सार :

आईपीएल 2024 सीजन 17 में लीग मैच खत्म हो चुके है अब सीजन 17 अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है सीजन 17 में टॉप 4 टीमें मिल चुकी है। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल है।लीग मैच खत्म होने के बाद आज कोई भी नहीं खेला जाएगा। वही इन टॉप फोर टीमों क के बीच प्लेऑफ के मुकाबले 21 मई से शुरू होंगे। तो आईए जानते हैं आईपीएल 2024 प्लेऑफ में कौनसी टीमें कब और कहां भिड़ने वाली है।

विस्तार :

आईपीएल 2024 सीजन 17 में लीग मैचेस खत्म हो चुके हैं और अब यह आईपीएल सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। जल्द ही आईपीएल सीजन 17 का फाइनल लिस्ट और विनर घोषित हो जाएगा। बता दे की रविवार रात राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के मुकाबले के साथ ही लीग मैच का अंत हो गया। गुवाहाटी में आयोजित यह मैच बारिश के के कारण रद्द हो गया और दोनों टीमों को एक एक पॉइंट मिल गया। इस मैच के साथ आईपीएल 2024 प्लेऑफ की टीमें भी सामने आ गई। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल है। दो बार की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ सनराइजर्स टॉप टू में पहुंच गई, वहीं राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर आ गई हैं।

लीग मैच के की बात करें तो सबसे ज्यादा लोकप्रिय और बहुचर्चित रहा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का आखरी लीग मैच, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नईसुपर किंग्स को हरा दिया और वह टॉप 4 में प्लेऑफ में पहुंच गए। इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स अच्छा प्रदर्शन करते हुए भी प्लेऑफ से बाहर हो गई। अब इस सीजन के प्लेऑफ मैच 21 मई से खेले जाएंगे। जिसमें कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहला प्लेऑफ मुकाबला मंगलवार यानी 21 मई को खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में के खेला जाएगा जो कि भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 से शुरू होगा। तो वहीं दूसरा प्लेऑफ मुकाबला बुधवार को 22 मई को इसी मैदान में राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेला जाएगा। बता दे की पहली प्लेऑफ या क्वालीफायर मैच जीतने वाली टीम सीधे फाइनल मैं पहुंच जाएगी और हारने वाली टीम दूसरे प्लेऑफ जीतने वाली टीम से भिड़ेगी। यह दोनों ही मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे।

आईपीएल 2024; सीज़न सत्रह की टॉप चार टीमें :

आईपीएल 2024 सीजन 17 अब अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है और इसे अपनी कर टॉप टीम भी मिल चुकी है जो की प्लेऑफ के लिए पूरी तरह तैयार हैं 21 में से प्लेऑफ शुरू होगा जिसमें चारों टीम में बढ़ेगी अगर हम प्लेऑफ की टीमों की बात करें तो इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल है। लीग मैच के की बात करें तो सबसे ज्यादा लोकप्रिय और बहुचर्चित रहा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का आखरी लीग मैच, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नईसुपर किंग्स को हरा दिया और वह टॉप 4 में प्लेऑफ में पहुंच गए। इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स अच्छा प्रदर्शन करते हुए भी प्लेऑफ से बाहर हो गई। बता दें कि अंकतालिका में सबसे ऊपर सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स रही जिसमें 20 अंकों के साथ अंक तालिका में पहला स्थान पाया और सबसे पहले ही प्लेऑफ में पहुंच गई थी इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्थान पर 17 अंकों मौजूद रही। और राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर 17 अंकों के साथ ही लेकिन कम रनरेट के साथ वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गए। उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 अंक पाकर टॉप 4 में चौथे स्थान पर आ गई।

आईपीएल 2024 सीजन 17 में कुछ टीमों ने शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। जिसमें धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स 5 नंबर पर स्थित है। वह 14 ही अंकों के साथ कम रन रेट के चलते प्लेऑफ से बाहर निकल गए। कुल चार टीमें ऐसी रही जो अंत तक प्लेऑफ की लड़ाई लड़ती रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपर जॉइंट्स इन चार टीमों के खाते में 14, 14 अंक रहे मगर बेहतर रन रेट के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 14 अंक के साथ ही चौथा स्थान मिल गया और वह प्लेऑफ में पहुंच गए।

आईपीएल 2024; मैच 71(प्लेऑफ) “KKR Vs SRH” :

आईपीएल 2024 सीज़न सत्रह का 71वा मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 21 मई को आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा। आईपीएल पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 14 मैचों में से 9 जीत के साथ 20 पॉइंट लेकर सबसे ऊपर स्थान पर है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो टीम 14 मुकाबलों में 8 जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिलता है। यहां कि पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं होता है। ऐसे में यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को थोड़ा बाउंस मिलता है, जिससे वह बल्लेबाजों को तकलीफ में डाल सकते हैं। हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज पॉइंट्स टेबल में तीसरे से दूसरे स्थान पर छलांग मारी थी। अब 21 मई को पहला प्लेऑफ देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा। इस मैच से पहले फाइनलिस्ट टीम मिल जाएगी और हारी हुई टीम को एक और मैच खेलना होगा।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी :

कोलकाता नाइट राइडर्सः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XI : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत

आईपीएल 2024; मैच 72(प्लेऑफ) “RR Vs RCB” :

आईपीएल 2024 सीजन 17 का दूसरा प्लेऑफ 22 मई को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 से खेला जाएगा। जहां इस आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत से अभी अच्छा प्रदर्शन या और वह हमेशा टॉप फाइव में बने रहे, तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली की टीम का सफर इस आईपीएल में किसी रोलर कोस्टर ड्राइव की तरह ही रहा है। उन्हें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। विराट की टीम ने शुरुआत में अपने सभी मैच हारे और वह अंक तालिका में निचले पायदान पर मौजूद रहे लेकिन इसके बावजूद भी शानदार कम बैक किया और अब हालात यह है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स को माफ देकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं और 22 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ प्लेऑफ का दूसरा मुकाबला खेलने जा रहे हैं।

दोनों टीमों की सम्भावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी :

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेत्मायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *