सार :

आईपीएल 2024 सीजन 17 में आज 31वा मैच खेला जाने वाला है। आज का मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन में शाम 7:30 से शुरू होगा। आज के मैच की खास बात यह है कि यह दोनों ही टीमें इस आईपीएल में अभी तक अंक तालिका में टॉप पर चल रही है। आईए जानते हैं ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन और मैच प्रिडिक्शन।

विस्तार :

आईपीएल 2024 सीजन 17 में आज 31वा मैच इस आईपीएल की अभी तक की टॉप 2 टीमों के बीच खेला जाने वाला है। आईपीएल 2024 का 31व मुकाबला आज मंगलवार को ईडन गार्डन में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम 7:30 से शुरू होगा। जिसके लिए टॉस शाम 7:00 होगा। आज के मैच में ईडन गार्डन पर दोनों टीमों के बीच नंबर वन बनने की जंग होगी। दरअसल लीग टेबल में राजस्थान पहले नंबर पर और कर दूसरे नंबर पर अपना स्थान बनाए हुए हैं। इस मुकाबला यानी आज के मैच के बाद देखना यह होगा कि नंबर वन पर फोन होगा बता दे कि यह दोनों टीमें अपने पिछले मैच मैं जीत चुकी है। दोनों ही टीमें पहले नंबर के लिए आज का मैच जीतना चाहेंगी।

अगर इस ग्राउंड पर दोनों टीमों की बात कि जाए तो दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में 10 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से छह मैच केकेआर ने और तीन मैच आरआर ने जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में राजस्थान ने तीन और कोलकाता ने दो मैच जीते हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक छह मैच में से पांच मुकाबले जीते हैं और सिर्फ गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की बात करें तो टीम ने पांच में से चार मुकाबले जीते हैं। इन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

IPL 2024, “KKR Vs RR” :

आईपीएल 2024 सीजन 17 में आज 31वा मैच इस आईपीएल की अभी तक की टॉप 2 टीमों के बीच खेला जाने वाला है। आईपीएल 2024 का 31व मुकाबला आज मंगलवार को ईडन गार्डन में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक छह मैच में से पांच मुकाबले जीते हैं और सिर्फ गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की बात करें तो टीम ने पांच में से चार मुकाबले जीते हैं। इन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। प्वाइंट टेबल में राजस्थान पहले नंबर पर और कर दूसरे नंबर पर अपना स्थान बनाए हुए हैं। दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में 10 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें केकेआर का पलड़ा भारी है।

आज के मैच की खास बात यह है कि यह दोनों ही टीमें इस आईपीएल में अभी तक अंक तालिका में टॉप पर चल रही है। राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल अंक तालिका में नंबर एक है। उसके छह मैचों के बाद 10 अंक हैं। वहीं, कोलकाता की टीम के आठ अंक हैं। संजू सैमसन की टीम अगर आज जीत हासिल करती है तो नंबर वन पर ही बनी रहेगी, वहीं अगर श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम जीती तो सीधे अंक तालिका में नंबर एक बन जाएगी। इसीलिए आज दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि यह लड़ाई नंबर-एक बनने की है।

KKR Vs RR हेड टू हेड :

आज के मैच की खास बात यह है कि यह दोनों ही टीमें इस आईपीएल में अभी तक अंक तालिका में टॉप पर चल रही है। आज दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि यह लड़ाई नंबर-एक बनने की है। वैसे अगर दोनों टीमों के बीच हेड टु हेड मैच रिकॉर्ड की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं। इनमें से केकेआर ने 14 मैच और राजस्थान रॉयल्स ने 13 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है।यानी अभी तक दोनों टीमों के बीच अब तक कांटे की टक्कर देखने को मिली है। फैंस इस मैच में भी यही उम्मीद कर रहे होंगे। दोनों ही टीमें इस आईपीएल में अभी तक अंक तालिका में टॉप पर चल रही है। एक 10 अंक पाकर टॉप पर है तो दूसरी 8 अंक पाकर दूसरे स्थान पर है।

ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट क्या कहती है?

आज का मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन में शाम 7:30 से शुरू होगा। ईडन गार्डन को बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है। यहां की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए मददगार रही है। इस पिच पर बैट्समैन को कम संघर्ष और बॉलर्स को ज्यादा संघर्ष करता देखा गया है। ईडन गार्डन ने अब तक 84 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। उनमें से 50 मैच दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। और अगर हम बात करें की दोनों टीमों ने यहां कितने मैच खेले और क्या अनुभव रहा तो केकेआर ने ईडन गार्डन पर 84 आईपीएल मुकाबलों में से 79 मैच खेले हैं,जो बहुत ज्यादा है उनमें से केकेआर ने 47 जीते हैं। उसमें से 26 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अब तक नौ मैच खेले हैं। जिनमें से 6 में जीत और 3 में हार मिली है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन में अब तक 10 मैच खेले हैं और उनमें से 8 हारे हैं यानि राजस्थान का अनुभव ईडन गार्डन में अच्छा नहीं रहा। इस पिच पर ये भी हो सकता है कि अगर आते ही बल्लेबाज हिट मारने की कोशिश करेगा तो ये दिक्कत की बात हो सकती है। जो भी बल्लेबाज शुरुआत में रुककर खेलेगा, उसके बाद रन बनाना आसान हो जाएगा

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी :

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन : फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती (इम्पैक्ट सब: वेंकटेश अय्यर)

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, आर अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी/कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल (इम्पैक्ट सब: डोनोवन फरेरा/केशव महाराज)

आईपीएल 2024 मैच 30 RCB Vs SRH :

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 30वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाबी कार्रवाई में आरसीबी ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की, लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि टीम 25 रन पीछे रह गई। आरसीबी 20 ओवर में सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी। कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रनों की साहसिक पारी खेलकर आरसीबी को अप्रत्याशित जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। इस शानदार जीत के साथ हैदराबाद की टीम आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर है। बता दें कि हैदराबाद ने ट्रेविस हेड के शतक और हेनरिच क्लासेन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया था। और इनकी मेहनत रंग लाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *