सार :

आईपीएल 2024 सीजन 17 का अंत कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के साथ हुआ इस बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स रही। जिसने सनराइजर्स हैदराबाद को जोरदार मात दे कर आईपीएल इतिहास में तीसरी बार आईपीएल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद में इतना छोटा स्कोर बनाया के छोटे स्कोर को कोलकाता ने मात्र 10 ओवर में ही हासिल कर लिया। तो आईए जानते हैं पूरी ख़बर विस्तार में।

विस्तार :

आईपीएल 2024 सीजन 17 अपने मुकाम पर पहुंच चुका है। इस सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स रही। अपने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को जोरदार तरीके से मात देने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल चैंपियनशिप की ट्रॉफी तीसरी बार जीती है। बता दे की कोलकाता नाइट राइडर्स ने पूरे 10 साल बाद यह चैंपियनशिप जीती है। शाहरुख खान और जूही चावला की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल के इस सीजन की विजेता रही है। रविवार को चेपक के स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पूरे आठ विकेट से हरा दिया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने इतना छोटा स्कोर बनाया कि इस स्कोर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने केवल 10.3 ओवर में ही पा लिया। हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 113 रन बनाए थे सबसे ज्यादा 24 रन कप्तान पेट कमिंग्स ने 19 गेंद में बनाय। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने तीन विकेट लिए जबकि मिशेल स्टार्क और हर्षित राणा ने दो दो विकेट लिए यह कहना गलत नहीं होगा कि फाइनल मैच में कोलकाता के गेंदबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को जीत की कगार पर पहुंचा दिया और जिता भी दिया।

आईपीएल सीज़न 17 फाइनल मुकाबला “SRH Vs KKR” :

कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के साथ आईपीएल 2024 सीजन 17 की समाप्ति हई। आईपीएल सीजन 17 में 287 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली हैदराबाद फाइनल मैच में सबसे छोटा स्कोर बनाने वाली टीम भी बन गई है हैदराबाद में आईपीएल 2024 सीजन 17 में फाइनल में पहुंचकर सबसे छोटा स्कोर 113 रनों का बनाकर यह रिकॉर्ड भी अपने नाम ही कर लिया है फाइनल में हैदराबाद 26 मई को अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाए और केवल 18.3 ओवर में ही आल आउट हो गए। इससे पहले सबसे छोटे स्कोर बनाने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के पास था। मुंबई इंडियंस में साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट के खिलाफ 129 रन बनाए थे लेकिन अब साल 2024 फाइनल में हैदराबाद ने 113 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।चेपक पर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम पावरप्ले में केवल 40 रन ही बना सके और तीन रन विकेट गवा बैठे थे। इस खराब शुरुआत का टीम को खामियाजा उठाना पड़ा और वह कोलकाता को बड़ा स्कोर नहीं दे सके। आंद्रे रसेल ने तीन विकेट लिए और स्टार्क और हर्षित ने दो-दो विकेट लिए।

अगर हम कल के मैच में हैदराबाद के बाद कर के प्रदर्शन की बात करें तो उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा। हैदराबाद ने केकेआर को जीतने के लिए 114 रनों का टारगेट दिया था। जिसे केकेआर की टीम ने बहुत ही आसानी से चेज कर लिया। कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने 52 रन बनाए हैं। और इसके आलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने 39 रन बनाए। बता दें कि केकेआर ने आईपीएल की कुल तीसरी बार ट्रॉफी जीती है। इससे पहले केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। इस बार भी कर को गौतम गंभीर ही मेंटर कर रहे थे। अगर हम सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आईपीएल 2016 का खिताब जीता था।

दस साल बाद कोलकाता फिर बनी चैंपियन :

शाहरुख खान और जूही चावला की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने पूरे 10 साल बाद यह आईपीएल का खिताबी मुकाबला जीता है। इससे पहले केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। इस बार भी कर को गौतम गंभीर ही मेंटर कर रहे थे। गौतम गंभीर के मार्गदर्शन मैं और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने साल 2024 का खिताब जीता और चैंपियन बन गए। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर दो अलग-अलग टीमों को फाइनल तक पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। श्रेयस अय्यर इससे पहले साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुंच चुके हैं हालांकि तब उनकी टीम को मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था। अब 2024 में श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल तक ले कर गए और जीत भी हासिल करवाई।

दूसरी बार फाइनल में हारी हैदराबाद :

सनराइजर्स हैदराबाद में आईपीएल 2024 सीजन 17 में शानदार प्रदर्शन किया बेशक ही वह अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद ही फाइनल में पहुंच पाए लेकिन फाइनल मैच में वह जीत नहीं सके। दरअसल हैदराबाद की शुरुआत ही निराशाजनक रही। ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा केवल दो रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। अभिषेक शर्मा का विकेट स्टार्क ने पहले ही ओवर में ले लिया था। वही ट्रेविस हेड खाता भी नहीं खोल पाए और जीरो रन पर ही आउट हो गए और पवेलियन वापस लौट गए। इस तरह टीम का मनोबल गिरता रहा। राहुल त्रिपाठी 9 रन बनाकर आउट हो गए हैदराबाद की आधी टीम 62 रनों पर ही पवेलियन वापस लौट गई थी। इस तरह सबसे छोटे स्कोर को बनाने वाली हैदराबाद ने अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाए वह केवल 18.3 ओवर ही खेल सके और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। हैदराबाद के लिए यह प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा जिससे हैदराबाद के फैंस का दिल टूट गया। फाइनल में इस तरह की उम्मीद उनसे नहीं की गई थी बता दें कि आईपीएल इतिहास में फाइनल में इतना छोटा स्कोर हैदराबाद ने ही बनाया है। इस तरह सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम रहा लीग इतिहास का सबसे बड़ा इसको 287 रनों का भी हैदराबाद के नाम ही है। हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में दूसरी बार फाइनल मुकाबला गबाया है। इससे पहले साल 2018 में हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स से फाइनल हारा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *