सार :

IPL 2024 की शुरुआत बहुत ही शानदार शाम से हुई। आईपीएल 2024 के पहले मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच बीच पहला ओपनिंग मैच खेला गया। दोनों ही टीमों ने जान लगाते हुए खेला। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली है और धमाकेदार, शानदार जीत के साथ आईपीएल 2024 का आगाज कर दिया है।

विस्तार :

IPL 2024 (इंडियन प्रीमियर लीग 2024) : 22 मार्च दिन शुक्रवार से आईपीएल 2024 की धमाकेदार शुरुआत कर दी गई। यह शाम बड़ी ही शानदार रही आईपीएल के 17वें संस्करण का रंगारंग आगाज किया गया। उद्घाटन समारोह यानी ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत फिल्म स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार परफॉर्मेंस से हुई जिसमें पूरा स्टेडियम एक जश्न मनाता नजर आया। फिल्म स्टार्स की परफॉर्मेंस के बाद गीतकार सोनू निगम और ए आर रहमान ने शानदार गीत मां तुझे सलाम जैसे देश भक्ति गीतों से शाम रंगीन बना दी। इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष रोज बिन्नी और सचिव जय शाह मौजूद थे। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम पूर्ण हो जाने के पश्चात खेल शुरू हुए।

क्रिकेट और आईपीएल के दीवानों के लिए एक त्यौहार शुरू हो चुका है। जिसका शुरुआत 22 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत से शुरू हो चुकी है पहले मैच में विराट कोहली की टीम और महेंद्र सिंह धोनी की टीमों का आमना सामना हुआ। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स यानि महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने बाजी मारी और शानदार जीत के साथ आईपीएल 2024 की शुरुआत की, उन्होंने 6 विकेट से बेंगलुरु को हराया। ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 174 रन का लक्ष्य मिला था। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार जीत हासिल की। आरसीबी ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके को 2008 के बाद से कभी नहीं हराया है आरसीबी का यह इंतजार अभी भी जारी रहेगा।

IPL 2024 “CSK Vs RCB” : चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए 17 सीजन के पहले मैच में टीमों ने शानदार शुरुआत की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही बेंगलरु ने मेजबान टीम चेन्नई को 174 रनों का लक्ष्य दिया था। बेंगलुरु ने 5 ओवर से पहले ही 41 रन बनाकर शानदार शुरुआत कर ली थी लेकिन उसकेबाद परी लड़खड़ाती नजर आई। फाफ 41 के टीम स्कोर पर 35 रन बनाकर आउट हो गए और पवेलियन वापस लौट गए। उसके बाद फिर रजत पाटीदार जीरो रन पर ही आउट हो गए और ग्लेन मैक्सबैल ने भी कुछ ऐसा ही किया वह भी जीरो रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए। टीम को निराशा का सामना करना पड़ा। उसके बाद विराट कोहली मैदान में आए और वह थोड़ा टिकने के बाद और 21 रनों की पारी खेली। कैमरून ग्रीन 18 रन ही बना पाए और पवेलियन वापस लौट गए और टीम का स्कोर एक समय में 11.4 ओवर में 78 रन पर पांच विकेट हो चुका था। इसके बाद अनुज रावत ने पारी को संभाला और 48 रन जोड़े, वही दिनेश कार्तिक ने 38 रन की पारी खेली। और नाबाद रहे। इन दोनों ने 95 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 173 रन के टीम स्कोर पर पहुंचाया तब टीम के 6 विकेट गिर चुके थे। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान फास्ट डुप्लेसीस ने शानदार पारी खेलते हुए 35 रनों की पारी में आठ चौके लगाए।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले मैच का मुकाबला अच्छा रहा। आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और चेन्नईसुपर किंग्स के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाद मैदान में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार खेल खेला। सीएसके के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। चेन्नईसुपर किंग्स के मुजफर्जुर रहमान ने एक ही ओवर में डुप्लेसिस और रजत पाटीदार को जीरो रन पर आउट कर दिया। जिससे कि चेन्नई सुपर किंग्स का मनोबल काफी बढ़ गया। फिर दीपक चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन वापस लौटा दिया। वह टीम के लिए एक रन भी नहीं बना पाए। चेन्नईसुपर किंग्स की ओर से डेब्यू कर रहे मुजफ्फर रहमान ने चार विकेट लिए। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इस बार कप्तानी की कमान रितुराज गायकवाड़ के हाथों में है। इस बार महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी करते हुए नजर नहीं आने वाले।

महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी का पद छोड़ने के लिए पहले ही कर लिया था फैसला :

चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें पहले ही कह दिया था कि वह कप्तानी के लिए तैयार रहें ताकि उन्हें अचानक जब यह फैसला बताया जाए तो वह चौके ना। धोनी ने गुरुवार को कप्तानी छोड़ दी थी और ऋतुराज गायकवाड को नया कप्तान बनाया गया था। ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा धोनी ने पिछले साल ही मुझसे कह दिया था कि तुम्हारे लिए सरप्राइज नहीं होना चाहिए, उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान मुझे इसका अभ्यास भी कराया था।

दोनों टीमों के संभावित प्लेईंग इलेवन :

चेन्नई सुपर किंग्सः रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठार्कुर, दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान।

इंपैक्ट प्लेयर; शिवम दुबे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरुः विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभु देसाई, दिनेश कार्तिक, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा।

इंपैक्ट प्लेयर; यश दयाल

चोटिल होने के कारण नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों के नाम अपनी टीम के अनुसार कुछ इस प्रकार हैं।

  • चेन्नई सुपर किंग्स : डेवोन कॉन्व, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे
  • मुंबई इंडियन : जेसन बेहरनडॉर्फ, दिलशन मदुशंका, सूर्यकुमार यादव
  • दिल्ली कैपिटल्स : हैरी ब्रुक, लुंगी एनगिडी
  • गुजरात टाइटंस : मोहम्मद शमी, रॉबिन मिंज
  • कोलकाता नाइटराइडर्स : जेसन रॉय, गेस एटकिंसन
  • राजस्थान रॉयल्स : प्रसिद्ध कृष्णा
  • लखनऊ सुपर जेंट्स : मार्क बुड
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : —-
  • पंजाब किंग्स : —-
  • सनराइजर्स हैदराबाद : —-

बीसीसीआई ने 17 दिनों का आईपीएल शेड्यूल किया था जारी, जो इस प्रकार है :

IPL 2024 “PBKS Vs DC” : आईपीएल 2024 का दूसरा मैच आज यानी शनिवार को 23 मार्च को खेला जाने वाला है यह मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच होने वाला है। बता दें कि यह मैच बाद ही खास होने वाला है, क्योंकि दिल्ली कैपिटल की तरफ से कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत पूरे डेढ़ साल बाद मैदान में उतरेंगे। वही पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को भी दर्शक काफी लंबे समय बाद मैदान में खेलते दिखेंगे। इसीलिए यह मैच बड़ा ही खास होने वाला है क्योंकि दो दिग्गज प्लेयर अपोजिट टीम में एक दूसरे के खिलाफ काफी लंबे समय बाद मैदान में उतरें वाले हैं इसीलिए आज का मैच फैंस के लिए बड़ा ही उत्साह भरा होने वाला है और आईपीएल लवर इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *