सार :

आईपीएल 2024 के इस सीज़न के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना हुआ, एमआई ने सात विकेट से आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज की। एमआई की यह लगातार दूसरी जीत है, मुंबई अपनी दूसरी जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, आरसीबी नौवें पायदान पर बनी हुई है। अब आज का मुक़ाबला LSG और DC के बीच होने वाला है, आईए जाने ख़बर विस्तार में।

विस्तार :

आईपीएल 2024 के इस सीज़न के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना हुआ, एमआई ने सात विकेट से आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई ने 15.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 199 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया। 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को ईशान किशन और रोहित शर्मा ने दमदार शुरुआत दिलाई। एमआई की यह लगातार दूसरी जीत है, मुंबई अपनी दूसरी जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, आरसीबी नौवें पायदान पर बनी हुई है। दोनों ही टीमों में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर मौजूद थे। लेकिन जीत किसी एक की ही होनी थी। विराट कोहली और विल जैक्स के जल्दी आउट होने के बाद फाफ डु प्लेसी और रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला। दोनों के बल्ले से अर्धशतक निकले।

IPL 2024, RCB Vs MI :

आईपीएल 2024 के इस सीज़न के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना हुआ, एमआई ने सात विकेट से आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज की। एमआई की यह लगातार दूसरी जीत है, मुंबई अपनी दूसरी जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी के दिग्गज कुछ कमाल नहीं कर पाए। प्लेसी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक ने तूफानी अंदाज में नाबाद अर्धशतक जमा दिया। उन्होंने 23 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। विराट कोहली और विल जैक्स के जल्दी आउट हो गए। मुंबई की तरफ से 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को ईशान किशन और रोहित शर्मा ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई।

ईशान किशन ने इस मैच में 202.94 के स्ट्राइक रेट से सात चौके और पांच छक्के लगाए और शानदार प्रदर्शन किया। वह 69 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हिटमैन 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें विल जैक्स ने 12वें ओवर में रीस टॉप्ली के हाथों कैच कराया। मुंबई के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने केवल 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया। इसके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई।

मुंबई इंडियंस की शानदार जीत में क्या रहा जीत फैक्टर :

मुंबई इंडियंस ने इस आईपीएल सीजन में यह लगातार दूसरी जीत हासिल की है। मुंबई ने अपने शुरूआती मैच लगातार हारे और अब दो मैच जीते। मुंबई अपनी दूसरी जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी के साथ मुंबई ने अपनी तरफ से 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को ईशान किशन और रोहित शर्मा ने दमदार शुरुआत दिलाई।ईशान किशन ने इस मैच में 202.94 के स्ट्राइक रेट से सात चौके और पांच छक्के लगाए और शानदार प्रदर्शन किया। वह 69 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हिटमैन 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें विल जैक्स ने 12वें ओवर में रीस टॉप्ली के हाथों कैच कराया। मुंबई के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने जोरदार प्रदर्शन किया। आखिर में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन : दोनों ही टीमों में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर मौजूद थे। लेकिन जीत किसी एक की ही होनी थी। दिग्गज क्रिकेटर होने के बाद भी टीमें अंक तालिका में टॉप 5 में भी नहीं है। आरसीबी अंक तालिका में 9 नवें स्थान पर है तो एमआई सातवे स्थान पर है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपली, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

मुम्बई इंडियंस प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल

आज होगा LSG Vs DC का आमना सामना :

आईपीएल 2024 के इस सीज़न में 26वें मैच में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है। मौजूदा अंक तालिका में जहां लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है, वहीं दिल्ली की टीम सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। DC के कप्तान ऋषभ पंत की वापसी के बावजूद दिल्ली की टीम के लिए कुछ नहीं बदला है टीम लगातार बेकार प्रर्दशन कर रही है। टीम अब तक अपने पांच में से चार मैच गंवा चुकी है। दिल्ली को एकमात्र जीत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिला था। वहीं, लखनऊ ने अभी तक अपने चार में से तीन मैच जीते हैं और उसे सिर्फ एक मुकाबले में हार मिली है। दिल्ली की टीम इस मैच को जीतकर अंक तालिका में खुद को ऊपर ढकलने की कोशिश करेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन :

लखनऊ सुपर जाएंट्स : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, एम सिद्धार्थ। (इम्पैक्ट सब: मोहसिन खान)।

दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, जे रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख डार/सुमित कुमार। (इम्पैक्ट सब: जेक फ्रेजर मैकगर्क)।

पिच रिपोर्ट :

आज का मैच एलएसजी और DC के बीच ईकाना स्टेडिम में होगा। पिच रिपोर्ट की बात करें तो इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच धीमी मानी जाती है। यानी यहां पर स्पिनर्स अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। शुरुआत में अगर पेसर्स ने दबाव नहीं बनाया तो फिर बल्लेबाज बड़े रन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें विरोधी टीम के स्पिनर्स से जरूर बचकर रहना होगा। इसीलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी, यहां पहले बल्लेबाजी करने के बारे में जरूर सोचेगी। बाद में बल्लेबाजी करना यहां और भी मुश्किल हो सकता है। अगर यहां पर 180 से 190 रन पहले बल्लेबाजी करते हुए बन गए तो फिर विरोधी टीम के लिए मैच जीतना काफी ज्यादा मुश्किल हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *