सार :

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने जब से अपनी फ़िल्म शैतान से ही बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाया है तब से फेंस उनके दूसरी फ़िल्म मैदान के आने का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फ़िल्म मैदान में वह सालों पुरानी कहानी को बताने जा रहे हैं। वहीं प्रियंका चोपड़ा अपनी फ़िल्म टाइगर को जल्द ही पर रिलीज़ करने वाली है इसी तरह की बॉलीवुड न्यूज़ टॉप न्यूज़ जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर।

विस्तार :

बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता और सिंघम के नाम से नाम कमाने वाले अजय देवगन हाल ही में अपनी फ़िल्म शैतान से काफ़ी सुर्खियां बटोर चुके हैं वह अब अपनी नई फ़िल्म मैदान लेकर आ रहे हैं। जिसका इंतज़ार उनके फ़ैन्स और दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं अगर हम बॉलीवुड की कुछ अन्य ख़बरों की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फ़िल्म टाइगर को लेकर काफ़ी सुर्खियां बटोर रही है यह फ़िल्म ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर 22 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी। वहीं वरुण धवन और जानवी कपूर स्टारर फ़िल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने जा रही है। इस पर मेकर्स ने अपडेट देते हुए फ़िल्म की जानकारी दी है। वहीं एक और फ़िल्म JNU जिसकी चर्चा काफ़ी हो रही है उसकी रिलीज़ डेट को बदल दिया गया है और नई रिलीज़ डेट का अनाउंसमेंट कर दिया गया है यह फ़िल्म भी अपने अनाउंसमेंट के दिनों से ही काफ़ी सुर्खियां बटोर रही है आइए जानें इन ख़बरों को विस्तार से।

शैतान के बाद अब मैदान से धमाल मचाने आ रहे अजय देवगन :

कुछ समय पहले अपनी फ़िल्म “शैतान” से बॉलीवुड बॉक्स ऑफ़िस पर और दुनिया भर में धमाल मचाने के बाद बॉलीवुड के सिंघम अब अपनी फ़िल्म मैदान को जल्द ही बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ करने जा रहे हैं। उनकी फ़िल्म का इंतज़ार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं।अजय देवगन स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक मैदान का फ़ाइनल ट्रेलर भी रिलीज़ हो चुका है दो मिनट के इस ट्रेलर में अजय देश भर में घूम घूमकर फ़ुटबॉल खिलाड़ी इकट्ठे करते नज़र आ रहे हैं। मैदान की कहानी 1950 से लेकर 1963 तक इंडियन नेशनल फ़ुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर सैयद अब्दुल रहीम की लाइफ़ पर बेस्ड है। जब से फ़िल्म शैतान रिलीज़ हुई है तब से अजय देवगन की दूसरी फ़िल्म मैदान भी काफ़ी सुर्खियां बटोर रही है आए दिन मेकर्स फ़िल्म से कुछ न कुछ अपडेट देते नज़र आ रहे हैं और जल्द ही फ़िल्म रिलीज़ नहीं होने वाली है। बता दें कि फ़िल्म के फ़ाइनल ट्रेलर में दिखाया गया है कि रहीम ने अपनी पूरी लाइफ़ में देश को फ़ुटबॉल के ज़रिए पहचान दिलायी है।

फ़ाइनल ट्रेलर में यह दिखाया गया है कि कैसे रहीम ने अपनी पूरी लाइफ़ देश को फ़ुटबॉल के ज़रिए पहचान दिलाने में लगा दी थी। ट्रेलर के अंत में अजय देवगन अपनी टीम के से बोलते हैं कि आज मैदान में मौजूद भीड़ के साथ की उम्मीद मत रखना और काल बनकर खेलना। फ़िल्म में अजय रहीम के रोल में नज़र आने वाले हैं जो लीड रोल निभा रहे हैं। प्रियामणि ने उनकी वाइफ़ की भूमिका अदा की है फ़िल्मों में दोनों के अलावा गजराज , स्लोजीता और रूद्रनीलम घोष भी अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म की अनाउंसमेंट 2018 में ही कर दी गई थी लेकिन जब से फ़िल्म पोस्टपोन हो रही थी और अब इसे ही बनाया गया है फ़िल्मों को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के यू सर्टिफ़िकेट दे दिया है। फ़िल्म की लंबाई तीन घंटे दो मिनट की है। यह ईद के मौक़े पर हिन्दी, तमिल ,तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी। फ़िल्म का क्लैश 10 अप्रैल को ही रिलीज़ होने जा रही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ़ की फ़िल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ के साथ होने वाला है जिसकी चर्चा काफ़ी लंबे समय से चल रही है और लोग इस फ़िल्म के आने का भी बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

ओटीटी पर रिलीज़ होगी प्रियंका की फिल्म टाईगर :

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और अपनी अदाकारी से लोहा मनवाने वाली प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की फ़िल्मों में अब कम ही दिखाई देती है। वह अपने पति के साथ विदेश शिफ्ट हो चुकी है लेकिन उनकी टाइगर जल्द ही आने वाली है। प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आगामी फ़िल्म में टाइगर को लेकर काफ़ी सुर्खियां बटोर रही है अब प्रियंका ने फ़िल्म की रिलीज़ डेट को भी अलाउंस कर दिया है इसके साथ प्रियंका ने बताया कि उन्होंने टाइगर में मुख्य किरदार अंबा बाघिन को अपनी आवाज़ दी है। फ़िल्म का प्रीमियर 22 अप्रैल से Disney प्लस हॉटस्टार पर होगा।

इसकी जानकारी प्रियंका चोपड़ा ने ख़ुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नया पोस्टर रिलीज़ करते हुए दी है। उन्होंने लिखा कि “इस फ़िल्म की कहानी भारत के जंगलों पर बेस्ड है, जो अंदर होने वाली हर चीज़ को सामने लाती है भारत के हलचल भरे जंगलों में जहाँ बड़े और छोटे, डरपोक और राजसी जीव घूमते हैं। वह कालातीत विरासत वाली बाघिन हैं, वह अपने शावकों की इतने प्यार से देखभाल करती है कि माँ और बच्चे के बीच का ख़ूबसूरत रिश्ता शानदार ढंग से चमकता है। ये फ़िल्म आठ साल से बन रही थी। फ़िल्म के बारे में अधिक जानकारी शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा कि भारत की हलचल भरे जंगलों में जहाँ बड़े और छोटे डरपोक और राजसी जीत होते हैं वह यह बाघिन एक अलग ही रोल अदा कर रही थी बता दें कि इस फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा ने बाघिन को अपनी आवाज़ देते हुए फ़िल्मों में अपने प्रशंसकों को दर्शाया है।

जल्द शुरु होगी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शूंटिंग :

काफ़ी लंबा समय पहले अनाउंस हो चुकी वरुण धवन और जानवी कपूर की फ़िल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है। जिस तरह वरुण धवन ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फ़िल्मों में काम किया और अपने कैरेक्टर से लोगों का दिल जीता है। उसी तरह 1 और लव स्टोरी लेकर वह जल्द ही आने वाले हैं। वरुण धवन और जानवी कपूर जल्द ही फ़िल्म में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में एक साथ दिखाई देंगे। फ़िल्म का निर्देशन शशांक खेतान करने वाले हैं फ़िल्म के बारे में उन्होंने कहा इस फ़िल्म के माध्यम से मुझे फिर से एक प्यारी सी लव स्टोरी को बताने का मौक़ा मिल रहा है एक ऐसी दुनिया तैयार करने का मौक़ा जिसमें मैं वाक़िफ़ हूँ और उसके लिए मुझे हमेशा दर्शकों का प्यार मिला है मुझे यक़ीन है कि इस दुनिया फ़िल्मों से कलाकारों को भी बोहोत प्यार मिलेगा

फ़िल्म का शीर्षक फ़िल्म के बारे में काफ़ी कुछ बता देता है धीरे धीरे लोगों को इस शीर्षक का रहस्य पता चल जाएगा वरुण और जॉन वे दोनों से ही मेरा पुराना नाता है बता दें कि इस फ़िल्म के ज़रिए वरुण धवन और जॉन भी कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे जाह्नवी कपूर ने धड़क से अब अपनी करियर की शुरुआत की थी वह भी 1 लव स्टोरी थी लेकिन यह लोगों को ज़्यादा लुभाने में सफल नहीं रह पाई थी अब देखना ये होगा की इस फ़िल्म के ज़रिए जान भी कपूर लोगों के दिलों पर राज करती है या नहीं वैसे ही जान भी कपूर और भी प्रोजेक्ट में काम कर रही है जिसमें रही है जिसमें देवाराम बता दें कि दोनों ही स्क्रिप्ट पूरी होने से पहले ही यह फ़िल्म करने के लिए मान गए थे करण जौहर इस फ़िल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं जल्द ही इस फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी।

उर्वशी और रवि किशन की JNU ki रिलीज डेट हुई पोस्पोन :

उर्वशी रौतेला की अपकमिंग फ़िल्म में JNU बड़ी ही सुर्ख़ीयों में चल रही है यह काफ़ी चर्चा का विषय है उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म JNU को लेकर बिज़ी चल रही है इस फ़िल्म के ज़रिए वे लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहीं हैं उन्हें काफ़ी लंबे समय से फ़िल्मों में नहीं देखा गया है लेकिन इस फ़िल्म में उनके साथ रवि किशन भी लीड रोल में नज़र आने वाले हैं अब फ़िल्मों को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है कि मेकर्स ने फ़िल्म की रिलीज़ डेट को पोस्टपोन कर दिया है इसके साथ ही फ़िल्म का एक नया पोस्टर भी रिलीज़ किया गया था ये फ़िल्में 5 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी नई डेट का ऐलान जल्द जल्द हो जाएगा इस फ़िल्म में उर्वशी रौतेला और रवि किशन लीड रोल में नज़र आने वाले हैं इनके अलावा पीयूष मिश्रा, विजयराज ,अतुल पाण्डेय और सोनाली सहगल जैसे स्टार्स भी अभिनय करते दिखाई देने वाली ले हैं। विनय शर्मा ने इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है वहीं प्रतिमा दत्ता ने फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है इसके अलावा उर्वशी जल्द ही फ़िल्म दिल है गृह में भी नज़र आने वाली है।

JNU का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है जिसको दर्शकों का काफ़ी प्यार मिला है इससे मिलने के बाद मेकर्स काफ़ी ख़ुश लग रहे हैं अब हाल ही में मेकर्स ने फ़िल्म के रिलीज़ डेट को भी पोस्टपोन कर दिया है क्योंकि वह इस समय काफ़ी बड़ी फ़िल्म भी रिलीज़ हो रही है जिससे कि JNU के कलेक्शन पर काफ़ी असर पड़ सकता है इसलिए हो सकता है मेकर्स ने इस रीज़न को देखते हुए रिलीज़ डेट को बढ़ा दिया है बता दें कि टीज़र काफ़ी शानदार रहा JNU के टीज़र में फ़िल्म की कहानी की 1 झलक को पेश किया गया है जिसमें विरोध प्रदर्शन के दृश्य आपराधिक विचारधारा को दिखाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *