सार :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए कलाकार कार्तिक आर्यन अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म चंदूचैंपियन को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। जब से फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है तब से कार्तिक के फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बरकरार है और वह फिल्म के आने का तभी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को अभी तक के सबसे हटकर अवतार में देखा जाएगा। उन्होंने इस फिल्म के लिए बॉडी ट्रांसफॉरमेशन किया है। यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। अब जल्द ही फिल्म रिलीज भी होने वाली है। इसके चलते मेकर्स ने फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया है। तो आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार में।
विस्तार :
बॉलीवुड के शानदार अभिनेता कार्तिक आर्यन चंदू चैंपियन बनकर बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीते दिन उनकी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर का लोगो के बीच इतना ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है कि कुछ ट्रेलर के रिलीज होने के कुछ मिनट में ही इसे मिलियंस में व्यूज भी मिल चुके हैं और लोग इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। जब से फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है तब से कार्तिक के फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बरकरार है और वह फिल्म के आने का तभी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को अभी तक के सबसे हटकर अवतार में देखा जाएगा। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने कड़ी मेहनत की है और उन्होंने अपनी बॉडी ट्रांसफॉरमेशन तक किया है रोल में पूरी तरह घुसने के लिए उनकी मेहनत साफ नजर आ रही है जिस तरह ट्रेलर में उनकी अदाकारी दिखाई गई है उसे साफ जाहिर हो रहा है कि उन्होंने फिल्म के लिए खूब मेहनत की है।
ट्रेलर देखकर एक शानदार कहानी की झलक मिलती है, जिसमें कार्तिक आर्यन का किरदार दमदार है। लोगों को ट्रेलर देखने के बाद लगने लगा है कि यह एक अच्छी फिल्म साबित होगी। ट्रेलर बेहद जबरदस्त है और यह कहना होगा कि यह देशभर के दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है! ट्रेलर देखने के बाद, दर्शकों के लिए इसकी रिलीज का इंतजार करना मुश्किल हो गया है। ट्रेलर इमोशंस, एक्शन और अब तक के सबसे बड़े वॉर सीक्वेंस की झलक दिखाती है। ट्रेलर की शुरुआत में बताया जाता है कि जंग में नौ गोली लगने की वजह से वे दो साल से कोमा में हैं। इसके बाद चंदू के जीवन के पिछले घटनाक्रमों को दिखाया जाता है। ट्रेलर साल 1965 की जंग की झलक भी नजर आई है। सेना के जवान मुरली पेटकर के किरदार में कार्तिक पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं।
कार्तिक की “चंदू चैंपियन” के ट्रेलर ने मचाई धूम :
ट्रेलर में फिल्म का छायांकन काफी शानदार लग रहा है। इसे देखने के बाद उम्मीद जताई जा सकती है कि फिल्म में अच्छे दृश्य लोगों को देखने को मिलेंगे। तीन मिनट 15 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में कार्तिक की मेहनत साफ झलक नजर आ रही है। इस फिल्म के लिए उन्होंने गजब का बॉडी ट्रासफॉर्मेंशन किया है। ट्रेलर साल 1965 की जंग की झलक भी नजर आई है। सेना के जवान मुरली पेटकर के किरदार में कार्तिक पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ में प्रोड्यूस की गई ।फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं। यह फिल्म की कहानी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उनके जीवन के सभी पहलुओं को दर्शाती है। फिल्म का ट्रेलर इतना पावरफुल नजर आ रहा है कि फिल्म के भविष्य की अच्छे भविष्य की कल्पना भी की जा सकती है फिल्म की कहानी बहुत ही इंस्पायरिंग है जो लोगों को काफी पसंद आने वाली है। जैसा कि हम ट्रेलर में देख चुके हैं ट्रेलर को काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। साथ ही फिल्म में कार्तिक आर्यन ने अपने रोल के साथ जस्टिस किया है और उनकी मेहनत साफ नजर आ रही है।
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अभी इंस्पायरिंग स्टोरी और सच्ची घटना पर आधारित फिल्मों का ट्रेंड चल रहा है जैसा की हालही में राजकुमार राव की रिलीज हुई फिल्म श्रीकांत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और लोगों को यह काफी पसंद भी आ रही है यह फिल्म भी एक सच्ची घटना पर आधारित है इस तरह इस तरह चंदू चैंपियन की कहानी भी लोगों के दिलों पर राज करने वाली है क्योंकि इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिल चुका है और यह एक इंस्पायरिंग कहानी है जो लोगों के दिलों को छूने में सफल हो सकती है।
क्या है फिल्म की कहानी :
कार्तिक आर्यन की फिल्म “चंदू चैंपियन” सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है और यह एक इंस्पायरिंग स्टोरी है जो की मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं, उनके जीवन पर आधारित है और उनके जीवन के सभी पहलुओं को उजागर करती है। उन्होंने 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग कॉम्पटीशन में 37.33 सेकंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। वह पद्म श्री से भी नवाजे जा चुके हैं। वह ना सिर्फ बॉक्सिंग बल्कि स्विमिंग, टेबल टेनिस जैसे स्पोर्ट्स में भी काफी दिलचस्पी रखते थे। इस ट्रेलर में इमोशंस, एक्शन, इमोशनल और प्रेरणादायक कहानी तो देखने को मिल ही रही है, लेकिन इसकी जो सबसे खास बात है वो है कार्तिक का ट्रांसफॉर्मेशन। मुरलीकांत पेटकर के रोल के लिए कार्तिक ने खुद को जबरदस्त तरीके से तैयार किया है।
कार्तिक आर्यन स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर लांच हो गया है। ग्वालियर के रूप सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के जरिये ट्रेलर लॉन्च किया गया। ट्रेलर लॉन्च होने के बाद कार्तिक आर्यन ने कहा कि ‘मेरे अपने शहर ग्वालियर के लिए थैंक यू सो मच, इतना प्यार देने के लिए, मुझे ग्वालियर से हमेशा बहुत प्यार मिलता है। ट्रेलर लॉन्च के बाद कार्तिक आर्यन का अनोखा अंदाज भी देखने मिला। अपने होम टाउन में लोगो के अभिवादन को देख कार्तिक अपनी गाड़ी पर खड़े दिखाई दिए और सभी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद कहते नजर आए।
फिल्म की स्टार कास्ट और कब होगी रिलीज ?
कार्तिक के फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बरकरार है और वह फिल्म के आने का तभी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को अभी तक के सबसे हटकर अवतार में देखा जाएगा। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने कड़ी मेहनत की है। अगर हम फिल्म में कार्तिक के अलावा दूसरे कलाकारों और स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में कार्तिक आर्यन ने लीड रोल निभाया है जिसमें वह मुरलीकांत पेटकर बने हैं। उनके साथ विजय राज, राजपाल यादव और भुवन अरोड़ा जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। कार्तिक के साथ फिल्म में श्रद्धा कपूर को मुख्य भूमिका निभाते देखा जा सकता है। कबीर खान निर्देशित फिल्म में मुरलीकांत पेटकर यानी ‘चंदू चैम्पियन’ का किरदार कार्तिक आर्यन निभा रहे हैं। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियावाला ने किया है। फिल्म अगले महीने 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।