया है। टीम ने अनाउंसमेंट वीडियो साझा करते हुए खुलासा किया कि कियारा आडवाणी अब डॉन यूनिवर्स का हिस्सा बन चुकी हैं, जिस पर अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने भी आभार जताया था और फिल्म में काम करने का उत्साह जताया था। कियारा ने कहा था कि प्रतिष्ठित डॉन फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर और इस अविश्वसनीय टीम के साथ काम करके रोमांचित हूं। हम आपके सभी प्यार और समर्थन की उम्मीद करते हैं, क्योंकि हम एक साथ इस रोमांचक यात्रा पर निकले हैं।
अभी केवल फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है इसकी शूटिंग साल 2024 के अंत तक और 2025 की शुरुआत में शुरु होने की पूरी उम्मीद है। दर्शक इस फिल्म के आने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी के फैंस भी फिल्म में इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। साथ ही रणवीर सिंह को डॉन के रूप में देखना बड़ा ही रोमांचक होने वाला है। रणवीर ने बहुत ही चैलेंजिंग रोल निभाए हैं खिलजी के रोल में रणवीर खूब जचें थे। लोगों ने उन्हें इस किरदार में काफी पसंद किया था रणवीर सिंह हीरो के रोल के साथ-साथ खलनायक का रोल भी बेहतर करना बखूबी जानते हैं। वह अपने काम के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं जो उनके एक्टिंग में साफ दिखाई देता है।
कियारा आडवाणी और रणवीर सिंह की जोड़ी करेगी धमाल :
बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डॉन 3’ में मुख्य अभिनेता का किरदार रणवीर सिंह निभाएंगे, तब से फैंस फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। डॉन फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग में रणवीर सिंह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की जगह लेंगे और डॉन की भूमिका निभाएंगे।फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर कियारा आडवाणी को चुना गया है। टीम ने अनाउंसमेंट वीडियो साझा करते हुए खुलासा किया कि कियारा आडवाणी अब डॉन यूनिवर्स का हिस्सा बन चुकी हैं, जिस पर अभिनेत्री ने भी आभार और फिल्म में काम करने का उत्साह जताया। खबर आई थी कि रणवीर सिंह एक साल के लिए अभिनय से ब्रेक ले रहे हैं। रणवीर के एक साल का पितृत्व अवकाश लेने की खबरों ने ‘डॉन 3’ के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके साथ फरहान अख्तर ने यह खुलासा किया था कि वे जुलाई में बतौर अभिनेता अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। ऐसे में अब ‘डॉन 3’ को लेकर फैंस काफी परेशान हैं। दर्शक पहली बार इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखेंगे।