सार :
IPL 2024 के सीज़न 17 में 32वा मैच में गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को हुआ। जिसमें गुजरात टाइटन्स का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा और वह 100 रन भी नहीं बना सके। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम दिल्ली कैपिटल के ख़िलाफ़ महज़ 89 रन बनाकर सिमट गई, वो भी 17.3 ओवर में। यह मौजूदा सीज़न का सबसे छोटा स्कोर है। वहीं गुजरात का भी सबसे छोटा स्कोर है आइए जानते हैं पूरी ख़बर विस्तार में….।
विस्तार :
बुधवार 17 अप्रैल को IPL 2024 सीज़न सत्रह का बत्तीसवाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अहमदाबाद में खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस टीम का अब तक का सबसे छोटा स्कोर बना और इनकी शर्मनाक हार हुई। गुजरात टाइटंस 17.3 ओवर में सिर्फ़ 89 रन बनाकर सिमट गए। वहीं गुजरात का यह अभी तक का सबसे छोटा स्कोर बताया जा रहा है। यह IPL में सिर्फ़ तीसरा मौक़ा है जब गुजरात की टीम ऑल आउट हो गई है। दिल्ली के तेज गेंदबाज़ों ने मेंच से छह विकेट अपने नाम किए। उनकी गेंदबाज़ी इतनी सधी हुई थी कि गुजरात की ओर से पारी में सिर्फ़ एक छक्का ही लगाया गया। दिल्ली के मुकेश कुमार ने 3 और ईशांत शर्मा व ट्रिस्टन स्टाफ़ ने दो दो विकेट लिए। गुजरात के राशिद ख़ान ने 31 रन बना पाए जो की टीम का टॉप स्कोर रहा।
बता दें कि दोनों ही टीमें अंक तालिका में टॉप फ़ाइव में शामिल नहीं हैं और इन्हें अपनी जगह अंक तालिका में अच्छी बनाने के लिए काफ़ी मेहनत करनी होगी। कल के मैच में दिल्ली की टीम ने तो शानदार प्रदर्शन किया लेकिन गुजरात की टीम का प्रदर्शन क़ाबिले तारीफ़ नहीं था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की शुरुआत बेहद ख़राब रही और टीम ने पावर प्ले में ही सिर्फ़ 3 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। शुरुआत कमज़ोर होने पर ही टीम लड़खड़ाती नज़र आयी जिसकी बदौलत केवल 89 रन ही बन सके।
IPL 2024, Match 32, “DC Vs GT” :
IPL 2024 सीज़न 17 का 32वा मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच गुजरात के होम ग्राउंड अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। गुजरात का यह पहला समय है जब वह अपने होम ग्राउंड पर इतना ख़राब खेल खेले और सबसे कम स्कोर बना पाए। महज़ 89 रन बनाकर टीम ऑल आउट हो गई। इस मैच में दिल्ली कैपिटल के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया। कल के मैच में गुजरात के बल्लेबाजों का बल्ला सही से नहीं चल सका और शुरुआत ख़राब हुई जिससे की पीछे की पूरी टीम लड़खड़ा गई और एक के बाद एक पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई। गुजरात अपने पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और 17.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गए। गुजरात का सबसे अधिक स्कोर 31 रन रहा जो कि राशिद ख़ान में बनाए।
गुजरात की टीम का प्रदर्शन क़ाबिले तारीफ़ नहीं था पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की शुरुआत बेहद ख़राब रही और टीम ने पावर प्ले में ही सिर्फ़ 30 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। शुरुआत कमज़ोर होने पर ही टीम लड़खड़ाती नज़र आयी। जिसकी बदौलत केवल 89 रन ही बना सके। बता दें कि यह मौजूदा सीज़न में किसी भी टीम का पावरप्ले यानी शुरुआती छह ओवर में सबसे ख़राब प्रदर्शन रहा है। ईशांत ने पारी के दूसरे ही ओवर में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को केवल 8 रन पर ही टीम के 12 रन के स्कोर पर आउट कर दिया, चौथे ओवर में मुकेश ने साहा को 2 रन पर आउट कर दिया। इस तरह एक के बाद एक सभी खिलाड़ी आउट होते चले गए।
क्या रहा गुजरात का कारण :
इस मैच में गुजरात टाइटंस की हार का अहम कारण उनकी कमज़ोर शुरुआत रहा। दिल्ली कैपिटल के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि जो टीम अधिक आक्रामक बल्लेबाज़ी करेगी वही चैम्पियन बनेगी। IPL सीज़न में से 31 मैचों में नौ मैचों में टीमें 200 या उससे अधिक का स्कोर करने में सफल रही हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने सीज़न में दो बार IPL के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने हैदराबाद में मुंबई के ख़िलाफ़ 277 रन का स्कोर बनाया और बेंगलुरू के 2013 में बनाए गए 263 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ दिया। इस तरह जो भी टीम आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए खेलेगी और बड़ा स्कोर खड़ा करेगी, वही टीम जीत के क़रीब होगी।
जिस तरह गुजरात टाइटंस की टीम की शुरुआत बहुत कमज़ोर रही है और एक के बाद एक बल्लेबाज़ शुरुआत में ही आउट होते चले गए इसलिए उनका इसको इतना काम बन सका टीम को कोशिश करनी चाहिए कि वह पावरप्ले में अधिक से अधिक रन बना सके जिससे की टीम के स्कोर को और विपक्षी टीम को विशाल स्कोर लक्ष्य दिया जाए। इन टीमों के बीच अब तक कुल चार मैच हुए हैं इसलिए दोनों 2 2 मैच जीत कर बराबरी पर हैं।
दोनों टीमों की हेड टू हेड में हुई बराबरी :
बता दें कि कल के मैच के बाद यह दोनों टीमें है अब बराबरी पर हो चुकी है हेड टू हेड मैं कल तक टीमें 2 एक के स्कोर पर थी। जिसमें गुजरात टाइटन्स में हेड टू हेड में दो मैच जीते थे और दिल्ली कैपिटल्स ने केवल एक लेकिन अब कल के मैच के बाद दोनों टीमों का जीत का स्कोर 2 दो हो गया है इन टीमों के बीच अब तक कुल चार मैच हुए हैं इसलिए दोनों बराबरी पर हैं। और अगर हम इस IPL सीज़न की बात करें तो दोनों टीमों की पोज़ीशन कुछ ज़्यादा अच्छी नहीं है गुजरात टाइटंस जहाँ छठे स्थान पर अंक तालिका में अपना स्थान बनाए हुए हैं वही है दिल्ली कैपिटल्स नवें स्थान पर अंक तालिका में बने हुए हैं
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी :
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: शाहरुख खान, मानव सुतार, दर्शन नालकंडे, बीआर शरत)।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन : डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: अभिषेक पोरेल, झाए रिचर्डसन, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे, कुमार कुशाग्र)।