सार :
बॉलिवुड के शानदार अभिनेता अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म ‘शैतान’ को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। लोगों को फिल्म की कहानी काफी अलग और इंटरेस्टिंग लगी। अब खबर आ रही है कि इस धांसू फिल्म का सीक्वल भी बनाया जाएगा। ये चर्चा लंबे समय से चल रही थी कि शैतान की कहानी सिर्फ एक पार्ट में सीमित नहीं रहने वाली है। रिपोटर्स के अनुसार विकास बहल ‘शैतान’ को मिले रिस्पॉन्स से काफी खुश हैं इसलिए वो इसका दूसरा पार्ट भी बनाएंगे। जिसमें ब्लैक मैजिक और काली शक्तियों को और भी बड़े स्तर पर दिखाया जाएगा।
विस्तार :
बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और माधवन इस बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए हैं, दोनो अपनी फिल्म शैतान को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म हाल ही में शिवरात्रि पर 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज़ की बात तो हम बाद में करेगें। लेकिन अगर हम फिल्म के रिलीज से पहले की बात करें तो यह फिल्म अपने रिलीज़ होने से पहले ही काफ़ी सुर्खियां बटोर चुकी है। जब मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था तब से ही दर्शक फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। फिल्म की कहानी काले जादू पर बेस्ड है। जिसमें एक्टिंग के दिग्गज माधवन ने तांत्रिक का किरदार निभाया है।देवगन फिल्म्स, जियो स्टूडियोज और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्म ‘शैतान’ सिनेमाघरों में लगी हुई है। तकरीबन 65 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने अपनी रिलीज के 20 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। दुनियाभर में अब तक फिल्म की टोटल कमाई 187.82 करोड़ रुपये हो चुकी है। इसमें अजय देवगन से ज्यादा खलनायक बने आर माधवन की एक्टिंग की खूब चर्चे हो रहे हैं। अब खबरें आई है कि इसका दूसरा पार्ट बनने जा रहा है।शैतान 2 किसी दूसरे परिवार को निशाना बनाए जाने के बारे में नहीं है, बल्कि काले जादू का एक अलग एंगल होगा, जिसे निर्माता तलाशना चाहते हैं।
गुजराती फिल्म वश की रीमेक है शैतान :
अजय देवगन और माधवन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शैतान’, 2023 की गुजराती फिल्म ‘वश’ की हिंदी रीमेक है। यह अलौकिक हॉरर थ्रिलर रीमेक, काले जादू की बुराई पर जीत हासिल करने वाले एक परिवार की कहानी है। अब इस फिल्म की दूसरी किस्त की कहानी के बारे में विवरण साझा करते हुए, एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है, ‘आगे की कहानी कोकम, महाराष्ट्र पर आधारित होगी, जो राज्य के काले जादू केंद्र के रूप में लोकप्रिय है। यह बड़ा ही इंटरेस्टिंग होगा क्योंकि कहानी काले जादू की अधिक जटिलताओं और ऊर्जा के इर्द-गिर्द विकसित होगी। दुनियाभर में अब तक फिल्म की टोटल कमाई 187.82 करोड़ रुपये हो चुकी है। इसमें अजय देवगन से ज्यादा खलनायक बने आर माधवन की एक्टिंग की खूब चर्चे हो रहे हैं। इसके अलावा ज्योतिका और जानकी बोदीवाला ने भी ‘शैतान’ में अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है।इस अलग कॉन्सेंप्ट की फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है।
क्या होगी फिल्म “शैतान 2” की स्टार कास्ट :
ज्योतिका ने अजय देवगन और माधवन का भरपूर साथ दिया है। उन्होंने अपने एक्टिंग से सबको खुश किया है। ज्योतिका ने फिल्म में अजय देवगन की पत्नी और उस बेटी की मां का किरदार निभाया है जिस पर माधवन काला जादू करते हैं। उन्होंने एक मां के किरदार को बखोबी निभाया है। ज्योतिका की एक्टिंग काबिले तारीफ़ है। फिल्म में एक सीन है जब वह माधवन से लड़ती है उसमें वह छा गई हैं। इन तीनों स्टार्स ने तो फिल्म में झंडे गाड़ ही दिए हैं, साथ ही फिल्म में बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। स्टार कास्ट फाइनल होने के बाद फिल्म अगले कुछ महीनों में फ्लोर पर आ जाएगी। हालांकि, अधिक संभावना है कि पिछली स्टार कास्ट ही सीक्वल में नजर आएगी। अब देखना यह होगा कि पार्ट 2 में निर्माता किसे कास्ट करते हैं।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई हॉरर फिल्में बन चुकी है जिनमें वीराना, राज और 1920 जैसी कई शानदार फिल्में शामिल हैं। लेकिन डायरेक्टर विकास बहल की “शैतान” इन सबसे एक दम हटके बताई जा रही है। ये एक सुपर नेचुलर हॉरर थ्रिलर मूवी है। इस तरह की डरावनी मूवी बॉलीवुड में बहुत कम देखने को मिलती हैं और बनती भी कम हैं। खास बात यह है कि दर्शकों के द्वारा फिल्म काफी पसंद की गई है इसीलिए इसकी सक्सेस को देख मेकर्स दूसरी किस्त ला रहे हैं। अजय देवगन और माधवन का फिल्म में होना बिल्कुल पक्का ही है।
क्या थी फिल्म शैतान की कहानी :
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन और माधवन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “शैतान” की कहानी अजय देवगन के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके परिवार को छुट्टियों के दौरान एक रहस्यमय अजनबी व्यक्ति द्वारा परेशान किया जाता है। शैतान में मुख्य किरदार में अजय देवगन, माधवन के अलावा जानकी बोडीवाला हैं। यह फिल्म एक गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक खुशहाल परिवार एक फार्म हाउस पर छुट्टियां मनाने जाते हैं इसी बीच रास्ते में अजय देवगन की बेटी पर वशीकरण कर देता है और वह आदमी फार्म हाउस तक उसके लिए आ जाता है, जो उनकी बेटी को अपने वश में करने के बाद अपने साथ ले जाना चाहता है और ले भी जाता है फिर अजय देवगन अपनी बेटी को वापस लाते है और अंत में माधवन यानी विलेन को कैद कर लेते हैं।
अजय देवगन के अपकमिंग फिल्म :
बॉलीवुड के सिंघम के नाम से फेमस अभिनेता अजय देवगन हाल ही में फिल्म शैतान’ में लीड रोल निभाते हुए नजर आए थे। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। फिल्म 100 करोड़ के पार की कमाई कर चुकी है। शैतान के अलावा अजय देवगन कई और मोस्ट अवेटेड फिल्मों में धमाल मचाने वाले हैं। उनकी फिल्मों की लिस्ट में ‘सिंघम अगैन’, ‘रेड 2’, ‘मैदान’ और तब्बू के साथ ‘औरों में कहां दम था’ जैसी फिल्में शामिल हैं। अब अजय देवगन एक के बाद एक धांसू फिल्में लाने वाले हैं।