सार :

आईपीएल 2024 का आज 11वां मैच होने जा रहा है। यह मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच में होने वाला है। आज शाम 7:30 बजे से यह मैच शुरू होगा, जिसके लिए 7:00 बजे टॉस किया जाएगा। बता दें कि लखनऊ सुपर जेंट्स ने अभी तक अपना जीत का खाता नहीं खोला है, इसीलिए आज लखनऊ को पहली जीत की तलाश होगी और मैदान में वह कोशिश करेंगे कि आज का मैच किसी भी हाल में जीते। आई हमारे साथ जाने पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11।

विस्तार :

आईपीएल 2024 का आज 11वां मुक़ाबला होने जा रहा है जो पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच खेला जाने वाला है। यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाला है। दर्शक आज शिखर धवन को खेलता देखेंगे। वहीं लखनऊ के फैंस की नजरें लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पर रहेंगी। बता दें कि लखनऊ ने अभी तक खाता नहीं खोला है उन्हें पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और यह उसका इस सीजन का दूसरा ही मैच होगा। वहीं पंजाब ने सीजन की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत से की थी, लेकिन उसे अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से हार मिली थी। यह उनका तीसरा मैच है। लखनऊ को अगर पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो उसे इस टीम के खिलाफ शुरू से ही संजीदा मैच खेलना होगा। पंजाब ने सीजन की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत से की थी, शिखर धवन की अगुआई वाली टीम भी इस मैच में पिछली हार को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ही मैदान में उतरेगी।

IPL 2024 Match 11 LSG Vs PBKS :

आईपीएल 2024 का आज 11वां मुक़ाबला होने जा रहा है जो पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच खेला जाने वाला है। लखनऊ ने इस आईपीएल के सीजन17 में अभी तक एकमात्र मैच खेला है, जिसमें उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करीबी हार मिली थी यह उसका दूसरा मैच होगा। पंजाब के खिलाफ मैच में लखनऊ को अपनी गेंदबाजी में सुधार करना आवश्यक होगा क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में उसकी तेज गेंदबाजी काफी महंगी पड़ी थी। अब अगर हम आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबलों की बात करें तो इन दोनों के बीच अब तक केवल तीन ही मैच खेले गए हैं। जिसमें लखनऊ के जेंट्स का पलड़ा अभी तक भारी रहा है।

बता दें कि लखनऊ की टीम में केएल राहुल है लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ आईपीएल में तीन में से अब तक दो मैच जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स के पास शिखर धवन जैसे स्टार ओपनिंग बल्लेबाज है और पंजाब को केवल एक मैच में जीत हासिल हुई है। अब अगर बात aj के मैच ग्राउंड की बात करें तो लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें से उसे तीन में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच का कोई परिणाम ही नहीं निकला है। पंजाब ने इस मैदान पर अब तक केवल एक ही मैच खेला हैं और इसमें उसे फतह हासिल हुई है। अब आज देखना होगा कि इसकी जीत होती है और किसकी हार।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन प्लेयर्स :

  • LSG की संभावित प्लेइंग 11 : केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, देवदत्त पडिक्कल, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, कृणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल-हक, मोहसिन खान
  • PBKS की संभावित प्लेइंग 11:शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत ब्रार, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट क्या कहती है ?

आईपीएल 2024 का आज 11वां मुक़ाबला होने जा रहा है जो पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच लखनऊ में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर हम अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम के पिच की बात करें तो इस पिच को आमतौर पर गेंदबाजी के लिए अच्छा माना जाता है। यानी यह पेज गेंदबाजों के लिए फेवर कर सकती है। जबकि पिछले कुछ समय में बल्लेबाजों के आक्रामक तेवरों को देखते हुए गेंदबाज शायद ही ज्यादा दबदबा बना पाएं। शाम को होने वाले मैच में ड्यू का रोल अहम हो सकता है, लेकिन इसकी संभावना कम है। बता दें कि दोनों टीम स्पिन गेंदबाजी पर काफी निर्भर कर सकते हैं, क्योंकि यह उन्हें इस मैदान पर फायदा पहुंचा सकती है। इस मैच में स्पिन गेंदबाजी का रोल काफी अहम हो सकता है।

लखनऊ ने अभी तक खाता नहीं खोला है उन्हें पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और यह उसका इस सीजन का दूसरा ही मैच होगा। वहीं पंजाब ने सीजन की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत से की थी, लेकिन उसे अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से हार मिली थी। यह उनका तीसरा मैच है। लखनऊ को अगर पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो उसे इस टीम के खिलाफ शुरू से ही संजीदा मैच खेलना होगा। इस बार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर लखनऊ अमित मिश्रा का इस्तेमाल करने से भी शायद परहेज नहीं करेगी। अगर पंजाब को मैच जीतना है तो बल्लेबाजी को औसत से भी बेहतर प्रदर्शन करना पड़ेगा।

केएल राहुल और शिखर धवन का होगा आमना सामना :

आज आईपीएल 2024के 11वें मैच में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स और केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जेंट्स का सामना अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में होने जा रहा है। यह मैच शाम 7:30 से शुरू हो जाएगा। दोनों टीमों तो आमने-सामने होंगी साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज भी एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के एक सम्मानित मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में उभर कर आए हैं। वह टीम को संभालना और कप्तानी करना बेहतर जानते हैं। वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में खेलते नजर आए हैं और लोग उन्हें मैदान पर खेलते देखना काफी पसंद करते हैं। आज के मैच में इन दोनों ही दिग्गज प्लेयर्स का आमना-सामना होने जा रहा है। अब देखना यह होगा कि किसकी टीम आज के मैच में बाज़ी मारती है और किसकी कप्तानी में बेहतर असर देखने को मिलता है।

आज के मैच में मेजबानी कर रही लखनऊ की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच हार चुकी है जबकि पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की थी, हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उन्हें दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमें जीत की राह पर लौटने को तैयार हैं और आज पूरी कोशिश करेंगी की मैच उनके ही हक में हो पहले मैच में कुणाल पांड्या के अलावा लखनऊ का कोई अन्य गेंदबाज असरदार नहीं था इसलिए आज लखनऊ अपने गेंदबाजों पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं और उन्हें गेम सुधारने की जरूरत है।

कहां देखें लाइव मैच स्ट्रीमिंग :

LSG vs PBKS के बीच होने वाला मैच की लाइव स्ट्रीमिंग दर्शक जियो सिनेमा पर देख स‍कते हैं। जियो सिनेमा पर हिंदी के साथ ही विभिन्‍न भाषाओं कॉमेंट्री का आनंद ले सकते हैं। यहां पर आप मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग बिलकुल फ्री में देख सकते हैं आपके पास जियो सिनेमा ऐप होना चाहिए। LSG vs PBKS मैच का लाइव प्रसारण दर्शक स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्‍न चैनल्‍स पर आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा कॉमेंट्री का मजा उठा सकते हैं।

चोटिल होने के कारण नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों के नाम अपनी टीम के अनुसार कुछ इस प्रकार हैं।

  • चेन्नई सुपर किंग्स : डेवोन कॉन्व, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे
  • मुंबई इंडियन : जेसन बेहरनडॉर्फ, दिलशन मदुशंका, सूर्यकुमार यादव
  • दिल्ली कैपिटल्स : हैरी ब्रुक, लुंगी एनगिडी
  • गुजरात टाइटंस : मोहम्मद शमी, रॉबिन मिंज
  • कोलकाता नाइटराइडर्स : जेसन रॉय, गेस एटकिंसन
  • राजस्थान रॉयल्स : प्रसिद्ध कृष्णा
  • लखनऊ सुपर जेंट्स : मार्क बुड
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : —-
  • पंजाब किंग्स : —-
  • सनराइजर्स हैदराबाद : —

बीसीसीआई ने 17 दिनों का आईपीएल शेड्यूल किया था जारी, जो इस प्रकार है :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *